---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Fantastic Four के मशहूर एक्टर का निधन, कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को कहा अलविदा

Fantastic Four Actor Julian McMahon Passed Away: 'फैंटास्टिक फोर' में नजर आ चुके मशहूर एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। उन्होंने कैंसर से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 5, 2025 07:20
Fantastic Four Actor Julian McMahon Passed Away
मशहूर एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। Photo Credit- Instagram

Fantastic Four Actor Julian McMahon Passed Away: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से अभी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस उबर नहीं पाए थे कि एक और दुखद खबर आ गई है। ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। 56 साल की उम्र में कैंसर उनकी मौत की वजह बना है। इस दुखद खबर के आते ही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जूलियन मैकमोहन के निधन की पुष्टि उनकी वाइफ केली मैकमोहन ने एक पब्लिक स्टेटमेंट के जरिए की है।

वाइफ ने की मौत की पुष्टि

ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकन एक्टर जूलियन मैकमोहन की वाइफ केली मैकमोहन ने डेडलाइन के साथ एक पब्लिक स्टेटमेंट में बयान जारी करते हुए बताया है कि एक्टर घातक बीमारी कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके चलते 2 जुलाई को फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में उनका निधन हो गया है। जूलियन ने कहा, ‘मैं खुले दिल के साथ दुनिया को बताना चाहती हूं कि इस हफ्ते मेरे डियर हसबैंड जूलियन मैकमोहन का कैंसर के लड़ने और उससे जीतने की जंग के दौरान शांतिपूर्ण निधन हो गया है।’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘जूलियन लाइफ से और अपने फैंस से प्यार करते थे। वह अपने दोस्तों और अपने काम से प्यार करते थे। उनकी ख्वाहिश थी कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की लाइफ को हैप्पी बना सकें। इस मुश्किल वक्त में हम सपोर्ट चाहते हैं जिससे मेरी फैमिली प्राइवेट तौर पर शोक मना सके। हम सभी उनके लिए कामना करते हैं जिन्हें जूलियन ने खुशी दी है कि वह लाइफ में खुशियां पाते रहें। हम यादों के लिए आभारी हैं।’

यह भी पढ़ें: मेरी लाइफ ने उसे पा लिया…’, Arjun Kapoor बहन अंशुला के लिए हुए इमोशनल, पोस्ट हुआ वायरल

जूलियन मैकमोहन कौन थे?

बता दें कि जूलियन मैकमोहन अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक थे। उनका जन्म 968 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। वह पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता विलियम मैकमोहन 1971 से 1972 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रह चुके थे।

जूलियन मैकमोहन का फिल्मी करियर

जूलियन मैकमोहन ने अपना फिल्मी करियर 1980 में बतौर मॉडल शुरू किया था। 1989 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई डेटाइम टीवी शो ‘द पावर, द पैशन’ से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। हालांकि एक्टिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें फिल्मों तक खींच ले गया। जूलियन मैकमोहन को पहली फिल्म ‘वेट एंड वाइल्ड समर!’ मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘अदर वर्ल्ड’, ‘चार्म्ड’, ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ और ‘फैंटास्टिक फोर’ जैसी पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था।

First published on: Jul 05, 2025 07:20 AM

संबंधित खबरें