TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस ने 6 महीने बाद ही लिया तलाक, फैंस बोले- अलग होना था तो शादी की ही क्यों…

Famous Actress Divorce Just 6 Months: सिनेमाजगत से कपल के अलग होने की खबरें आती रहती है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक शामिल है।

famous actress just divorce in 69 month
Jung Joo Yeon Divorce: मशहूर के-ड्रामा स्टार जंग जू-योन ने अपनी शादी के 6 महीने में ही तलाक लेने का फैसला है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, अभिनेत्री जंग जू योन और उनके पति अपने रास्ते अलग-अलग करना चाहते है। आज यानी 4 नवंबर को, नेवर डाई एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जंग जू योन का हाल ही में तलाक हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सच है पिछले महीने जंग जू ये योन और उनके पति ने आपसी सहमति से अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है, जो फैंस से लेकर परिवार तक हैरान करने वाला है। यह भी पढ़ें- Kajol की ‘Udhaar Ki Zindagi’ के 29 साल पूरे, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी लाइफ का महत्वपूर्ण मोड़…

आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ था शादी का रजिस्ट्रेशन 

बता दें कि वैसे तो सिनेमाजगत से कपल के अलग होने की खबरें सामने आती रहती है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक शामिल है। न्यूज एजेंसी ने जानकारी देते हुए खबर की पुष्टि की और बताया कि अब फैंस की चहेती जू-योन अपने पार्टनर से अलग हो गई हैं। बताते चलें कि मार्च में शादी कर सुर्खियों में आई जू-योन ने महज 6 महीने में ही अपनी शादी खत्म कर ली है और अपने पार्टनर से तलाक ले लिया है। हालांकि कुछ कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अभी तक अपनी शादी का आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया था, जो फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला है।

2009 में की करियर की शुरूआत

वहीं, अब कपल ने दक्षिण कोरियाई कानून का पालन करते हुए तलाक लेने का फैसला किया, जिसके अनुसार किसी भी पक्ष को आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए दायर नहीं करना पड़ा और दोनों अपने आप ही अलग हो गए। इसके साथ ही अगर बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो साल 2009 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली जंग जू-योन स्टॉर्मी लवर्स, प्रिंसेस ऑरोरा, सिटी ऑफ द सन, ट्वेंटी जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस की तलाक की खबरों से फैंस उदास है। साथ ही इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.