---विज्ञापन---

अमरोहा हादसे में मरने वाले चारों यूट्यूबर कौन? अब कैसे चलेगा 20 लाख सब्सक्राइबर वाला चैनल

Who Is Four Youtuber Died In Amroha Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चार यूट्यूबर्स की मौत ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि चारो यूट्यूबर कौन थे और उनके यूट्यूबर चैनल का अब क्या होगा?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 12, 2024 13:46
Share :
Four Youtuber Died In Amroha Accident
Four Youtuber Died In Amroha Accident.

Four Youtuber Died In Amroha Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो दिन पहले चार यूट्यूबर्स की मौत की खबर आई थी। चारों यूट्यूबर्स एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। हादसा हसनपुर गजरौला रोड पर हुआ था। बताया जाता है कि हादसे के समय छह लोग साथ थे। इनमें से 4 यूट्यूबर्स की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आपको बता दें कि मरने वाले यूट्यूबर्स के नाम लकी, शाहरुख, सलमान और शाहनवाज था, जो अपने वीडियो को लेकर काफी फेमस थे। उनका एक ‘राउंड टू वर्ल्ड’ नाम का यूट्यूब चैनल था जिस पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

कौन थे मरने वाले यूट्यूबर्स?

अमरोहा हादसे में मरने वाले चार यूट्यूबर्स लकी, शाहरुख, सलमान और शाहनवाज उत्तर प्रदेश के अलीपुर के रहने वाले थे, जो यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी वीडियो को लेकर काफी फेमस थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से लकी चौधरी काफी काफी पॉपुलर कॉमेडियन था, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाता था। हालांकि वीडियो में कई जगह पर अभद्र भाषा का यूज किया जाता था, इसके बावजूद उनके यूट्यूब चैनल ‘राउंड टू वर्ल्ड’ पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

---विज्ञापन---

इस तरह से शुरू किया था करियर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लकी चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल ‘राउंड टू वर्ल्ड’ की शुरुआत साल 2017 में की थी। उनका पहला वीडियो ‘अमीर गरीब की सेल्फी’ था। हालांकि शुरुआत के वीडियो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन धीरे-धीरे लोगों को उनके वीडियो पसंद आने लगे। अब तक ‘राउंड टू वर्ल्ड’ चैनल पर 139 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ-कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर साद अहमद कौन? जिसे World Cup मैच की ब्लॉगिंग करते वक्त गोली मारी, मौके पर मौत

अब कैसे चलेगा यूट्यूब चैनल?

आपको बता दें कि यूट्यूबर्स लकी, शाहरुख, सलमान और शाहनवाज की मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। कई लोगों के मन में सवाल है कि उनकी मौत के बाद अब इस चैनल का क्या होगा? नए वीडियो कैसे मिल पाएंगे? वैसे आपको बता दें कि चारों यूट्यूबर्स के दो और साथ भी थे, जिन्हें वीडियो में देखा जाता था। ये दोनों फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उम्मीद की जा रही है कि शायद दोनों मिलकर चैनल को रन करा सकते हैं। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि ‘राउंड टू वर्ल्ड’ चैनल बंद करना पड़े। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Jun 12, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें