---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News LIVE: Mahesh Babu ने फैंस से की खास अपील, ‘ग्लोबट्रॉटर’ के इवेंट से जुड़ा है मामला

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 19:13
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News in Hindi LIVE: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र के परिवार के लिए मीडिया से अपील की है. अमीषा ने कहा कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए.

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच घर में बिग बॉस ने घरवालों के साथ खेला कर दिया. मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें घरवालों के बीच राशन टास्क हुआ. राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाया. इस दौरान गौरव को ऑप्शन मिला कि वो अपने अलावा सबको नॉमिनेट कर सकते हैं. इसमें गौरव ने ये ऑप्शन चुनते हुए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया. इसके साथ ही बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला का आज 58वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Girlfriend ने छठे दिन Haq को चटाई धूल, अब तक दोनों फिल्मों ने कितनी की कमाई?

वहीं दूसरी ओर यामी गौतम की ‘हक’ और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में आमने-सामने लगी हुई हैं. ‘द गर्लफ्रेंड’ ने छठे दिन 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी ने भारत में 10.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.7 करोड़ की कमाई की. ‘हक’ ने भारत में 12.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
19:12 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Bihar Election Result 2025: सबसे कम उम्र वाली MLA बनीं मैथिली ठाकुर, तो फीका रहा खेसारी का स्टारडम

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. साल 2025 के चुनाव में कई भोजपुरी सितारों ने अपनी किस्मत आजमाई. आइए जानते हैं कि किसे जीत मिली और किसे हार? पढे़ं पूरी खबर...

18:59 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Mahesh Babu ने फैंस से क्या अपील की?

महेश बाबू ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने कहा कि इवेंट के दिन आरएफसी का मेन गेट बंद रहेगा. जब आपका पास स्कैन किया जाएगा तो आपको पता चलेगा कि आपको किस गेट से अंदर आना है. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें. पोस्ट को शेयर करते हुए महेशा ने कैप्शन भी लिखा है.

https://x.com/urstrulyMahesh/status/1989285594875527216

18:33 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Dharmendra से जुड़ी झूठी खबरों पर IFTDA का एक्शन, दर्ज कराई शिकायत

Dharmendra Latest News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के जल्दी ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है. अभिनेता अपने घर पर ही इलाज करवा रहे हैं. इसके पहले एक्टर अस्पताल में थे. पढे़ं पूरी खबर...

17:56 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Bigg Boss 19 का नया प्रोमो आया सामने, अमाल और मालती के बीच जंग शुरू

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में अमाल और मालती के बीच जमकर बहस हो रही है. दोनों एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं.

https://x.com/BBossLivefeed?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

17:18 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘मेरी जिंदगी की…’, Dharmendra की पहली हीरोइन थीं Kamini Kaushal

Dharmendra, Kamini Kaushal: आज 14 नवंबर को हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है. कामिनी कौशल के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

16:27 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘मैं धरम जी से बहुत…’, Dharmendra को लेकर इमोशनल हुए Salman Khan

Salman Khan, Dharmendra: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक भाईजान की चर्चा होती रहती है. पढे़ं पूरी खबर...

15:56 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Katrina Kaif को अस्पताल से मिली छुट्टी

कैटरीना कैफ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद कैटरीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRBaeoJCGlz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8bb68738-5a8c-4187-b773-1f425385dd6e

15:26 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Shreya Ghoshal के कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे हालात, वीडियो वायरल

Shreya Ghoshal: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट में बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ी, जिसमें भगदड़ जैसे हालात हो गए. सोशल मीडिया पर दौरान का वीडियो सामने आया है. पढे़ं पूरी खबर...

14:43 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Welcome to the Jungle से बीटीएस वीडियो आया सामने

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से एक बीटीएस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार बाकी टीम के साथ नजर आ रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DRB4-x9iN2K/

14:04 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Kamini Kaushal का निधन, बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका

Kamini Kaushal Passes Away: हिंदी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है. 98 साल की उम्र में कामिनी ने दुनिया को अलविदा कहा है. पढे़ं पूरी खबर...

14:03 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Dharmendra का चोरी-छिपे बनाया वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन, अस्पताल कर्मचारी अरेस्ट

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कई दिन पहले एक्टर को खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान धर्मेंद्र की झूठी निधन की खबरें सामने आईं, लेकिन हीमैन ठीक हैं और अपने घर पर ही इलाज ले रहे हैं. इस बीच अब अस्पताल के स्टाफ मेंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला? पढे़ं पूरी खबर...

13:06 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ज्योति सिंह ने जीत के लिए मांगी दुआ, पूजा करती आईं नजर

ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ज्योति सिंह जीत के लिए पूजा करती नजर आ रही हैं. बता दें कि ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DRBanYUklzs/

12:34 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Salman Khan का Dabangg Tour, कतर पहुंचे भाईजान, सामने आए ग्रैंड वेलकम के वीडियो

Salman Khan on Dabangg Tour: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हर कोई एक्टर के बारे में बातें कर रहा है. भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट भी शेयर किया है. पढे़ं पूरी खबर...

11:19 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election 2025: खेसारी लाल से लेकर ज्योति सिंह तक, आज आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव के आज 14 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं. छपरा विधानसभा सीट से खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे करगहर सीट से, अलीनगर विधानसभा से मैथिली ठाकुर, दीघा सीट से सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या, काराकाट से ज्योति सिंह चुनावी मैदान में हैं. आज फैसला हो जाएगा कि इन सितारों को जीत मिलेगी या फिर हार का मुंह देखना होगा.

11:09 (IST) 14 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘चुप रहो, मुंह बंद रखो…’, Jaya Bachchan का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल

Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जया का पैप्स पर गुस्सा फूटता नजर आया. पढे़ं पूरी खबर...

14:57 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' से बाहर आते ही नीलम में तान्या-फरहाना की दोस्ती को बताया फर्जी

'बिग बॉस 19' से बाहर आते ही नीलम गिरी ने तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए इसे फर्जी बताया. नीलम ने कहा कि वो बस गेम में बने रहने के लिए एक-दूसरे का इस्तेमाल कर रही हैं. मैं तो यू नहीं मानूंगी कि उन दोनों में असली दोस्ती है. अब नीलम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DQ95tziCETk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=365fe0c7-f466-4be3-ae8d-0a2c26e60673

14:35 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: करण जौहर ने भी देओल परिवार के लिए किया पोस्ट

करण जौहर ने धर्मेंद्र के परिवार के लिए पोस्ट शेयर की है. करण ने कहा कि कृप्या एक परिवार को अकेला छोड़ दें. वो पहले ही भावनात्मक रूप से संघर्ष कर रहे हैं. मीडिया के सर्कस को देखना दिल दहला देने वाला है. जिसने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है उनके साथ ऐसा हो रहा है. ये कवरेज नहीं है, यह अनादर है.

13:59 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र के परिवार के सपोर्ट में आईं अमीषा पटेल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र के परिवार के लिए मीडिया से अपील की है. अमीषा ने कहा कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए.

13:47 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: अवनीत कौर ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज

अवनीत कौर की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस जेन-जी वाइब दे रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DQ_KDvVDLYl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=83cd1877-1a8f-478d-8306-61f9df6d23ea

13:06 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धनुष ने फैंस को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दिया सरप्राइज

धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने फैंस को लाइव परफॉर्मेंस देते हुए सरप्राइज दिया है. धनुष ने 'तेरे इश्क में' के तमिल ट्रैक को लॉन्च किया है.

https://www.instagram.com/reel/DQ9VrGpiK7p/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d55f8e68-46ad-4ea8-8fb6-854189120a22

12:34 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कीर्ति सुरेश की 'रिवॉल्वर रीटा' का ट्रेलर किस दिन होगा रिलीज?

कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्म 'रिवॉल्वर रीटा' पर नया अपडेट सामने आया है. मूवी का ट्रेलर 13 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है.

https://www.instagram.com/p/DQ9b4RYgRrN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8706a48c-3e79-406e-a6fc-660f6bb5562a

11:46 (IST) 13 Nov 2025
Bigg Boss 19 LIVE: बिग बॉस की किस हरकत पर फूटा शहबाज का गुस्सा

'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है. इसमें शहबाज बदेशा बिग बॉस पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शहबाज ने बिग बॉस को बायस्ड भी बोल दिया. पढ़िए पूरी खबर

10:58 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र की बिगड़ी हालत के बीच सनी देओल का एंग्री वीडियो वायरल

धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच सनी देओल का एंग्री वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी देओल वीडियो ना बनाने के लिए पैप्स पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DQ-6mAgCP28/?igsh=aWFod2Zta2lnN2h2

10:15 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सुनंदा शर्मा ने फैन को लगाया गले, वीडियो वायरल

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें सुनंदा अपने मोहाली कॉन्सर्ट में एक फैन को स्टेज पर बुलाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DQwXUqWE8MI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1ac61ab8-4eb4-4c89-8bd9-1b2c0eb57c16

09:39 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हुए मृदुल तिवारी

यूट्यूबर मृदुल तिवारी 'बिग बॉस 19' के घर से एविक्ट हो गए हैं. मृदुल का घर से मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिसका फैसला घर में आई लाइव ऑडियंस ने लिया. मृदुल के बेघर होते ही घरवाले इमोशनल हो गए और रोने लगे.

https://www.instagram.com/p/DQ-v-uTCNon/?hl=en

08:59 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: जूही चावला हैं सबसे अमीर एक्ट्रेस

जूही चावला ने अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस का दिल जीता है. जूही चावला फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन वो इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार जूही चावला की नेटवर्थ 7,790 करोड़ है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DKMehGnp6BK/?hl=en&img_index=1

08:44 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: निकिता दत्ता का आज 32वां जन्मदिन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निकिता दत्ता का आज 32वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'ड्रीम गर्ल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की 'गोल्ड' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.

https://www.instagram.com/p/DP5YNtviDDz/?img_index=1

08:13 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का रोमांटिक वीडियो वायरल

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का एक रोमांटिक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विजय रश्मिका के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं. 'द गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DQ9t1YaE9Be/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a5febee5-872d-4de4-8e11-e48fc8362bc1

07:50 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'हक' और 'द गर्लफ्रेंड' ने कितनी की कमाई?

यामी गौतम की 'हक' और रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' सिनेमाघरों में आमने-सामने लगी हुई हैं. 'द गर्लफ्रेंड' ने छठे दिन 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी ने भारत में 10.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.7 करोड़ की कमाई की. 'हक' ने भारत में 12.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

07:14 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में हुआ राशन टास्क

'बिग बॉस 19' सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच घर में बिग बॉस ने घरवालों के साथ खेला कर दिया. मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें घरवालों के बीच राशन टास्क हुआ. राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाया. इस दौरान गौरव को ऑप्शन मिला कि वो अपने अलावा सबको नॉमिनेट कर सकते हैं. इसमें गौरव ने ये ऑप्शन चुनते हुए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया.

07:00 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: जूही चावला का आज है बर्थडे

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला का आज 58वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

https://www.instagram.com/p/DQn2s_KDDJJ/?img_index=1

First published on: Nov 13, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.