हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Guru Randhawa के Azul गाने पर क्यों मचा बवाल? नेटिजेंस ने सिंगर को जमकर किया ट्रोल
एंटरटेनमेंट
Guru Randhawa के Azul गाने पर क्यों मचा बवाल? नेटिजेंस ने सिंगर को जमकर किया ट्रोल
टॉप पंजाबी गानों के सिंगर और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार गुरु रंधावा एक बार फिर अपने नए गाने अजुल के लिए सुर्खियां बटोर रहें हैं। उनके इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है। आपको बताते हैं कि ऐसा क्या है उनके इस नए गाने में जिस पर नेटिजेंस भड़के हुए हैं।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। उनका नया गाना ‘अजुल’ जिसने रिलीज के 21 दिन में ही 44 मिलियन व्यूज से यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है अब उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर चुका है। आपको बताते हैं इस गाने में ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग उनपर इतना बौखलाए हुए हैं।
इस 2 मिनट 31 सेकंड के म्यूजिक वीडियो में गुरु रंधावा स्कूल की लड़कियों कि तसवीरें खींचने वाले फोटोग्राफर के रोल में दिख रहे हैं। और उनकी वीडियो की लीड फीमेल किरदार निभाने वाली अंशिका पांडेय भी वहां स्कूल कि लड़की के गेट अप में है। वो इस गेट अप में ही गुरु को रोमांटिक लुक देतीं हैं और दोनों का रोमांटिक एंगल शुरू हो जाता है। वीडियो के आखिर में वो उन्हीं बच्चियों के बीच जाके तस्वीर खिंचवाने के लिए बैठ जाती हैं जिससे ये साफ नहीं हो पा रहा की वो छात्रा का किरदार निभा रहीं थी या वो गेट अप केवल रोल प्ले के लिए था।
दरअसल नेटिजेंस इस बात पर गुरु से बहुत नाराज हैं कि उन्होंने एक स्कूल की बच्ची के किरदार को एक आदमी से रोमांस करते हुए दिखाया है। गुरु के इस गाने में शराब का भी जिक्र है और साथ ही स्कूल गर्ल्स का भी जो की नेटिजेंस को जरा भी रास नहीं आया और इसी बात पर उन्होंने गुरु को जमकर ट्रोल कर दिया है।
आपको बता दें कि गुरु के इस गाने पर आपत्ति जताते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो बनाया और उसमे उन्हें क्रिटिसाइज किया जिस पर सोनम कपूर का भी लाइक देखा जा सकता है। ये इस बात का इंडिकेशन है कि कहीं न कहीं एक्ट्रेस गुरु के इस गाने से असंतुष्ट हैं।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। उनका नया गाना ‘अजुल’ जिसने रिलीज के 21 दिन में ही 44 मिलियन व्यूज से यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है अब उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर चुका है। आपको बताते हैं इस गाने में ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग उनपर इतना बौखलाए हुए हैं।
इस 2 मिनट 31 सेकंड के म्यूजिक वीडियो में गुरु रंधावा स्कूल की लड़कियों कि तसवीरें खींचने वाले फोटोग्राफर के रोल में दिख रहे हैं। और उनकी वीडियो की लीड फीमेल किरदार निभाने वाली अंशिका पांडेय भी वहां स्कूल कि लड़की के गेट अप में है। वो इस गेट अप में ही गुरु को रोमांटिक लुक देतीं हैं और दोनों का रोमांटिक एंगल शुरू हो जाता है। वीडियो के आखिर में वो उन्हीं बच्चियों के बीच जाके तस्वीर खिंचवाने के लिए बैठ जाती हैं जिससे ये साफ नहीं हो पा रहा की वो छात्रा का किरदार निभा रहीं थी या वो गेट अप केवल रोल प्ले के लिए था।
दरअसल नेटिजेंस इस बात पर गुरु से बहुत नाराज हैं कि उन्होंने एक स्कूल की बच्ची के किरदार को एक आदमी से रोमांस करते हुए दिखाया है। गुरु के इस गाने में शराब का भी जिक्र है और साथ ही स्कूल गर्ल्स का भी जो की नेटिजेंस को जरा भी रास नहीं आया और इसी बात पर उन्होंने गुरु को जमकर ट्रोल कर दिया है।
Guru Randhawa’s new music video is disgusting. a grown ass man is instantly attracted to a school girl and this is romanticised??? Since when did we normalise pedo behaviour
आपको बता दें कि गुरु के इस गाने पर आपत्ति जताते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो बनाया और उसमे उन्हें क्रिटिसाइज किया जिस पर सोनम कपूर का भी लाइक देखा जा सकता है। ये इस बात का इंडिकेशन है कि कहीं न कहीं एक्ट्रेस गुरु के इस गाने से असंतुष्ट हैं।