A Rated Movies On OTT: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) छाई हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ कई बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए थे। वहीं, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से ‘ए सर्टिफिकेट’ (A Certificate) मिला था। फिल्म में बोल्ड और इंटिमेट सीन्स के साथ-साथ वायलेंस भी देखने को मिल रहा है, लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से A रेट दिया गया हो।
इससे पहले भी कई फिल्मों को सेंसर बोर्ड की ओर से A Certificate मिल चुका है। इन फिल्मों में भर-भर कर बोल्ड सीन्स के साथ-साथ खून खराबा और वायलेंस देखने को मिलता है। अगर आप इस तरह की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं और मजा ले सकते हैं।
‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming)
सबसे पहले बात ‘दम लगाके हईशा’ से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की इसी साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) के बारे में बात करते हुए। इस फिल्म में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसने कभी ऑर्गेज्म महसूस नहीं किया। यह फिल्म कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। जहां आप इसको देख सकते हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files)
पिछले साल 2022 में रिलीज हुई निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। फिल्म में जमकर वायलेंस और खून खराबा दिखाया गया है, जिसको देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं।
‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक गुस्सैल सर्जन की लव स्टोरी पर आधारित है, जो अपनी उटपटांग हरकतों को लेकर विवादों में रहता है, जिसको एक लड़की से प्यार हो जाता है और शराब-ड्रग्स में डूबा रहता है। फिल्म में काफी वायलेंस और बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आप किसी पर जिम्मेदारी नहीं…’, Animal को महिला विरोधी बताने पर Anurag Kashyap ने कह दी ऐसी बात
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur)
फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) को दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म के दो पार्ट आए थे। फिल्म खून खराबे, गोलीबारी और हिंसा के साथ-साथ गालियों का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, बावजूद इसके फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture)
एक दौर में साउथ सिनेमा पर अपनी बोल्डनेस की वजह से राज करने वाली एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (Silk Smitha) की असली जिंदगी पर आधारित विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में विद्या ने कई बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।