Feroz Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फिरोज खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीदी’ से की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन के. नारायण काले ने किया था. इस फिल्म में फिरोज खान सेकंड लीड रोल में नजर आए थे और उन्होंने ‘मधु’ का किरदार निभाया था. उनके साथ सुनील दत्त, ललिता पवार और शोभा खोटे जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. फिरोज ने आगे और भी बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. चलिए बताते हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों के यादगार रोल्स के बारे में.
Tarzan Goes To India
साल 1962 में फिरोज खान ने इंटरनेशनल सिनेमा में भी कदम रखा था. वह इंग्लिश फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने प्रिंस रघु कुमार का किरदार निभाया था. उनके साथ एक्ट्रेस सिमी गरेवाल भी दिखाई दी थीं, जिन्होंने राजकुमारी कामरा का रोल निभाया था. इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर जॉन गुइलेरमिन ने किया था.
Oonche Log

साल 1965 में फिरोज को उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म मिली. इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘ऊंचे लोग’ उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में फिरोज खान ने रजनीकांत का किरदार निभाया था. फिल्म का डायरेक्शन फणी मजूमदार ने किया था. इसकी कहानी के. बालचंद्र के नाटक ‘मेजर चंद्रकांत’ पर बेस्ड है.
Aadmi Aur Insaan

फिरोज खान के करियर का सबसे अहम मोड़ साल 1969 में आया, जब उन्हें फिल्म ‘आदमी और इंसान’ के लिए उनका पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड उन्हें ‘बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल’ कैटेगरी में दिया गया था. फिल्म में उन्होंने जय किशन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, सायरा बानो और मुमताज जैसे सितारे भी नजर आए थे. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
Mela

साल 1971 में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म ‘मेला’ भी फिरोज खान के करियर की यादगार फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म में वह पहली बार अपने असली भाई संजय खान के साथ पर्दे पर दिखाई दिए. फिल्म में उन्होंने शक्ति सिंह का रोल निभाया था. फिल्म एक डायरेक्शन प्रकाश मेहरा ने किया था. इसमें मुमताज लीड रोल में थीं, जिन्होंने लज्जू चौधरी का किरदार निभाया था.
Yalgaar

साल 1992 में फिरोज खान ने अपने करियर का नया सफर शुरू किया था. उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘यलगार’ का डायरेक्शन खुद किया था. डायरेक्शन के साथ-साथ वह फिल्म में राजेश अश्विनी कुमार का किरदार निभाते भी नजर आए.‘यलगार’ के बाद फिरोज खान ने एक्टिंग से करीब 11 साल का लंबा ब्रेक लिया था. फिल्म में उनके साथ नगमा, मनीषा कोइराला, नीना गुप्ता, कबीर बेदी और संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल थे.
Welcome

साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘वेलकम’ में फिरोज खान ने अपने करियर का आखिरी रोल निभाया था. फिल्म में उन्होंने रणवीर धनराज का यादगार किरदार निभाया था.उनका यह आइकॉनिक रोल दर्शकों के बीच आज भी उतना ही फेमस है और इसे खूब प्यार मिलता है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे