Grammy Awards 2024: म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल 66वें ‘ग्रैमी अवॉर्ड्स‘ 2024 (66th Grammy Awards 2024) का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया गया। गर्व की बात ये है कि इस साल अवॉर्ड शो में भारत ने बड़ी जीत हासिल की। सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain), सेल्वगणेश विनायकराम (Selvaganesh Vinayakram) और गणेश राजगोपालन (Ganesh Rajagopalan) को ग्रैमी अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या होता है ग्रैमी अवॉर्ड और इसे जीतने वाले को कितनी धन राशि दी जाती है। साथ ही जानते हैं कि अवॉर्ड देने के लिए कैसे बेस्ट को चुना जाता है।
SHAKTI wins a #GRAMMYs #GRAMMYs2024 !!! Through this album 4 brilliant Indian musicians win Grammys!! Just amazing. India is shining in every direction. Shankar Mahadevan, Selvaganesh Vinayakram, Ganesh Rajagopalan, Ustad Zakhir Hussain. Ustad Zakhir Hussain won a second Grammy… pic.twitter.com/dJDUT6vRso
---विज्ञापन---— Ricky Kej (@rickykej) February 4, 2024
दुनिया भर के म्यूजिशियन्स लेते हैं हिस्सा
आपको बता दें कि हर साल आयोजित होने वाले ‘ग्रैमी अवॉर्ड्स’ को म्यूजिक इंडस्ट्री में एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवॉर्ड शो में दुनियाभर के म्यूजिशियन्स हिस्सा लेते हैं। ग्रैमी अवॉर्ड में हर तरह के म्यूजिशियन्स को शामिल किया जाता है। साथ ही उनके काम को सम्मानित किया जाता है।
Congratulations to Ustad Zakir Hussain Ji, Shankar Mahadevan Ji, V Selvaganesh Ji, Ganesh Rajagopalan Ji, and flutist Rakesh Chaurasia Ji for their triumphant victory at the 66th Grammy Awards in the US. Your outstanding achievements have filled every Indian heart with immense… pic.twitter.com/JlXYFNuHLD
— Kartik Sharma (Modi Ka Parivar) (@Kartiksharmamp) February 5, 2024
बात करें भारत की तो यहां कई तरह के आर्ट फॉर्म्स हैं, लेकिन इनमें से क्या बेस्ट है उसे इन अवॉर्ड के जरिए ही बताया जाता है। ये ठीक उसी तरह से है कि जैसे फिल्मों के लिए ऑस्कर सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है, वैसे ही म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवॉर्ड को सबसे बड़ा अवॉर्ड शो माना जाता है।
यह भी पढ़ें : Murder Mubarak की रिलीज डेट अनाउंस, प्रभास की ‘कल्कि’ में दो स्टार्स की एंट्री
अवॉर्ड जीतने पर मिलती है इतनी राशि
ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले को अवॉर्ड के साथ ही धनराशि (Grammy Award Prize Money) भी दी जाती है। दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड को अपने नाम करने वाले के लिए ये अवॉर्ड ही उनकी धनराशि होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस म्यूजिशियन को ग्रैमी अवॉर्ड दिया जाता है, उसके खुद हर शो, इवेंट और प्रोग्राम में मिलने वाले टिकट और फीस अपने आप बढ़ जाती है।
https://twitter.com/amitpawar7372/status/1754449733362585879
इसे आप ऐसे समझें कि जो कंपनी सिंगर्स के शो या इवेंट को ऑर्गेनाइज कराता है उसे पता होता है कि ये ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित है, ऐसे में वह कंपनी खुद ही उनकी फीस को ज्यादा कर देती है। इसके अलावा इवेंट और प्रोग्राम में मिलने वाले टिकट और फीस अपने आप बढ़ जाती है, जो हर एक धनराशि से काफी ज्यादा मूल्यवान है।
https://twitter.com/LokendraKewat2/status/1754450286654128292
https://twitter.com/AmitPipraiya/status/1754449850937344453
शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन को मिला अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में इस बार भारत का जलवा कायम रहा। भारतीय गायक शंकर महादेवन और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘धिस मॉमेंट’ को दिया गया है। बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के खिताब से सम्मानित इसमें कुल 8 गाने शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन को भी ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
So happy that it’s ‘Grammy glory’ again for India 🇮🇳 as Ustad Zakir Hussain scores hat-trick at the 66th Grammy Awards. Indian musicians Shankar Mahadevan and Zakir Hussain's fusion band ‘Shakti’ bagged the Grammy's award for ‘Best Global Music Album’ for their latest album ‘This… pic.twitter.com/OSMt8IIfkb
— Sarika Baheti (@sarikabaheti) February 5, 2024
जाकिर हुसैन का ये दूसरा अवॉर्ड
आपको बता दें कि तबला वादक जाकिर हुसैन ने शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अपना दूसरा अवॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, यह उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे। वहीं दूसरी ओर सिंगर शंकर महादेवन ने अवॉर्ड को अपनी पत्नी को डेडिकेट किया। ग्रैमी अवॉर्ड लेते समय सिंगर ने कहा, ‘थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत… हमें देश पर गर्व है। मैं अपने इस अवॉर्ड को अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने का हर स्वर डेडिकेट है।’