---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ के राशन टास्क में हुआ खेला, एक सदस्य को छोड़कर पूरा घर हुआ नॉमिनेट

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 13, 2025 08:14
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News in Hindi LIVE: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच घर में बिग बॉस ने घरवालों के साथ खेला कर दिया. मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें घरवालों के बीच राशन टास्क हुआ. राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाया. इस दौरान गौरव को ऑप्शन मिला कि वो अपने अलावा सबको नॉमिनेट कर सकते हैं. इसमें गौरव ने ये ऑप्शन चुनते हुए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया. इसके साथ ही बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला का आज 58वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

यह भी पढ़ें: The Girlfriend ने छठे दिन Haq को चटाई धूल, अब तक दोनों फिल्मों ने कितनी की कमाई?

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर यामी गौतम की ‘हक’ और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में आमने-सामने लगी हुई हैं. ‘द गर्लफ्रेंड’ ने छठे दिन 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी ने भारत में 10.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.7 करोड़ की कमाई की. ‘हक’ ने भारत में 12.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
08:13 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का रोमांटिक वीडियो वायरल

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का एक रोमांटिक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विजय रश्मिका के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं. 'द गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DQ9t1YaE9Be/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a5febee5-872d-4de4-8e11-e48fc8362bc1

07:50 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'हक' और 'द गर्लफ्रेंड' ने कितनी की कमाई?

यामी गौतम की 'हक' और रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' सिनेमाघरों में आमने-सामने लगी हुई हैं. 'द गर्लफ्रेंड' ने छठे दिन 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी ने भारत में 10.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.7 करोड़ की कमाई की. 'हक' ने भारत में 12.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

07:14 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में हुआ राशन टास्क

'बिग बॉस 19' सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच घर में बिग बॉस ने घरवालों के साथ खेला कर दिया. मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें घरवालों के बीच राशन टास्क हुआ. राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाया. इस दौरान गौरव को ऑप्शन मिला कि वो अपने अलावा सबको नॉमिनेट कर सकते हैं. इसमें गौरव ने ये ऑप्शन चुनते हुए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया.

07:00 (IST) 13 Nov 2025
Entertainment News LIVE: जूही चावला का आज है बर्थडे

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला का आज 58वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

https://www.instagram.com/p/DQn2s_KDDJJ/?img_index=1

First published on: Nov 13, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.