---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Guru Randhawa के Azul गाने पर क्यों मचा बवाल? नेटिजेंस ने सिंगर को जमकर किया ट्रोल

टॉप पंजाबी गानों के सिंगर और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार गुरु रंधावा एक बार फिर अपने नए गाने अजुल के लिए सुर्खियां बटोर रहें हैं। उनके इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है। आपको बताते हैं कि ऐसा क्या है उनके इस नए गाने में जिस पर नेटिजेंस भड़के हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 30, 2025 09:03

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। उनका नया गाना ‘अजुल’ जिसने रिलीज के 21 दिन में ही 44 मिलियन व्यूज से यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है अब उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर चुका है। आपको बताते हैं इस गाने में ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग उनपर इतना बौखलाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Guru Randhawa का कौन-सा गाना सबसे महंगा? जिस पर एक दिन में खर्च हुए थे 115 करोड़

---विज्ञापन---

आपत्तिजनक ड्रेसिंग और रोल प्ले 

इस 2 मिनट 31 सेकंड के म्यूजिक वीडियो में गुरु रंधावा स्कूल की लड़कियों कि तसवीरें खींचने वाले फोटोग्राफर के रोल में दिख रहे हैं। और उनकी वीडियो की लीड फीमेल किरदार निभाने वाली अंशिका पांडेय भी वहां स्कूल कि लड़की के गेट अप में है। वो इस गेट अप में ही गुरु को रोमांटिक लुक देतीं हैं और दोनों का रोमांटिक एंगल शुरू हो जाता है। वीडियो के आखिर में वो उन्हीं बच्चियों के बीच जाके तस्वीर खिंचवाने के लिए बैठ जाती हैं जिससे ये साफ नहीं हो पा रहा की वो छात्रा का किरदार निभा रहीं थी या वो गेट अप केवल रोल प्ले के लिए था।

नेटिजेंस का रिएक्शन 

दरअसल नेटिजेंस इस बात पर गुरु से बहुत नाराज हैं कि उन्होंने एक स्कूल की बच्ची के किरदार को एक आदमी से रोमांस करते हुए दिखाया है। गुरु के इस गाने में शराब का भी जिक्र है और साथ ही स्कूल गर्ल्स का भी जो की नेटिजेंस को जरा भी रास नहीं आया और इसी बात पर उन्होंने गुरु को जमकर ट्रोल कर दिया है।

सोनम कपूर और वरुण धवन भी खिलाफ हैं? 

आपको बता दें कि गुरु के इस गाने पर आपत्ति जताते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो बनाया और उसमे उन्हें क्रिटिसाइज किया जिस पर सोनम कपूर का भी लाइक देखा जा सकता है। ये इस बात का इंडिकेशन है कि कहीं न कहीं एक्ट्रेस गुरु के इस गाने से असंतुष्ट हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘पाप धोने गए हैं क्या..?’ Udit Narayan पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ तो नेटिजन्स ने किया ट्रोल

First published on: Aug 30, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.