---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda को हॉस्पिटल से मिला डिस्चार्ज, सामने आया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Govinda Latest Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. अभिनेता ने बाहर आते ही लोगों को सलाह भी दी है. साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र के घर जाने पर भी खुशी जताई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 12, 2025 16:12
Govinda
Govinda. image credit- instagram

Govinda Latest Health Update: हिंदी सिनेमा के कई सितारों के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें हैं. एक तरफ हर कोई धर्मेंद्र के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रेम चोपड़ा भी रेगूलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में एटमिट हुए थे. इस बीच खबर आई कि गोविंदा को भी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हालांकि, एक्टर गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

थकान की वजह से हुए थे बेहोश

सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा को ज्यादा थकान हो गई थी और इसकी वजह से वो बेहोश हो गए थे, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हॉस्पिटल से बाहर आते ही उन्होंने बताया कि जिम की वजह से उन्हें ज्यादा थकान हो गई थी और वो बेहोश हो गए थे, लेकिन अब वो ठीक हैं और उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है.

---विज्ञापन---

लोगों को दी ये सलाह

इतना ही नहीं बल्कि अस्पताल से बाहर आते ही गोविंदा ने लोगों को सलाह भी दे दी. गोविंदा ने लोगों को हेल्थ के बारे में सलाह देते हुए योग और प्राणायाम करने की सलाह दी है. एक्टर ने कहा कि लोगों को इसे अपने लाइफस्टाइल में शामिल करना चाहिए. बता दें कि अभिनेता को बीती रीत आनन-फानन में भर्ती कराया गया था और अब नॉर्मल होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है.

धर्मेंद्र के घर जाने पर जाहिर की खुशी

इसके अलावा एक्टर ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के भी हॉस्पिटल से घर जाने पर खुशी जाहिर की है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए गोविंदा ने कहा कि मैं उन्हेंं प्रणाम करता हूं. भगवान ने हमें एक ऐसा इंसान दिया है. हम सब पंजाबी हैं और वो ठीक होते हैं, तो हम खुश हैं. गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फैंस बेहद खुशी जाहिर कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

फैंस कर रहे दुआ

सोशल मीडिया पर लोग गोविंदा और धर्मेंद्र दोनों ही सितारों के घर जाने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. हर कोई दोनों के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. बता दें कि अब धर्मेंद्र का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा क्योंकि एक्टर अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘धरम जी की कोई टीम नहीं, फिर कहां से…’, Dharmendra की झूठी मौत की रूमर्स पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, कही ये बात

First published on: Nov 12, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.