Kajol celebrates 29 years of Udhaar Ki Zindagi: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अभिनेत्री अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को अपडेट करती रहती है।
इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस फिल्म उधार की जिंदगी के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं।
यह भी पढ़ें- तो ये था इंडिया का पहला टॉक शो, जिसने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 21 साल लोगों का मनोरंजन किया
Kajol ने शेयर किया पोस्ट
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस फिल्म के पोस्ट को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि आज उधार की जिंदगी के 29 साल पूरे हो गए हैं। इसके नाम का कोई संक्षिप्त रूप नहीं है। यह ज्यादातर लोगों की यादों में बस गुजर गया, लेकिन मेरे लिए यह हमेशा मेरे करियर और मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ रहेगा। मैं थक गई थी और मुझे इसे बदलने के लिए कुछ करना था।
https://www.instagram.com/p/CzN1VIKCWaR/
मेरी लाइफ का महत्वपूर्ण मोड़- काजोल
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैंने 20 साल की उम्र में एक कार्यकारी निर्णय लिया और तय किया कि मैं एक ब्रेक और काम की बेहतर गति की हकदार हूं। इसलिए मैं आगे बढ़ी और बिल्कुल वैसा ही किया.. मैंने ऐसी फिल्में की जिनमें मेरी पूरी आत्मा की जरूरत नहीं थी, मैंने खुद को बेहतर गति देना सीखा और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अपनी खुद की बाल्टी भरना ताकि मेरे पास देने के लिए और भी बहुत कुछ हो.. मैं आज भी उसी चीज का अभ्यास कर रही हूं, तो हां, इस दिन एक पोस्ट की जरूरी है और इस अत्यधिक तेज गति वाली दुनिया में मेरे और बाकी सभी लोगों के लिए एक याद। #आप भी मायने रखते हैं #अपने आप को गति दें #वहांहमेशासमय।
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
वहीं, एक्ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि दादाजी की छड़ी हूं मैं, फिल्म का गाना अभी भी याद है। दूसरे यूजर ने लिखा कि फिल्म हो तो ऐसी। तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे भी याद है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर एक्ट्रेस के पोस्ट पर कर रहे हैं।