---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News LIVE: एक फ्रेम में दिखे सलमान-शाहरुख खान, भाईजान ने शेयर किया पोस्ट

Entertainment News LIVE Update in Hindi: मनोरंजन की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 22, 2025 23:45
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का पोस्ट वायरल हो रहा है.

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक के बाद एक घर में एंटर कर रहे हैं और ऑडियंस के साथ-साथ घरवालों को भी एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया है. इसमें शो के होस्ट सलमान खान ने अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. सलमान खान ने अमाल की क्लास लगाते हुए कहा कि वो स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स से कभी नहीं भिड़ते. इसके साथ ही आज कार्तिक आर्यन अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक ने ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. आज कार्तिक आर्यन की गिनती फिल्म इंडर्स्टी के टॉप सितारों में होती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 ने 7 दिनों में अब तक कितने छापे नोट? जानें फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं दूसरी ओर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ और रितेश देशमुख की ‘मस्ती 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ ने पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ की कमाई की. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
22:32 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: रवि-सरगुन शो में आए नजर

सलमान खान के शो में रवि और सरगुन अपने शो को प्रमोट करने के लिए पहुंचे. इस दौरान घरवाले बेहद खुश नजर आए. हर किसी ने शो में खूब मस्ती की.

21:43 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने घरवालों से जमकर की बात

शो में सलमान खान नजर आ रहे हैं. सलमान खान घरवालों से खूब मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान सभी घरवाले भी भाईजान से हंस-हंसकर बात करते नजर आ रहे हैं.

20:43 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘प्लीज मुझे मत भूलना…’, Ronit Roy ने ऐसा क्यों कहा? पोस्ट देख फैंस ने ली चैन की सांस

Ronit Roy: मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो सुर्खियों में आ गया. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इस पोस्ट की बातें हो रही हैं. आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में क्या है? पढ़ें पूरी खबर...

19:53 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: एकदम हाथ से निकली 10 फिल्में, 6 साल झेली बेरोजगार, टीवी का वो पॉपुलर एक्टर, जिससे नफरत करते थे लोग

Bollywood Actor: कुछ अभिनेताओं का करियर आसान नहीं होता बल्कि उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में... पढ़ें पूरी खबर...

19:05 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सलमान-शाहरुख के फोटो पर फैंस ने लुटाया प्यार, देखें तस्वीर

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में भाईजान, शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद हैंडसम लग रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए भाईजान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि अबू धाबी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजिम में.

https://www.instagram.com/p/DRXCD40CHG7/

18:40 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Hardik Pandya-Mahika Sharma ने क्या सच में कर ली सगाई? क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

Hardik Pandya, Mahika Sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ जाते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हार्दिक और उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा होती है. पढ़ें पूरी खबर...

17:34 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कार्तिक आर्यन ने पैपराजी के साथ मनाया बर्थडे, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके को आर्यन ने पैप्स के साथ भी सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DRW1zTmiBMH/

17:31 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: The Family Man 3 की 5 इंटरेस्टिंग बातें

प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' रिलीज होते ही छा गई है. इसके जरिए एक बार फिर से मनोज बाजपेयी श्रीकांत के रोल में स्क्रीन पर छा गए हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं इस सीरीज की तारीफ क्यों रही है. पढ़िए पूरी खबर.

17:19 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन? जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो के इस वीक के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि शो के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स कौन हैं? पढ़ें पूरी खबर...

17:07 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने की इतनी कमाई

परेश रावल की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म 'द ताज स्टोरी' को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसकी रिलीज को 3 हफ्ते का वक्त हो गया है, जिसके बाद अब तक इस फिल्म ने 24 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये सुपरहिट हो गई है.

https://www.instagram.com/p/DRWcLmnEyV1/

16:45 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Harman Sidhu का आखिरी पोस्ट क्या? सिंगर के निधन के बाद चर्चा में

Harman Sidhu Last Instagram: मशूहर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. हरमन के निधन के बाद से सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

15:55 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: थिएटर के मुकाबले OTT पर फिल्में ज्यादा क्यों होती हैं हिट?

कोविड-19 महामारी के बाद से ओटीटी का प्रचलन काफी बढ़ा है. सिनेमाघरों के मुकाबले लोग आज ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ फिल्में थिएटर में फ्लॉप तो ओटीटी पर हिट हो रही हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं कि ऐसा क्यों है? पढ़िए पूरी खबर.

15:10 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे क्रिसमस 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अब इस फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया है, जो कॉमेडी, रोमांस और ड्रामे से भरपूर है.

https://www.instagram.com/p/DRWoeSODM0b/

14:26 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: लंच पर रेस्टोरेंट में साथ दिखे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री फिल्म ' Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri ' में देखने के लिए मिलने वाली है. दोनों स्टार्स इसके प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच इस जोड़ी को रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया, जिसमें दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है.

https://www.instagram.com/p/DRU0MLDEkna/

14:18 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Jr डोनाल्ड ट्रंप की गर्लफ्रेंड संग थिरके रणवीर सिंह

बीती शाम बॉलीवुड के कई सितारे उदयपुर पहुंचे. यहां वह बिलेनियर के वेडिंग फंक्शन के लिए पहुंचे थे. इसी बीच जूनियर डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे. फंक्शन का वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DRWb5tHEyt5/

14:13 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ये हैं भारत के पहले सुपरस्टार

आज आपको इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार के बारे में बता रहे हैं, जिसका जन्म का नाम जतिन चुन्नीलाल खन्ना था लेकिन, उन्हें उनके स्क्रीन नेम से जाना जाता है. उनके नाम 15 सोलो सुपरहिट देने का दर्ज है. चलिए बताते हैं उनके बारे में...

12:55 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: भारत आए अमेरिकन रैपर विज खलीफा

अमेरिकन रैपर विज खलीफा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रैपर 22 नवंबर और 23 नवंबर को रोलिंग लाउड इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले हैं. एयरपोर्ट से विज खलीफा का वीडियो वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DRWCpJnCJeU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bf35475e-e0fc-4551-bf7d-417b453f830f

12:34 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: The Family Man 3 स्टार कास्ट की फीस

'द फैमिली मैन' सीजन 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. मनोज बाजपेयी को श्रीकांत के रोल में एक बार फिर से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. ऐसे में अब इस हिट वेब सीरीज की स्टार कास्ट की फीस सामने आई है. पढ़िए पूरी खबर.

12:34 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: '120 बहादुर' की पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की सराहना

फरहान अख्तर फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके काम की काफी सराहना की जा रही है. ऐसे में अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने 120 बहादुर की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेजर शैतान सिंह भाटी जी और रेजांग ला के वीरों की कहानी 120 बहादुर देखकर दिल भर आया. 120 बहादुर देखकर फिर पता चला ब्रेवरी का असली मतलब क्या होता है. ऐसे अद्भुत हीरोज की वजह से ही हम आज सेफ हैं. सभी ने शानदार काम किया है.'

https://x.com/virendersehwag/status/1991901847406498235

12:15 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: शिल्पा शेट्टी ने पति को स्पेशल अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी की विश

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं. शिल्पा शेट्टी ने स्पेशल अंदाज में अपने पति को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है. वीडियो के साथ ही शिल्पा शेट्टी ने एक स्पेशल कैप्शन भी शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DRWO4cfDF5n/

11:37 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की करोड़ों में नेटवर्थ

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी फैमिली से आने वाले नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी भी साउथ के सुपरस्टार हैं. नागा चैतन्य की नेटवर्थ 154 करोड़ है. वहीं चैतन्य की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में छाई रही है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DDCPZBlyIo_/?img_index=1

11:00 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 252 करोड़ के ड्रग्स पार्टी केस में श्रद्धा कपूर के भाई का आया नाम

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की ड्रग पार्टी से जुड़े मामले की बड़ी जांच चल रही है, जिसमें बी-टाउन के बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं. ऐसे में अब एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को तलब किया है. पढ़िए पूरी खबर.

10:53 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: श्रद्धा कपूर को लगी चोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. खबर है कि एक्ट्रेस के पैर में फ्रेक्चर हो गया है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DRL-4REiDte/?img_index=1

10:25 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कार्तिक आर्यन की टॉप 5 फिल्में

कार्तिक आर्यन की टॉप 5 फिल्में आप ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं. इसमें 'सत्यप्रेम की कथा', 'चंदू चैंपियन', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा' और 'भूल भुलैया 3' शामिल हैं. पढ़िए पूरी खबर

09:59 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 12 कन्नड़' के होस्ट सुदीप किच्चा पर शिकायत दर्ज

'बिग बॉस 12 कन्नड़' एक बार फिर विवादों में घिर गया है. शो के होस्ट किच्च सुदीप और 2 कंटेस्टेंट्स के खिलाफ गंभीर आरोप के चलते शिकायत दर्ज हो गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता संध्या पवित्रा एन ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि किच्चा सुदीप ने कंटेस्टेंट रक्षिता पर अपमानजनक टिप्पणी की है.

https://www.instagram.com/p/C4tn_PuywEF/

09:34 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'द फैमिली मैन 3' से लाइमलाइट में आया ये सितारा

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. इस सीजन में जुगल हंसराज की एंट्री हो गई है. जुगल हंसराज ने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DOD2JJPEXFq/

08:54 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'लाफ्टर शेफ्स 3' में इस बार होगा बदलाव

'लाफ्टर शेफ्स 3' आज यानी 22 नवंबर को रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होने जा रहा है. कृष्णा अभिषेक ने बताया कि इस बार जोड़ियों में नहीं बल्कि दो टीम्स में कुकिंग मुकाबला देखने को मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर

08:22 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: पलक मुच्छल ने भाई पलाश की हल्दी सेरेमनी की फोटोज की शेयर

बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंदाना से शादी कर रहे हैं. हाल ही में पलाश और स्मृति की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं. पलक ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं.

07:43 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में होगा शॉकिंग एविक्शन

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में शॉकिंग एविक्शन देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक कुनिका सदानंद का पत्ता घर से कटने वाला है. पढ़िए पूरी खबर

07:32 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' और रितेश देशमुख की 'मस्ती 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फरहान अख्तर की '120 बहादुर' ने पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ की कमाई की. पढ़िए पूरी खबर

07:07 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में अमाल-शहबाज की दोस्ती पर उठे सवाल

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. अब मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया है. इसमें शो के होस्ट सलमान खान ने अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. सलमान खान ने अमाल की क्लास लगाते हुए कहा कि वो स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स से कभी नहीं भिड़ते.

06:47 (IST) 22 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कार्तिक आर्यन का बर्थडे आज

कार्तिक आर्यन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक ने 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. आज कार्तिक आर्यन की गिनती फिल्म इंडर्स्टी के टॉप सितारों में होती है.

https://www.instagram.com/p/DQvqsBYDajg/

18:15 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: 'दो दीवाने सहर में' से जारी हुआ सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर का फर्स्ट लुक

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर नजर आने वाले हैं. इससे उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली.

https://www.instagram.com/p/DRUZ0-KDOfz/

18:11 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: बर्थडे पर मोनालिसा को मिला सरप्राइज

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्हें स्पेशल बर्थडे गिफ्ट मिला. उन्होंने पति के साथ जन्मदिन मनाया, जिसकी फोटोज को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DRUZJMqCCaf/

18:06 (IST) 21 Nov 2025
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या मित्तल की फैक्ट्री का खुला राज

Bigg Boss 19 में Tanya Mittal की फैक्ट्री का राज खुल गया है. फैमिली वीक में शो में तान्या मित्तल के भाई अमृतेश आते हैं और वह उनसे शहबाज बदेशा की शिकायत करती हैं. वह कहती हैं, 'मैं शहबाज को बुलाउंगी और उसे बताना हमारी सोलर और जनरेटर की फैक्ट्री है. उसे सब झूठ लगता है.' इसके बाद उनके भाई कहते हैं, 'यार तान्या किसको प्रूफ करने में लगी हो, नौ लोग और जनता में बहुत अंतर है. एक आदमी को नहीं प्रूफ करेंगे, तो क्या हो जाएगा.'

18:00 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: कृति सेनन का डांस वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच वह उदयपुर बिलेनियर वेडिंग को अटेंड करने के लिए पहुंची हैं, जहां से उनका डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DRUTq36kzb5/

17:55 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: मौसी बनीं प्रियंका चोपड़ा ने नीर के लिए भेजा स्पेशल गिफ्ट

परिणीति चोपड़ा पिछले महीने 19 अक्टूबर को मां बनी हैं. ऐसे में अब उनका बेटा एक महीने का हो चुका है. उसका नामकरण भी हाल ही में हुआ. परिणीति ने बताया उनके बेटे का नाम नीर है. ऐसे में अब मौसी बनीं प्रियंका ने भी नीर के लिए स्पेशल गिफ्ट भिजवाए हैं.

https://www.instagram.com/p/DRUHlbck6nF/

17:53 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: नताशा स्टानकोविक ने खरीदी लग्जरी कार

नताशा स्टानकोविक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अब वह अपनी कार की वजह से हेडलाइन्स में हैं. उन्होंने नई डिफेंडर खरीदी है, जिसकी कीमत 3.05 करोड़ बताई जा रही है.

https://www.instagram.com/p/DRUO7LljXhB/

17:50 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: किसके संग रोमांटिक दिखीं खेसारी लाल की एक्ट्रेस?

पवन सिंह के चेला कहे जाने वाले एक्टर सोनू बनारसी अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में हैं, जो कि खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के साथ सामने आई है. दोनों के बीच बेहद ही क्लोज केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. पढ़िए पूरी खबर.

15:18 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: कौन थीं भोजपुरी की पहली हीरोइन?

भोजपुरी की पहली फिल्म साल 1963 में पटना के वीणा थिएटर में रिलीज की गई थी. इस फिल्म का निर्माण तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के कहने पर किया गया था, जिसका नाम 'गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो' था. ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं कि भोजपुरी की पहली हीरोइन कौन थी. पढ़िए पूरी खबर.

14:29 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: मां बनने वाली हैं टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. वह अपने पहले बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरे शेयर की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने फरवरी, 2024 में विकास पराशर से शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/DRT8QXnkSw7/

13:15 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: IFFI 2025 में होगा मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का प्रीमियर

मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इसका प्रीमियर 56वें इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI), गोवा में आधिकारिक तौर पर होने जा रही है. यह फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर तक चलेगा और फिल्म का प्रीमियर 24 नवंबर को होगा.

12:48 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: मां के लिए प्रार्थना करने साई्ं बाबा मंदिर पहुंचे जायद खान

जायद खान की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उन्हें शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. ये जगह उनकी मां जरीन खान की फेवरेट थी. वह मां के लिए यहां प्रार्थना करने पहुंचे हैं.

https://www.instagram.com/p/DRTxYV_iFf3/

12:45 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: ओटीटी पर रिलीज हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड'

ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' का 98वें ऑस्कर अवॉर्ड में Best International Feature Film के लिए सेलेक्शन हुआ है. ऐसे में अब करण जौहर की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DRTpKXoiOVa/

12:37 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: दिव्या खोसला ने लीक की मुकेश भट्ट संग कॉल रिकॉर्डिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार 'सावी' और 'जिगरा' के विवाद को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने मुकेश भट्ट संग बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के माफिया के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर.

12:04 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: समायरा की फीस पर प्रिया सचदेव के वकील ने पेश किए सबूत

संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद के बीच बीते दिन ही करिश्मा कपूर ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी समायरा की फीस नहीं भरी गई है. इस पर दिल्ली कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रिय सचदेव के वकील ने इन आरोपों पर सबूत पेश किया कि प्रिया ने एक सेमेस्टर की 95 लाख फीस भरी है. उन्होंने इसकी रिसिप्ट भी दिखाई है.

https://www.instagram.com/p/DRTvfyoiO88/

11:35 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: संजय लीला भंसाली की नई फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का फर्स्ट लुक

संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसे इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी टैग लाइन इस वैलेंटाइन इश्क से इश्क हो जाएगा है. फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRToKMJiOjx/?igsh=OGZzMzRiaGlyMmpz

10:40 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: मैक्सिको की फातिमा बॉश ने जीता मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब

मिस यूनिवर्स 2025 का ऐलान हो गया है. इस साल ये ताज मैक्सिको ने जीता है. फातिमा बॉश ने 130 देशों को पछाड़कर इस क्राउन को अपने नाम कर लिया है. वहीं, भारत को राजस्थान की रहने वाली मॉडल मनिका विश्वकर्मा रिप्रेजेंट कर रही थीं. पढ़िए पूरी खबर.

10:19 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता के लिए लिखा खास नोट

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने दिवंगत पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर अनसीन फोटोज शेयर कर खास कैप्शन लिखा है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यारे डैडी-अज्जा. हम आपसे हमेशा प्यार करते हैं. अपना आर्शीवाद हमारे ऊपर बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद.'

https://www.instagram.com/p/DRSXX4gDNj6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f67955f5-7db3-4a3b-b434-1f8330315b16

09:33 (IST) 21 Nov 2025
Entertainment News Live: शहनाज गिल ने शेयर की ब्यूटीफुल फोटोज

शहनाज गिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ब्यूटीफुल फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में शहनाज बेहद सुंदर और ग्लैमरस लग रही हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटोज अब वायरल हो रही हैं. फैंस को शहनाज का ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/DRS0uXgEnih/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4f841e5c-fb38-44e0-a022-e9afb0e69f7d

First published on: Nov 21, 2025 06:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.