---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर कॉमेडियन ICU में भर्ती, आर्थिक मदद के लिए आगे आए साउथ एक्टर प्रभाष

साउथ के मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट इन दिनों ICU में भर्ती हैं, उन्हें जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है। उनकी आर्थिक मदद के लिए साउथ के मशहूर एक्टर प्रभाष आगे आए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 13:25
Photo Credit- Social Media

‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास ने एक नेक काम कर लोगों का दिल जीत लिया है। तेलुगु फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और विलेन की भूमिकाओं के लिए मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट इन दिनों काफी गंभीर हालत में हैं और अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसके लिए करीब 50 लाख रुपये का खर्च बताया जा रहा है। इस मुश्किल समय में प्रभास उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

फिश वेंकट की बेटी ने दी जानकारी

फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने वन इंडिया के साथ बात करते हुए बताया कि प्रभास की टीम ने उनकी मदद की है और इलाज का खर्च उठाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि प्रभास के असिस्टेंट ने परिवार से संपर्क किया और किडनी ट्रांसप्लांट की फीस देने की बात कही है। प्रभास की मदद से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन असली चुनौती किडनी डोनर ढूंढना है।

---विज्ञापन---

श्रावंती ने बताया कि उनके परिवार में कोई ऐसा नहीं है जो फिश वेंकट को किडनी डोनेट कर सके, इसलिए अभी तक डोनर नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि पापा की हालत बहुत नाजुक है और उन्हें जल्द से जल्द ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

टॉलीवुड सितारों से भी की अपील

श्रावंती ने टॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर से भी भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इन सितारों के साथ कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज जब वो संकट में हैं, तो कोई उनका हाल नहीं पूछ रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये सितारे उनकी मदद करेंगे।

---विज्ञापन---

कौन हैं फिश वेंकट?

फिश वेंकट तेलंगाना की बोली में कॉमेडी करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ‘बनी’, ‘अधूर्स’ और ‘धी’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अपनी कॉमेडी के साथ-साथ उन्होंने विलेन के रोल भी खूब निभाए हैं।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का पूर्व एक्टर अब बेंगलुरु में चलाता है ऑटो, कभी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म में निभाई थी भूमिका

First published on: Jul 05, 2025 01:25 PM

संबंधित खबरें