---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Filmfare Awards 2025: 34 साल 750 फिल्में, भोजपुरी स्टार को पहला बार मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में पहली बार भोजपुरी स्टार रवि किशन को अवॉर्ड मिला और इसके लिए उन्हें 34 साल के लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा.

Author Written By: Rahul Yadav Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 12, 2025 01:31
Filmfare Awards 2025, Ravi Kishan Won FilmFare Awards 2025, best Supporting Actor Role Ravi Kishan
Ravi Kishan Won FilmFare Awards 2025: रवि किशन को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड (Photo- Filmfare/Insta)

Ravi Kishan Won Filmfare Awards 2025: 11 अक्टूबर की रात बेहद ही खास रही. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का गुजरात के अहमदाबाद में आगाज किया गया था. शो को शाहरुख खान, मनीष पॉल और करण जौहर ने होस्ट किया. अक्षय कुमार, अनन्या पांडेय, करण जौहर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं, एक्ट्रेसेस ने भी रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया. लेकिन, ये शाम भोजपुरी से लेकर साउथ, बॉलीवुड और ओटीटी तक पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रवि किशन के लिए बेहद ही खास रही. उन्हें पहली बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला और उन्होंने इसे जीत भी लिया.

दरअसल, रवि किशन को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए फिल्मफेयर 2025 में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में परेश रावल, पंकज त्रिपाठी, आर माधवन जैसे सितारों को भी नॉमिनेशन मिला था, लेकिन अभिनेता ने बड़े धुरंधरों के जबड़े से इस ट्रॉफी को खींचकर अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उन्होंने पुलिस अफसर मनोहर का रोल प्ले किया था. फिल्मफेयर की ट्रॉफी लेते समय एक्टर भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि कैसे इस मंच तक आने में 34 साल लग गए. इस बीच उन्होंने 750 फिल्मों में काम किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ को 4 तो ‘किल’ को 5, देखिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के टेक्निकल विनर्स की लिस्ट

फिल्मफेयर जीतने पर क्या बोले रवि किशन?

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 जीतने पर रवि किशन भावुक नजर आए. ये उनके लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट रहा. क्योंकि 34 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. एक्टर ने इस जीत और ट्रॉफी के लिए जूरी, फिल्म की टीम और आमिर खान प्रोडक्शन का शुक्रिया अदा किया. रवि किशन ने कहा, ‘किरण मैम ने मुझे देख लिया था मनोहर के किरदार में और मैं पार्लियामेंट में था उस समय सेशन चल रहा था. उनका फोन आया फिर भी मैं नहीं मिला. मैं उस समय जीतकर नया नया गया था तो लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था. ये वहां पर पहुंचीं, बोलीं मैं दिल्ली आ रही हूं. जब उन्होंने मुझे नरेशन दिया तो उस समय मैं तो कुछ और सोच रहा था. आमिर खान साहब ने भी इसका ऑडिशन दिया था. वह ये रोल करना चाहते थे. इस स्टोरी को भी उन्होंने सेलेक्ट की थी. उन्होंने तो उस किरदार के लिए पुलिस वाले की वर्दी भी बनवा ली थी. उनका बड़ा मन था. मैं सभा का धन्यवाद करना चाहता हूं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 4400 करोड़ रुपये में बना 5वां सीजन, वो सीरीज जिसके हर एपिसोड पर खर्च हुए 450-550 करोड़

34 साल में 750 फिल्में करने के बाद मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

इतना ही नहीं, रवि किशन के इस दौरान आंसू भी छलक पड़े. उन्होंने कहा, ‘फिल्मफेयर मैं 34 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हूं. 750 फिल्में कर चुका हूं हर भाषा में. मुझे ये मौतरमा कभी मिली नहीं थीं. ब्लैक लेडी. मैं कभी फिल्मफेयर के मंच पर आया नहीं. मेरे बहुत को-कलाकार कहते थे. प्रतीक बाबू भी कहते थे कि चलो साथ में चलते हैं. मेरा नॉमिनेशन है. मैं कहता था नहीं, जिस दिन मेरा नाम आएगा मैं जाऊंगा. मेरी पत्नी प्रीति, मेरे बच्चे और उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया. मैं 33 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में रहा. यहां से बाहर नहीं गया. इस बीच मैं खुद को तराश रहा था कभी फिल्मफेयर के मंच पर नहीं आया. वक्त का इंतजार कर रहा था. मौके की तलाश थी. मुझे इस महिला ने तराश दिया. एक पुलिस वाले का रोल दिया और उसके मुंह में पान रख दिया, फिर उसे सब लोगों ने बहुत प्यार दिया. इतना प्यार मिला कि फिल्म ऑस्कर तक चली गई. बड़े छोटे बजट की फिल्म है 5 करोड़ की फिल्म है.’

यह भी पढ़ें: 8 करोड़ में बनी 2 घंटे 30 मिनट की वो फिल्म, जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का, आपने देखी क्या?

First published on: Oct 12, 2025 01:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.