---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: समय रैना ने धनश्री-चहल के तलाक पर ली चुटकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने का मौका मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 4, 2025 08:27
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट

Entertainment News LIVE Update in Hindi: कॉमेडियन समय रैना ने आरजे महवश के साथ एक ऐड के दौरान धनश्री वर्मा पर मजाकिया तंज कसा. धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर समय ने मजाक किया जो काफी वायरल हो रहा है. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हाल ही में घमासान देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग में अमाल मलिक ने अपना आपा खो दिया. टास्क के दौरान अमाल और अभिषेक की जमकर बहसबाजी हुई. इस वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द भी हो गया. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने महज 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई में दूसरे दिन ही गिरावट देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Devarakonda ने गुपचुप रचाई सगाई? शादी की तारीख भी आई सामने

---विज्ञापन---

वहीं रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने सगाई कर ली है. दोनों अगले साल फरवरी में शादी भी कर सकते हैं. हालांकि कपल ने इस पर अभी चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

---विज्ञापन---
08:55 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 45 साल की हुईं श्वेता तिवारी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. 'कसौटी जिंदगी की', 'परवरिश' और 'बेगुसराय' जैसे टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वालीं श्वेता ने 'बिग बॉस 4' की ट्रॉफी भी अपने नाम की हुई है.

https://www.instagram.com/p/DPDt4EHDaiz/?hl=en&img_index=1

08:22 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: समय रैना ने RJ महवश संग धनश्री का उड़ाया मजाक, चहल का कमेंट वायरल

कॉमेडियन समय रैना ने आरजे महवश के साथ एक ऐड के दौरान धनश्री वर्मा पर मजाकिया तंज कसा. धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर समय ने मजाक किया जो काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद समय ने चहल के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इस स्टोरी को चहल ने रिशेयर करते हुए कहा कि दूसरे केस के लिए तैयार रहो.

https://www.instagram.com/reel/DPWYL9rDgxM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eac8bb97-94af-4f42-8b03-256a79056e0a

08:03 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 2 दिनों में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 105.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं सोशल मीडिया पर भी ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

07:32 (IST) 4 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सोहा अली खान का 47वां बर्थडे आज

एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. पटौदी परिवार में पली सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई बंगाली फिल्म 'इति श्रीकांता' से की थी. फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद सोहा अली खान अपनी फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं.

https://www.instagram.com/p/DO5TQtXDAni/?hl=en&img_index=1

07:26 (IST) 4 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में अमाल और अभिषेक की छिड़ी जंग

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जंग एक बार फिर जंग देखने को मिली. कैप्टेंसी टास्क के दौरान दोनों के बीच गहमागहमी हो गई. बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क भी रद्द कर दिया. अब एक बार फिर से फरहाना भट्ट के हाथों में घर की कैप्टेंसी की कमान आ गई है.

First published on: Oct 04, 2025 07:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.