---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट Awez Darbar बने चाचा

Gauahar Khan Zaid Darbar Blessed With Second Baby: एक्ट्रेस गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बच्चे के जन्म का ऐलान किया है। एक्ट्रेस के घर में एक बार फिर खुशियां आ गई हैं और जश्न का माहौल है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 3, 2025 15:32
Gauahar Khan Zaid Darbar
गौहर खान ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म। (Photo Credit- Instagram)

Gauahar Khan Zaid Darbar Blessed With Second Baby: ‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद से फैंस उनके बेबी के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रहे थे। अब गौहर खान ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बच्चे के इस दुनिया में आने की अनाउंसमेंट की है। जैद दरबार और गौहर खान दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। कपल का दूसरा बच्चा 1 सितंबर को इस दुनिया में आया है।

गौहर और जैद बने दूसरे बेटे के पेरेंट्स

अब गौहर खान और जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशियां बांटी हैं। कपल ने रिवील किया है कि उन्हें एक बार फिर बेटा हुआ है। यानी गौहर अब 2 बेटों की मां बन गई हैं। इस खुशखबरी को देते हुए कपल ने लायन फैमिली का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘जेहान अपने किंगडम को नए बेबी ब्रदर के साथ शेयर करके खुश है। हमारे बढ़े हुए परिवार के लिए सभी का प्यार और दुआएं मांग रहे हैं। आभारी और खुश पेरेंट्स जैद और गौहर।’

---विज्ञापन---

अवेज दरबार फिर बने चाचा

आपको बता दें, गौहर खान के गुड न्यूज देने के बाद ‘बिग बॉस 19’ फेम कंटेस्टेंट अवेज दरबार फिर से चाचा बन गए हैं। अवेज गौहर खान के देवर और जैद दरबार के छोटे भाई हैं। हालांकि, ‘बिग बॉस’ के घर में कैद होने के कारण अभी तक अवेज दरबार को ये खुशखबरी नहीं मिली है। जब वो शो से बाहर निकलेंगे, तब उन्हें चाचा बनने की जानकारी मिलेगी। अभी फिलहाल वो गेम खेल रहे हैं और इस हफ्ते नॉमिनेट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Amaal Mallik का ‘दोगला चेहरा’ आया सामने, सिंगर ने नॉमिनेट होते ही मारी पलटी?

सेलेब्स ने न्यू पेरेंट्स को दी बधाई

दूसरी तरफ अब सेलेब्स और फैंस ने इस पोस्ट को देख न्यू पेरेंट्स को बधाई देना शुरू कर दिया है। सिंगर नीति मोहन, आयशा खान, कृति खरबंदा, दिया मिर्जा, करणवीर ग्रोवर, अमायरा दस्तूर, सोफी चौधरी, ऋचा चड्ढा और संभावना सेठ जैसे तमाम सेलेब्स ने कपल के पोस्ट पर कमेंट कर, उन्हें दोबारा पेरेंट्स बनने की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है।

First published on: Sep 03, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.