Fastest Hindi Films Cross 300 Crore: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शको का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने गदर मचा रखा है। फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और बेहद शानदार कलेक्शन कर रही है।
फिल्म ने महज 8 दिनों में ही 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया और अब भी धूंआधार कमाई कर रही है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि गदर 2 के अलावा और कौन-सी फिल्में हैं, जिन्होंने तेजी से बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के आंकडे़ को पार किया। चलिए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- मशहूर हरियाणवी सिंगर के इन गानों पर आज भी खूब झूमती है पब्लिक, ये हैं राजू पंजाबी के सुपरहिट गाने
इन फिल्मों ने तेजी से पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
1. गदर 2
हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म बेहद शानदार कलेक्शन कर रही है और 8 दिनों में 300 के पार कमाई कर चुकी है। वहीं, फिल्म ने 11 दिनों में 388.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
2. पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी। दर्शको को फिल्म बेहद पसंद आई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बी ताबड़तोड़ कमाई की और महज 7 दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था।
3. पीके
आमिर खान की फिल्म पीके ने भारत में सबसे पहले 300 करोड़ के आंकड़े को पार किया था और इस फिल्म ने दुनियाभर में 616 करोड़ का कारोबार किया था।
3. बाहुबली 2
प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को भी लोगों को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। इस फिल्म ने 10 दिनों में ही 300 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
4. टाइगर जिंदा है
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ भी लोगों को बेहद पसंद आई और फिल्म ने 16 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। ट
5. दंगल
आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और फिल्म ने 13 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
6. संजू
संजय दत्त के जीवन पर बनी ये फिल्म इतना कलेक्शन करेगी किसी को उम्मीद नहीं थी और इस फिल्म ने 16 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
7. केजीएफ 2
केजीएफ 2 को भी दर्शको का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कलेक्शन किया। इस फिल्म ने 11 दिनों में ही 300 करोड़ को पार कर लिया था।