---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss19 में इन 5 सेलेब्स को देखना चाहते हैं फैन्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

'बिग बॉस 19' को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी फेवरेट सेलेब्रिटीज की लिस्ट तैयार कर ली है। दर्शक इन चेहरों को शो में देखने की उम्मीद कर रहे हैं।आइए जानते हैं उनके नाम।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 21:04
Photo Credit- Social Media

हर साल आने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा सुर्खियों में रहता है। ये शो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं देता बल्कि इसमें हिस्सा लेने वाले सेलेब्स भी लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बनते हैं। अब जब बिग बॉस का 19वां सीजन आने वाला है, तो फैन्स पहले से ही कयास लगाने लगे हैं कि इस बार शो में कौन-कौन नजर आ सकता है।

सोशल मीडिया पर लोग अपनी फेवरेट सेलेब्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिन्हें वे बिग बॉस के घर में देखना चाहते हैं। इस लिस्ट में कई पॉपुलर चेहरे हैं, जिनमें कुछ पहले से फेमस हैं तो कुछ हाल ही में चर्चा में आए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स जिन्हें फैन्स बिग बॉस 19 में देखना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा कई बार विवादों में रह चुके हैं। उनके ऊपर लगे केस और मीडिया कवरेज की वजह से वे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बहुत से फैन्स का मानना है कि अगर वे बिग बॉस के घर में आएंगे तो शो में काफी ड्रामा और एक्साइटमेंट देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

राम कपूर

टीवी के जाने-माने एक्टर राम कपूर को लोग उनके शांत स्वभाव और दमदार एक्टिंग के लिए जानते हैं। फैन्स को लगता है कि अगर राम इस शो में आए, तो वे एक अलग ही क्लास लाएंगे और शो में स्ट्रैटेजी और समझदारी का नया तड़का लगेगा।

मुनमुन दत्ता

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार उनका नाम बिग बॉस के लिए चर्चा में रहा है। फैन्स को लगता है कि मुनमुन शो में एंटरटेनमेंट, ग्लैमर और थोड़ी बहुत कंट्रोवर्सी भी ला सकती हैं।

अपूर्वा मुखीजा

इंटरनेट पर ‘द रिबेल किड’ नाम से फेमस अपूर्वा मुखीजा को आज की जेनरेशन खूब पसंद करती है। वह अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। अगर वह बिग बॉस में आती हैं, तो शो में युवाओं से जुड़ी बातें और नया एंगल देखने को मिल सकता है।

अनिल सिंह

अनिल सिंह सोशल मीडिया पर तेजी से फेमस हो रहे हैं। भले ही वे अभी टीवी पर ज्यादा न दिखते हों, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को यूथ काफी पसंद करता है। फैन्स ने तो यहां तक कहा है कि वे उन्हें दो बार लिस्ट में शामिल कर चुके हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी पॉपुलैरिटी कितनी बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- Huma Qureshi का डीजे वाला डांस वायरल, ‘दिल थाम के’ गाने पर थिरकते दिखीं एक्ट्रेस

 

 

First published on: Jul 07, 2025 09:04 PM

संबंधित खबरें