---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: Kapil Sharma का कनाडा वाला कैफे हुआ ओपन, फायरिंग के बाद लगा था ताला

Entertainment News Update LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको मनोरंजन जगत की छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 3, 2025 07:54
Entertainment News Update LIVE
Entertainment News Update. image credit- social media

Entertainment News Update LIVE in Hindi: बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन, जाह्ववी कपूर और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज हो चुकी है. दोनों फिल्मों की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाल का कलेक्शन किया है, तो वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 10 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई है. इसके अलावा सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच चल रही है और केस में लेटेस्ट अपडेय ये है कि इस मामले में 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब इस केस में शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत भी अरेस्ट हो चुके हैं.

‘बिग बॉस 19’ और ओटीटी रिलीज

वहीं, अगर टीवी की बात करें तो इस दिनों सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है. शो में हर कोई अपना-अपना जलवा दिखा रहा है. बिग बॉस के टास्क और ट्विस्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो को लेकर जमकर बातें भी सुनने को मिल रही है. इसके अलावा अगर ओटीटी की बात करें तो आज 3 अक्टूबर को फिल्म ‘स्टीव’ अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सिलियन मर्फी, ट्रेसी उलमैन, जे लाइकुर्गो, सिम्बी अजिकावो और एमिली वॉटसन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आज 3 अक्टूबर को पॉपुलर एक्टर सत्यराज यानी ‘कटप्पा’ और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर जे. पी. दत्ता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स समय से मिलेंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर आने के लिए Awez Darbar ने चुकाई मोटी रकम, बताया क्या है सच?

---विज्ञापन---
08:21 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Battle of Galwan के सेट से सामने आई Salman Khan की फोटो, नए लुक में दिखे भाईजान

सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही हैं. इस फोटो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'बेटल ऑफ गलवान' से सलमान खान की तस्वीर. इस फोटो में सलमान खान आर्मी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPUWqyyEuiT/?img_index=2

07:54 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Kapil Sharma का कनाडा वाला कैफे फिर खुला

पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे फिर से खुल गया है. बीते दिनों हुई फायरिंग के बाद कपिल के कैफे पर ताला लग गया था. अब इसे फिर से खोल दिया गया है.

07:32 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Priyanka Chopra ने शेयर की Bvlgari इवेंट की फोटोज, बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा वापस अपने ससुराल जा चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बुल्गारी ईवेंट अटेंड करने के लिए इंडिया आई थीं. अब पीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. प्रियंका की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPUkYwtDaej/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F&img_index=1

07:09 (IST) 3 Oct 2025
Zubeen Garg Death Case: शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत हुए अरेस्ट, पुलिस की जांच जारी

मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग डेथ केस में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में बीते दिन यानी गुरुवार को म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को अरेस्ट कर लिया गया है. मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है.

First published on: Oct 03, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.