---विज्ञापन---View this post on Instagram
A post shared by Fahmaan Khan (@fahmaankhan)
---विज्ञापन---
फहमान और अदिति का हुआ ब्रेकअप?
इस खबर के बाद फैंस और मीडिया में ये चर्चा तेज हो गई कि क्या वाकई फहमान और अदिति के बीच कुछ गड़बड़ है? इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दोनों के बीच एक वक्त पर रिलेशनशिप था, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। सूत्र का कहना था, ‘हां, यह सच है कि फहमान और अदिती एक समय में एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं।’
क्या रही ब्रेकअप की वजह?
ब्रेकअप की वजह के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा ‘इसकी वजह हम नहीं जानते, लेकिन ये सच है कि दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।’ इस बात की पुष्टि उनके सोशल मीडिया एक्शन से भी हो रही है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, हालांकि अदिति और फहमान के प्रोफाइल पर अब भी दोनों की कुछ तस्वीरें मौजूद हैं।
कभी ऑफिशियल नहीं किया रिलेशनशिप
ये ध्यान देने वाली बात है कि हालांकि न तो फहमान और न ही अदिति ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, लेकिन शो ‘धर्मपत्नी’ में दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अदिति ने शो में निगेटिव किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। शो में फहमान को क्रितिका सिंह यादव के साथ लीड रोल में दिखाया गया था और दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।
जहां फहमान अपने नई टीवी शो ‘इस इश्क का रब राखा’ में दिखाई दे रहे हैं, वहीं अदिति इन दिनों जी टीवी के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ का हिस्सा हैं। दोनों की प्रोफेशनल लाइफ में कोई खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर फैंस अब भी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद इस बड़े शो में दिखेंगी Chum Darang! Sanaya Irani का भी नाम