---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: ‘प्रणाम कर लिया तो उसे झुकना बोलते हैं?’ पवन सिंह ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Entertainment News: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको मनोरंजन जगत की छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 4, 2025 06:40
Entertainment News Update
Entertainment News Update. image credit- social media

Entertainment News Update in Hindi: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है. BJP में वापसी को लेकर ट्रोलिंग के बाद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन, जाह्ववी कपूर और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज हो चुकी है. दोनों फिल्मों की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाल का कलेक्शन किया है, तो वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 10 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई है. इसके अलावा सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच चल रही है और केस में लेटेस्ट अपडेय ये है कि इस मामले में 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब इस केस में शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत भी अरेस्ट हो चुके हैं.

‘बिग बॉस 19’ और ओटीटी रिलीज

वहीं, अगर टीवी की बात करें तो इस दिनों सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है. शो में हर कोई अपना-अपना जलवा दिखा रहा है. बिग बॉस के टास्क और ट्विस्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो को लेकर जमकर बातें भी सुनने को मिल रही है. इसके अलावा अगर ओटीटी की बात करें तो आज 3 अक्टूबर को फिल्म ‘स्टीव’ अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सिलियन मर्फी, ट्रेसी उलमैन, जे लाइकुर्गो, सिम्बी अजिकावो और एमिली वॉटसन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आज 3 अक्टूबर को पॉपुलर एक्टर सत्यराज यानी ‘कटप्पा’ और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर जे. पी. दत्ता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स समय से मिलेंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर आने के लिए Awez Darbar ने चुकाई मोटी रकम, बताया क्या है सच?

---विज्ञापन---
19:42 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरे लिए इंसानियत मायने रखती है. अगर मेरे से बड़ा कोई मेरे सामने खड़ा है और मैंने उनको प्रणाम कर लिया, तो क्या उसको झुकना बोलते हैं? अगर ऐसा है, तो ठीक है ये मेरा संस्कार हैं. जय माता दी.' BJP में वापसी के बाद ट्रोलिंग पर एक्टर ने जवाब दे दिया है.

https://www.instagram.com/p/DPWK9hwDE91/

19:17 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News LIVE: BJP में पवन सिंह की वापसी पर बोले खेसारी लाल

पवन सिंह ने हाल ही में बीजेपी में वापसी की, जिसके बाद बिहार के चुनावी गलियारे में पावर स्टार के नाम की चर्चा जोरों पर होने लगी कि वह भी चुनावी मैदान में होंगे. ऐसे में अब खेसारी ने उनके कमबैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए पूरी खबर.

19:01 (IST) 3 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड बन सकती हैं दीपक चहर की बहन

दीपक चहर की बहन मालती चहर को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं. वो वाइल्ड कार्ड बनकर शो में शामिल होती दिखाई दे सकती हैं. कहा जा रहा है कि दीपक खुद उन्हें शो में छोड़ने के लिए आने वाले हैं. अभी तक ये खबर कन्फर्म नहीं हुई है.

18:36 (IST) 3 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: जीशान को लेकर क्या है नेहल और फरहाना की राय?

फरहाना अपनी दोस्त नेहल को बताती हैं कि जीशान को उनकी दोस्तों को लेकर क्या लगता है. इसके बाद दोनों डिस्कशन करती हैं कि जीशान के निकलने से उनका ग्रुप बर्बाद हो जाएगा. सभी इधर-उधर भटक रहे होंगे. घर में सब कुछ बदल जाएगा.

https://www.instagram.com/p/DPV_PYVk2Fn/

18:32 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘राइज एंड फॉल’ में विक्टिम कार्ड खेल रहीं धनश्री वर्मा?

अश्नीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' से बाहर आने के बाद अहाना कुमरा ने धनश्री वर्मा को लेकर बात की और युजवेंद्र चहल संग उनके टूटे रिश्ते पर बात की है. अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी नहीं है. पढ़िए पूरी खबर.

17:44 (IST) 3 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना मार रही हैं अमाल पर लाइन?

शहबाज, नीलम और तान्या ने आपस में डिसकशन करते हुए फरहाना को लेकर अपनी राय दी है. इन तीनों को लग रहा है कि फरहाना अमाल पर लाइन मार रही हैं. तान्या और नीलम तो अमाल को लेकर भी गॉसिप्स कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPWDHKhE51V/

17:32 (IST) 3 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: सलमान खान शहबाज को दे सकते हैं वार्निंग

इस वीकेंड का वार पर सलमान खान शहबाज बदेशा की तारीफ करते हुए नजर आएंगे. वो शो में जिस तरह से एंटरटेनमेंट कर रहे हैं, उसकी तारीफ करते हुए सलमान उन्हें जोक्स को लेकर सावधान रहने की सलाह भी दे सकते हैं.

16:25 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: रोनित रॉय की बासुरी पर फिदा हुए फैंस

रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर बासुरी बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर का ये टैलेंट देखकर अब लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, 'नहीं. छोड़ा नहीं है. पोस्ट नहीं करता क्योंकि मैं अभी भी इसमें अच्छा नहीं हूं. अभी बहुत सीखना बाकी है.'

https://www.instagram.com/p/DPVKkOME3M3/

16:10 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: अक्षय कुमार की बेटी से मांगी गई अश्लील फोटो

अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि कुछ महीनों पहले उनकी बेटे से ऑनलाइन गेम खेलते हुए एक अनजान व्यक्ति ने प्राइवेट फोटो भेजने के लिए मैसेज किया था. नितारा ने इसके बाद सब बंद करके अपनी मां को इस बारे में बताया. अब अक्षय इस मामले में महाराष्ट के चीफ मिनिस्टर से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरी जानकारी के लिएपढ़ें यह खबर

15:23 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: अथिया शेट्टी ने पति के लिए शेयर किया पोस्ट

क्रिकेटर केएल राहुल के टेस्ट में पहले शतक पर उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने प्राउड जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। केएल राहुल की फोटो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने लिखा, 'उनके बेस्ट के लिए बेस्ट।'

14:31 (IST) 3 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या का हाथ पढ़कर अभिषेक ने भविष्य को लेकर किया दावा

अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल का हाथ पढ़कर उनके बारे में काफी कुछ बताया है. अभिषेक ने कहा कि उन्हें खाना बनाना आता है, लेकिन वो ये बात छुपा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि उनके करियर में बीच में ब्रेक आया था, फिर ऊपर गया और इस शो के निकलने के बाद थोड़ा ऊपर-नीचे होगा. हालांकि, नीलम बताती हैं कि उनके करियर में कभी ब्रेक आया ही नहीं.

https://www.instagram.com/p/DPVyJDpCuYR/

14:01 (IST) 3 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में दिखेंगे एल्विश यादव

इस वीकेंड का वार पर एल्विश यादव 'बिग बॉस 19' में सिस्टम हिलाने आ रहे हैं. वो सलमान खान के सामने खड़े होकर बोलेंगे, 'सलमान भाई के सामने कोई बोल सकता है क्या?' यानी इस वीकेंड का वार कुछ तो धमाल होने वाला है.

https://www.instagram.com/p/DPVvXFHCnF1/

13:48 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: हिना खान ने बर्थडे गर्ल बन दिया खास मैसेज

हिना खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'ये वो लड़की है जो हर हाल में मुस्कुराती है... क्या बताऊं ये तस्वीर आज किन हालात में और कहां ली गई है. हमें हर हाल में बस खुश रहना है, चाहे कुछ भी हो जाए. हैप्पी बर्थडे क्यूटी.'

https://www.instagram.com/p/DPUBxccib8p/?hl=en&img_index=1

13:15 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Bigg Boss 19 में घरवालों ने हटाए माइक, फूटा बिग बॉस का गुस्सा

'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवालों ने माइक उतार दिए हैं, जिसके बाद बिग बॉस का गुस्सा फूट पड़ा है. इतना ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स की इस हरकत का बवाल वीकेंड का वार में भी देखने को मिल सकता है.

https://www.instagram.com/p/DPVj1-vDA2N/

12:41 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Sanya Malhotra का लेटेस्ट लुक देखा क्या? नहीं तो यहां देखें

सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सान्या का लुक कमाल का लग रहा है और वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPVknbsiP6V/?img_index=3

12:12 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Taylor Swift का नया एल्बम हुआ रिलीज, फैंस को आया पसंद

मशहूर अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट का नया एल्बम 'द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल' रिलीज हो चुका है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. फैंस को इस एल्बम का बेसब्री से इंतजार था. इस नए एल्बम में कुल 12 गानें रिलीज किए गए हैं.

https://www.instagram.com/p/DPVTqeXDlzL/?utm_source=ig_embed&ig_rid=be507ff6-1a03-400b-a9cf-9fb9c6a07b4c

11:31 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Deewaniyat का नया गाना रिलीज, Mera Hua ने जीता फैंस का दिल

हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'मेरा हुआ' रिलीज हो चुका है. एक्टर ने गाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है.

https://www.instagram.com/p/DPVe9uqimHZ/?hl=en

11:10 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: एक फ्रेम में दिखी दो मिस वर्ल्ड, Manushi Chhillar-Priyanka Chopra का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर एक साथ नजर आ रही हैं. दोनों का ये वीडियो बुल्गारी ईवेंट से सामने आया है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 और मानुषी ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

https://www.instagram.com/p/DPVT6-yjNCd/

10:40 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Sonam Kapoor ने शेयर की अपने नए लुक की तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

सोनम कपूर ने अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. साथ ही सोनम के पर्स ने फैंस का ध्यान खींचा है. यूजर्स कमेंट्स के जरिए सोनम के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPVVp9PgRls/?img_index=4

10:02 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Keerthy Suresh ने शेयर की Bvlgari इवेंट की फोटोज, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम पर बुल्गारी ईवेंट की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इस इवेंट में कीर्ति ने ब्लैक कलर की ट्रेस पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPUKbLiDKbn/?img_index=3

09:21 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: मां बनने की अफवाहों के बीच स्पॉट हुईं Sonam Kapoor, फैशन ने लोगों को किया हैरान

सोनम कपूर अक्सर ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में छा जाती हैं. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर रूमर्स उड़ी कि वो फिर से मां बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जल्द ही सोनम कपूर प्रेग्नेंसी का ऐलान करने वाली हैं. हालांकि, ये अफवाहें सच हैं या झूठ इसका खुलासा नहीं हुआ है. इस बीच सोनम अपने नए लुक के साथ स्पॉट हुई हैं. एक्ट्रेस के यूनिक फैशन ने फिर लोगों का ध्यान खींचा है.

https://www.instagram.com/p/DPVPVBNEXf3/

08:58 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Urvashi Rautela ने चुराई Priyanka Chopra की इंस्टाग्राम स्टोरी, इंटरनेट पर हो रही चर्चा

उर्वशी रौतेला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि उर्वशी ने प्रियंका की इंस्टाग्राम स्टोरी को कॉपी किया है. दरअसल, दोनों ही एक्ट्रेसेस ने दशहरा और महात्मा गांधी की जयंती का सेम पोस्ट शेयर किया है. कुछ लोग उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी हैं.

08:21 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Battle of Galwan के सेट से सामने आई Salman Khan की फोटो, नए लुक में दिखे भाईजान

सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही हैं. इस फोटो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'बेटल ऑफ गलवान' से सलमान खान की तस्वीर. इस फोटो में सलमान खान आर्मी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPUWqyyEuiT/?img_index=2

07:54 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Kapil Sharma का कनाडा वाला कैफे फिर खुला

पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे फिर से खुल गया है. बीते दिनों हुई फायरिंग के बाद कपिल के कैफे पर ताला लग गया था. अब इसे फिर से खोल दिया गया है.

07:32 (IST) 3 Oct 2025
Entertainment News Update LIVE: Priyanka Chopra ने शेयर की Bvlgari इवेंट की फोटोज, बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा वापस अपने ससुराल जा चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बुल्गारी ईवेंट अटेंड करने के लिए इंडिया आई थीं. अब पीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. प्रियंका की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPUkYwtDaej/?next=%2Fp%2FDKADZRwyMdt%2F&img_index=1

07:09 (IST) 3 Oct 2025
Zubeen Garg Death Case: शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत हुए अरेस्ट, पुलिस की जांच जारी

मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग डेथ केस में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में बीते दिन यानी गुरुवार को म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को अरेस्ट कर लिया गया है. मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है.

First published on: Oct 03, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.