---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kesari 2 के सामने बॉक्स आफिस पर Ground Zero? जानें तीसरे दिन कितना कलेक्शन

इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो गए हैं और इसी के साथ फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन की कितनी कमाई की है?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 28, 2025 06:56
Ground Zero, Kesari 2
Ground Zero, Kesari 2

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज चौथा दिन है। इसी के साथ फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई बेहद कम है। इसी के साथ अगर इस फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के मुकाबले देखें, तो तीसरे दिन की कमाई के मुकाबले में ‘ग्राउंड जीरो’ अक्षय की ‘केसरी 2’ के आस-पास भी नहीं है। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों की तीसरे दिन की कमाई…

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’

सबसे पहले बात इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की करें तो Sacnilk.com के अनुसार इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अगर ‘केसरी 2’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये की ठीक-ठाक कमाई की थी। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ अपनी रिलीज के तीसरे दिन ‘केसरी 2’ से बेहद पीछे रही।

---विज्ञापन---

10 करोड़ भी नहीं हुआ कलेक्शन

हालांकि, अभी ‘ग्राउंड जीरो’ की तीसरे दिन की कमाई के इन आंकड़ो की बात करें तो अभी ये शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें फेरबदल हो सकता है, लेकिन इन आंकड़ो में ज्यादा उछाल नहीं आएगा। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 5.15 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की कम कमाई को देखकर लग रहा है कि ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।

---विज्ञापन---

‘केसरी 2’ ने कर लिया 50 करोड़ का कलेक्शन

अब फिल्म की टोटल कमाई से ही पता लगेगा कि ये कितना कलेक्शन कर पाई है। वहीं, अगर ‘केसरी 2’ की बात करें तो ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। देखने वाली बात होगी कि ‘केसरी 2’ की कमाई कहां जाकर रुकती है। बता दें इन दोनों फिल्मों के अलावा अभी टिकट खिड़की पर सनी देओल की ‘जाट’ भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- ‘कश्मीर हमारा है…’, Suniel Shetty के बाद किसने कही ये बात? Pahalgam Attack पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 28, 2025 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें