साउथ के पॉपुलर एक्टर्स से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज समेत 25 फिल्म स्टार्स और सोशल मीडिया हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये पूरा मामला अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप से जुड़ा हुआ है जिसके चलते उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने ये प्राथमिकी 32 वर्षीय बिजनेसमैन पीएम फणींद्र शर्मा की याचिका पर दर्ज की है। उनकी तरफ से 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में फणींद्र शर्मा की एफआईआर में एक्टर अनन्या नागल्ला, प्रणिता सुभाष, श्रीमुखी, सिरी हनुमंत और वार्शिनी साउंडराजन के नाम भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 16 मार्च को वह अपने समुदाय के लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि कई लोगों को सट्टेबाजी ऐप्स में पैसा निवेश करने के लिए प्रभावित किया गया था। इसके लिए सोशल मीडिया हस्तियों ने बड़े लेवल पर ऐड भी किया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद ईशा देओल को ‘रोमांस’ पर हेमा मालिनी से क्या मिली सलाह? एक्ट्रेस ने बताया
शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि ये फिल्म स्टार्स कथित तौर पर अलग-अलग सट्टेबाजी से जुड़े प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिए मोटी रकम ले रहे हैं, जो यूजर्स को अपनी मेहनत की कमाई से सट्टेबाजी वाले खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि इनमें से किसी भी एक प्लेटफॉर्म में वह भी पहले निवेश करने वाले थे लेकिन बाद में उनके परिवार की तरफ से संभावित वित्तीय जोखिम के बारे में आगाह किया गया। इसके बाद उन्होंने निवेश नहीं किया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
उधर, फणींद्र शर्मा की शिकायत के आधार पर मियापुर पुलिस ने एक्टर्स और सोशल मीडिया हस्तियों के खिलाफ टीएस गेमिंग अधिनियम और आईटी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (डी) को भी शामिल किया गया है। बता दें कि 66 (डी) पहचान की चोरी और धोखाधड़ी से संबंधित है।