---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Garima Garg को सौंपी गई Zubeen Garg की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, क्या बोलीं सिंगर की वाइफ?

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने का मौका मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 5, 2025 06:39
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट

Entertainment News in Hindi: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के 11वें सीजन का प्रीमियर आज होने वाला है. रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हाल ही में घमासान देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग में अमाल मलिक ने अपना आपा खो दिया. टास्क के दौरान अमाल और अभिषेक की जमकर बहसबाजी हुई. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने महज 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई में दूसरे दिन ही गिरावट देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Devarakonda ने गुपचुप रचाई सगाई? शादी की तारीख भी आई सामने

---विज्ञापन---

वहीं रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने सगाई कर ली है. दोनों अगले साल फरवरी में शादी भी कर सकते हैं. हालांकि कपल ने इस पर अभी चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

---विज्ञापन---
22:22 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Zubeen Garg की पोस्टमार्टम रिपोर्ट वाइफ को सौंपी गई

पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के बाद ही उनकी मौत की जांच चल रही है. अब सिंगर की वाइफ को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है. इस दौरान गरिमा गर्ग ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि लीगल सिस्टम पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=9wVleEBaCRI

22:17 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Mohanlal को केरल सरकार ने किया सम्मानित, इमोशनल हुए एक्टर

Mohanlal: मशहूर एक्टर मोहनलाल को केरल सरकार ने सम्मानित किया है. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी सामने आई हैं. इस सम्मान पर अभिनेता ने राज्य सरकार का आभार भी जताया है. आइए जानते हैं कि मोहनलाल ने इस पर क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर...

22:08 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ का हुआ आगाज, अपना हुनर दिखाएंगे कंटेस्टेंट्स

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के 11वें सीजन का आगाज हो गया है. शो को 9:30 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPZJjPLiH5F/

21:50 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पहली बार पापा के संग किया डांस, Anshula Kapoor ने शेयर किया वीडियो

अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंशुला अपने पापा बोनी कपूर संग डांस करती नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अंशुला ने इसके कैप्शन में लिखा है कि पापा के साथ मेरा पहला डांस.

https://www.instagram.com/p/DPZIxTnCsCh/

21:32 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Jiyaa Shankar ने शेयर की लेटेस्ट लुक की फोटोज, यहां देखें

जिया शंकर ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इस लुक में जिया कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. जिया की फोटोज पर फैंस भी कमेंट्स के जरिए प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस के लुक को आप यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPZHMh0CSFY/?img_index=7

20:50 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘आप मरने वाले हो?’, Saif Ali Khan ने बताया कुछ ऐसा कि Kajol ने लगा लिया गले, हुईं इमोशनल

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में साल की शुरुआत में एक अज्ञात शख्स घुस गया था. इस दौरान सैफ की उससे लड़ाई हो गई थी. इस लड़ाई में अभिनेता को चाकू लग गए थे और वो घायल हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

19:40 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Anshula Kapoor को सगाई में खली ‘मां’ की कमी, फोटो देख भावुक हुई Boney Kapoor की बेटी

Anshula Kapoor Engagement: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपनी सगाई में मां को मिस किया. अंशुला ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनकी मां की तस्वीर भी है. पढ़ें पूरी खबर...

19:06 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Shweta Tiwari ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, शेयर की फोटोज

पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. श्वेता तिवारी ने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPY5i_wk2sx/?hl=en&img_index=1

18:54 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: युजवेंद्र चहल से शादी फंक्शन में मिली थीं धनश्री वर्मा

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बार फिर से बात की. उन्होंने 'राइज एंड फॉल' में बताया कि वह युजवेंद्र चहल से एक शादी फंक्शन में मिली थीं. पढ़िए पूरी खबर.

18:21 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रक्षित शेट्टी की '777 चार्ली' को मिले 4 अवॉर्ड्स

रक्षित शेट्टी की '777 चार्ली' के इन दिनों काफी चर्चे हो रहे हैं. एक्टर की इस हिट फिल्म को 4 कर्नाटका स्टेट फिल्म्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस पर अभिनेता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने लिखा, 'आभारी महसूस कर रहा हूं. 777 चार्ली ने 4 स्टेट अवॉर्ड्स जीते...दूसरी बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट लिरिसिस्ट. इस अवॉर्ड के लिए हमारी जूरी और दर्शकों का धन्यवाद.'

17:48 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ये हैं 90s के फेमस एक्टर, फिल्मी घराने से होने के बाद भी नहीं मिली पहचान

'नरसिम्हा', 'दलाल' और 'अग्नि साक्षी' जैसी फिल्मों से अभिनय का लोहा मनवा चुके 90 के दशक के पॉपुलर अभिनेता के बारे में बता रहे हैं. वह फिल्मी घराने से तो ताल्लुक रखते हैं लेकिन पहचान नहीं बना पाए. चलिए बताते हैं उनके बारे में. पढ़िए पूरी खबर.

16:58 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘हम सुधर गए और आप बिगड़…’, सलवार में Pankaj Tripathi का लुक देख Ranveer Singh भी हुए शॉक्ड

Pankaj Tripathi Look: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. पंकज त्रिपाठी का नया लुक चर्चा में बना हुआ है और सेलेब्स भी एक्टर के लुक को देखकर हैरान रह गए. यूजर्स भी एक्टर के लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

16:57 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 87 साल की उम्र में संध्या शांताराम का निधन

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह 50-60 के दशक की पॉपलर एक्ट्रेस थीं. पढ़िए पूरी खबर.

16:08 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अंशुला कपूर की सगाई की INSIDE PHOTOS

बीती शाम कपूर परिवार के लिए बेहद ही यादगार और खुशियों से भरी रही. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की रोहन ठक्कर संग सगाई थी, जिसकी इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं. पढ़िए पूरी खबर.

15:33 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बाहुबली: द एपिक के फाइनल एडिट के दौरान का BTS

एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी इंडियन सिनेमा में सबसे बड़े माइलस्टोन में से एक मानी जाती है. बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न दोनों ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास नहीं बनाया है, बल्कि इंडियन फिल्ममेकिंग के पैमाने और महत्वाकांक्षा को भी नए अंदाज में पेश किया है. दर्शकों ने इस सागा को जबरदस्त प्यार दिया है, जिससे यह पूरी दुनिया में एक सांस्कृतिक घटना बन गई. अब इस लीगेसी का जश्न मनाने के लिए, मेकर्स दोनों पार्ट्स को साथ में बाहुबली: द एपिक के जरिए पेश कर रहे हैं. इस यादगार कहानी का री-एडिटेड और रीमास्टर किया गया एडिशन है. ऐसे में अब इसके एडिट के दौरान का प्रोड्यूसर ने बीटीएस फोटो शेयर किया है.देखिए...

https://x.com/shobu_/status/1974088450573021308?s=46

15:04 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रिया सचदेव ने बर्बाद किया संजय कपूर का घर?

संजय कपूर की मौत के बाद कपूर परिवार का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 30 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर चल रहे विवादों के बीच संजय की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए पूरी खबर.

14:52 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Selena Gomez ने अनसीन वेडिंग फोटोज की शेयर

सेलेना गोम्ज ने 27 सितंबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से शादी की थी. वहीं अब सेलेना ने अपनी अनसीन वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPXTdSTgb-j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=invalid&ig_rid=31df01f2-d474-42fd-b42b-19f84f18519e

14:25 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' का प्रीमियर आज

टीवी का चर्चित रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के 11वें सीजन का प्रीमियर आज होने वाला है. रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस साल के शानदार जजों के पैनल में नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान जैसी सबसे अनोखी और जोशीली तिकड़ी है.

13:24 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अंशूला कपूर की सगाई से फोटोज वायरल

अंशूला कपूर की सगाई की अनसीन फोटोज वायरल हो रही हैं. शनाया कपूर ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें शनाया के साथ-साथ खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPYD8GHiLNE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=46594b7d-dcfb-4782-97f9-387775a02f08

12:59 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर को लगाया गले, एयरपोर्ट से वीडियो वायरल

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. सोशल मीडिया पर एक्स कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPYPIe4EzQb/?hl=en

12:04 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: हॉलीवुड एक्टर जिम मिचम का 84 साल की उम्र में निधन

हॉलीवुड एक्टर जिम मिचन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. साल 1958 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म 'थंडर रोड' में मिचम ने अपनी भूमिका से अलग पहचान बनाई थी. एक्टर ने 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.

11:18 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग शेयर किया क्यूट वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर की है. इसमें निक जोनस प्रियंका के बाल खोलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPJvG2ojfix/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c3f9afd6-f458-4c53-b5f5-f54f62240a7b&img_index=20

10:31 (IST) 4 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रोए मृदुल तिवारी

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रो पड़े. हाथ जोड़कर मृदुल ने भाईजान से माफी मांगी और कहा कि मैं किसी से लड़ नहीं सकता. दरअसल सलमान खान ने मृदुल को फटकार लगाई कि वो शो में दिख नहीं रहे हैं.

09:59 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: करिश्मा कपूर की शादी कैसे टूटी?

करिश्मा कपूर की एक्स ननद मंधीरा कपूर स्मिथ ने विक्की लालवानी के इंटरव्यू में खुलासा किया है कि संजय और करिश्मा की शादी प्रिया सचदेवा की वजह से टूटी है. मंधीरा ने कहा कि प्रिया की वजह से करिश्मा कपूर को बहुत कुछ सहना पड़ा था जिसकी वो हकदार नहीं थीं.

https://www.instagram.com/p/DN75rMQjQj5/?img_index=1

09:14 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Zubeen Garg को दिया गया जहर?

जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया अपडेट सामने आया है. सिंगर के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया है कि मैनेजर और फेस्ट ऑर्गनाइजर ने जुबीन को जहर दिया था. बता दें नेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्ट आयोजक श्यामकानु महंत पुलिस हिरासत में हैं.

08:55 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 45 साल की हुईं श्वेता तिवारी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. 'कसौटी जिंदगी की', 'परवरिश' और 'बेगुसराय' जैसे टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वालीं श्वेता ने 'बिग बॉस 4' की ट्रॉफी भी अपने नाम की हुई है.

https://www.instagram.com/p/DPDt4EHDaiz/?hl=en&img_index=1

08:22 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: समय रैना ने RJ महवश संग धनश्री का उड़ाया मजाक, चहल का कमेंट वायरल

कॉमेडियन समय रैना ने आरजे महवश के साथ एक ऐड के दौरान धनश्री वर्मा पर मजाकिया तंज कसा. धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर समय ने मजाक किया जो काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद समय ने चहल के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इस स्टोरी को चहल ने रिशेयर करते हुए कहा कि दूसरे केस के लिए तैयार रहो.

https://www.instagram.com/reel/DPWYL9rDgxM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eac8bb97-94af-4f42-8b03-256a79056e0a

08:03 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 2 दिनों में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 105.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं सोशल मीडिया पर भी ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

07:32 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सोहा अली खान का 47वां बर्थडे आज

एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. पटौदी परिवार में पली सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई बंगाली फिल्म 'इति श्रीकांता' से की थी. फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद सोहा अली खान अपनी फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं.

https://www.instagram.com/p/DO5TQtXDAni/?hl=en&img_index=1

07:26 (IST) 4 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में अमाल और अभिषेक की छिड़ी जंग

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जंग एक बार फिर जंग देखने को मिली. कैप्टेंसी टास्क के दौरान दोनों के बीच गहमागहमी हो गई. बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क भी रद्द कर दिया. अब एक बार फिर से फरहाना भट्ट के हाथों में घर की कैप्टेंसी की कमान आ गई है.

First published on: Oct 04, 2025 07:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.