Entertainment News in Hindi LIVE: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच घर में बिग बॉस ने घरवालों के साथ खेला कर दिया. मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें घरवालों के बीच राशन टास्क हुआ. राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाया. इस दौरान गौरव को ऑप्शन मिला कि वो अपने अलावा सबको नॉमिनेट कर सकते हैं. इसमें गौरव ने ये ऑप्शन चुनते हुए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया. इसके साथ ही बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला का आज 58वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
यह भी पढ़ें: The Girlfriend ने छठे दिन Haq को चटाई धूल, अब तक दोनों फिल्मों ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर यामी गौतम की ‘हक’ और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में आमने-सामने लगी हुई हैं. ‘द गर्लफ्रेंड’ ने छठे दिन 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी ने भारत में 10.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.7 करोड़ की कमाई की. ‘हक’ ने भारत में 12.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.