---विज्ञापन---

श्याम बेनेगल के बाद एक और फेमस डायरेक्टर का निधन, इंडस्ट्री में मातम

Charles Shyer Death: फेमस फिल्म मेकर श्याम बेनेगल के निधन के बाद एक और दिग्गज डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आइए जान लेते हैं दुनिया से रुखसत हो चुके चार्ल्स शायर के बारे में...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 30, 2024 07:51
Share :
Charles Shyer Death
Charles Shyer Death

Charles Shyer Death: मनोरंजन जगत से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने दुनिया को अलविदा किया। अब एक और फेमस डायरेक्टर की निधन की खबर आई है। उनका नाम है चार्ल्स शायर (Charles Shyer) जो हॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया। बेबी बूम निर्माता और ऑस्कर विनर फिल्म मेकर चार्ल्स शायर ने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है।

कब हुआ चार्ल्स शायर का निधन

फेमस फिल्म मेकर चार्ल्स शायर का निधन बीते शुक्रवार यानी 27 दिसंबर 2024 को हुआ। शायर की मौत लॉस एंजिल्स में हुई। इस दुखद खबर की पुष्टि शायर की बेटी और फिल्म निर्माता हैली मेयर्स-शायर ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। हालांकि अभी तक मृत्यु का कारण सामने नहीं आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फराज खान की वजह से चमकी इस एक्टर की किस्मत? पहली ही फिल्म ने बनाया था सुपरस्टार

शायर ने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों से पाई पहचान

चार्ल्स शायर को हॉलीवुड में वो पहचान मिली जिसके वो हकदार थे। उनके पिता का नाम मेलविल शायर था जो डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरिका के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, शायर ने 1980 और 1990 के दशक में हास्य, विशेषकर रोमांटिक विषयों पर आधारित फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्हें उम्दा काम के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड भी मिला।

राइटर के तौर पर की करियर की शुरुआत

चार्ल्स शायर का जन्म साल 1941 में लॉस एंजिल्स में हुआ था। उन्होंने टेलीविजन के लिए बतौर लेखक अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने गैरी मार्शल की सहायता की और फिल्मों में आने से पहले “द ऑड कपल” जैसे शो में काम किया। उन्हें “स्मोकी एंड द बैंडिट”, जैक निकोलसन की “गोइन साउथ” और वाल्टर मैथौ ड्रामा “हाउस कॉल्स” में लेखन का श्रेय दिया गया था। गोल्डी हॉन की कॉमेडी “प्राइवेट बेंजामिन” के साथ उन्हें बड़ी सफलता मिली, जो एक अमीर महिला के बारे में है जो अनजाने में बुनियादी प्रशिक्षण के लिए साइन अप करती है, जिसे उन्होंने मेयर्स और हार्वे मिलर के साथ मिलकर लिखा था।

यह भी पढ़ें: Sara Khan ने इविक्ट होते ही किए 5 शॉकिंग खुलासे, विनर का नाम किया रिवील

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 30, 2024 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें