Gadar 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी 22 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में नजर आ रही है, जो ‘गदर’ मचा रही है। फिल्म की कहानी 22 साल पहले रिलीज हुई Gadar में दिखाई गई कहानी को आगे ले जाती है। उस कहानी में ‘तारा सिंह’ अपनी पत्नी ‘सकीना’ को लेने के लिए पाकिस्तान जाता है, लेकिन इस बार वो अपने बेटे ‘जीते’ को लेने के लिए पाकिस्तान जाता है और वहां हाहाकार मचा देता है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का एक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे (Gadar 2 Opening Day) पर 40 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया है, जो वाकई हैरान करने वाली बात है। हालांकि, अभी सही आकेंडों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। अगर वीकेंड की बात करें तो ये आकेंडे और ज्यादा बढ़ सकते हैं। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वीकेंड पर फिल्म और अच्छी कमाई की उम्मीद रखती है।
#SunnyDeol unleashes his power… All pre-release calculations / estimations go for a toss… #Gadar2 RUNS RIOT at the #BO, is SENSATIONAL on Day 1… FLYING START all over… SECOND HIGHEST OPENER OF 2023… Fri ₹ 40.10 cr. #India biz.
Mass sectors and single screens are on a… pic.twitter.com/XGYWlDk0T9
---विज्ञापन---— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2023
यह भी पढ़ें: Gadar 2 के बाद अब हो रही ‘Gadar 3’ की तैयारी? फिल्म के इस कलाकार ने दिया बड़ा अपेडट
Gadar 2 के एक्शन ने मचा रखा है कोहराम
फिल्म में किरदारों के लुक्स पर खास ध्यान दिया गया है, जो आज भी 22 साल पहले वाले लुक से मिलते-जुलते हैं। साथ ही फिल्म का एक्शन लोगों का खास ध्यान खींच रहा है। फिल्म में आज भी तारा सिंह उसी जोश के साथ नजर आ रहा है, जिसके जोश के साथ वो ‘गदर’ (Gadar) में नजर आया था। हालांकि, इसकी फिल्म की रिलीज से पहले इसके पहले सीक्वल को भी रिलीज किया गया था, जिसके चलते फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड थे।
Akshay Kumar की OMG 2 से टकरा रही है Gadar 2
बता दें कि सनी देओल की ये फिल्म ‘गदर 2’ (Sunny Deol Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘OMG 2’ (OH My God 2) के साथ टकरा रही है। हालांकि, कमाई के मामले में सनी देओल, अक्षय कुमार से आगे चल रहे हैं। ‘गदर 2’ का बजट 75 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।