---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Filmfare Awards 2025: बेस्ट फिल्म से बेस्ट एक्टर तक, यहां देखें 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट

Filmfare Awards 2025: सिनेप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान हो चुका है. बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नॉमिनेशन के नाम सामने आ गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 28, 2025 16:27
Filmfare Awards 2025
Filmfare Awards 2025 Full Nominations List. image credit- social media

Filmfare Awards 2025: कुछ ही दिनों पहले सिनेमा जगत के सितारों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अब फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 की बारी है. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान हो चुका है. इस इवेंट को कौन होस्ट करेगा और ये कब और कहां आयोजित होगा इसको लेकर भी जानकारी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के नॉमिनेशन में किसे-किसे जगह मिली है? इसके अलावा ये इवेंट कहां और कब होगा?

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के नॉमिनेशन की लिस्ट

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)

अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक)
अजय देवगन (मैदान)
अक्षय कुमार (सरफिरा)
ऋतिक रोशन (फाइटर)
कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
राजकुमार राव (स्त्री 2)

---विज्ञापन---

बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड (फीमेल)

आलिया भट्ट (जिगरा)
करीना कपूर खान (क्रू)
कृति सेनन (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)
श्रद्धा कपूर (स्त्री 2)
तब्बू (क्रू)
यामी गौतम (आर्टिकल 370)

---विज्ञापन---

बेस्ट फिल्म

आर्टिकल 370
भूल भुलैया 3
किल
लापता लेडीज
स्त्री 2

बेस्ट डायरेक्टर

आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)
अमर कौशिक (स्त्री 2)
अनीस बज्मी (भूल भुलैया 3)
किरण राव (लापता लेडीज)
निखिल नागेश भट्ट (किल)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)

पंकज त्रिपाठी (स्त्री 2)
परेश रावल (सरफिरा)
आर माधवन (शैतान)
राघव जुयाल (किल)
रवि किशन (लापता लेडीज)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

अहिल्या बमरू (आई वॉन्ट टू टॉक)
छाया कदम (लापता लेडीज)
जानकी बोदीवाला (शैतान)
माधुरी दीक्षित (भूल भुलैया 3)
प्रियामणि (आर्टिकल 370)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)

अनुमिता नदेसन (तेनु संग रखना- जिगरा)
मधुबंती बागची (आज की रात- स्त्री 2)
रेखा भारद्वाज (निकट- किल)
शिल्पा राव (इश्क जैसा कुछ- फाइटर)
श्रेया घोषाल (धीमे धीमे- लापता लेडीज)

बेस्ट प्ले बैक सिंगर (मेल)

अरिजीत सिंह (सजनी- लापता लेडीज)
जावेद अली (मिर्जा- मैदान)
करण औजला (तौबा तौबा- बैड न्यूज)
पवन सिंह (आई नहीं- स्त्री 2)
सोनू निगम (मेरे ढोलना- भूल भुलैया 3)

बेस्ट म्यूजिक एल्बम

बैड न्यूज (प्रेम और हरदीप, रोचक कोहली, विशाल मिश्रा, लिजो जॉर्ज- डीजे चेतस, करण औजला और अभिजीत श्रीवास्तव)
भूल भुलैया 3 (प्रीतम)
लापता लेडीज (राम संपत)
मैदान (ए आर रहमान)
स्त्री 2 (सचिन – जिगर)
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (तनिष्क बागची, सचिन-जिगर, मित्राज)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)

आई वांट टू टॉक (सुजीत सरकार)
लापता लेडीज (किरण राव)
मैदान (अमित रविंद्रनाथ शर्मा)
मेरी क्रिसमस (श्रीराम राघवन)
द बकिंघम मर्डर्स (हंसल मेहता)

बेस्ट डायलॉग

निरेन भट्ट (स्त्री 2)
रितेश शाह (मैदान)
स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
रितेश शाह (आई वांट टू टॉक)
कुणाल खेमू (माडगांव एक्सप्रेस)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

एआर रहमान (मैदान)
डेनियल बी. जॉर्ज (मेरी क्रिसमस)
केतन सोधा (द बकिंघम मर्डर्स)
केतन सोधा (किल)
राम संपथ (लापता लेडीज)

कब और कहां होगा, कौन करेगा होस्ट?

70वें हुंडई नेशनल अवॉर्ड्स 2025 को इस बार करण जौहर होस्ट करेंगे. इसके अलावा इस इवेंट को 11 अक्टूबर, 2025 को अहमदाबाद के ईकेए एरिना आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Neetu Kapoor ने बेटे के बर्थडे पर लुटाया प्यार, बहन Riddhima Kapoor ने भी शेयर की अनसीन फोटोज

First published on: Sep 28, 2025 04:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.