---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pankaj Dheer Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए पंकज धीर, सलमान खान समेत इन सेलेब्स ने दी नम आंखों से विदाई

Entertainment News in Hindi: मनोरंजन से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 16, 2025 07:38
Pankaj Dheer Last Rites LIVE
Pankaj Dheer Last Rites LIVE

Entertainment News Update in Hindi: ‘महाभारत’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. इसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से पंकज को अंतिम विदाई दी. अब पंकज धीर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं.

ऋतिक रोशन ने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विभिन्न इंटरनेट और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर कुछ लिंक और लिस्टिंग को हटाने का निर्देश दिया. ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन सहित कई मशहूर हस्तियों इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों घमासान देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बॉस के घर में घरवालों के बीच राशन टास्क देखने को मिला. इस दौरान मालती चाहर को बड़े से टेडी बियर को पकड़कर चलना था और टेडी बियर को जमीन से टच नहीं करना था, लेकिन मालती ने गुस्से में टेडी को जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद बिग बॉस ने घर का आधा राशन काट दिया. अब घरवाले मालती चाहर के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इसके साथ ही ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया’ यानी अली फजल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.  फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अली आज बॉलीवुड में ‘गुड्डू भैया’ के नाम से फेमस हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 पहली Kantara से कितनी आगे? जानें ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. भारत में मूवी ने 13 दिनों में 465.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ये आंकड़ा 656 करोड़ पहुंच गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘सैयारा’ और ‘कुली’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए. 

---विज्ञापन---
19:04 (IST) 15 Oct 2025
Pankaj Dheer Funeral LIVE: पंचतत्व में विलीन हुए पंकज धीर

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन सिनेमा जगत को बड़ी क्षति से कम नहीं है. 15 अक्टूबर, 2025 को वह कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. उनके निधन से बी-टाउन में मातम छा गया है. उनका अंतिम संस्कार पवन हंस में किया गया. वह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. देखिए किन सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई.

18:24 (IST) 15 Oct 2025
Pankaj Dheer Last Rites LIVE: निकितिन धीर के साथ कुशाल टंडन ने दिया पंकज धीर की अर्थी को कंधा

पंकज धीर की अंतिम यात्रा से फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि निकितिन धीर के साथ ही कुशाल टंडन भी दिवंगत एक्टर की अर्थी को कंधा दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP1J22TjIop/

18:22 (IST) 15 Oct 2025
Pankaj Dheer Last Rites LIVE: पंकज धीर की अंतिम विदाई में पहुंचे अरबाज खान

पंकज धीर के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अरबाज खान भी पहुंच चुके हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

https://www.instagram.com/p/DP1JM_uEzgZ/

18:14 (IST) 15 Oct 2025
Pankaj Dheer Last Rites LIVE: पिता की अर्थी के पास बैठे दिखे निकितिन

पंकज धीर के अंतिम यात्रा में सेलेब्स पहुंच चुके हैं. ऐसे में बेटे निकितिन धीर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह पिता की अर्थी के पास मायूस बैठे दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP1HSJ9DKEa/

18:05 (IST) 15 Oct 2025
Pankaj Dheer Last Rites LIVE: पंकज धीर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

पंकज धीर की अंतिम यात्रा में सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंच चके हैं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

https://www.instagram.com/p/DP1GJLtEzrw/

17:59 (IST) 15 Oct 2025
Pankaj Dheer Last Rites LIVE: पंकज धीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे मीका सिंह

पंकज धीर के अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स ने पहुंचने शुरू कर दिए हैं. इस मौके पर मीका सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पंकज की अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DP1G_DljOUO/

17:57 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पंकज धीर की अंतिम यात्रा

पंकज धीर का निधन हो गया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान और मुकेश ऋषि जैसे सितारे पहुंचे.

https://www.instagram.com/p/DP1ExyjCEPY/

17:50 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पंकज धीर को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलमान खान

'महाभारत' से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हैं, जिन्होंने नम आंखों से पंकज को अंतिम विदाई दी.

https://www.instagram.com/p/DP1BRjjCAUB/

17:23 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अभिषेक कुमार ने खरीदा नया घर

'बिग बॉस' फेम अभिषेक कुमार ने नया खरीदा है. उन्होंने फैंस को ये खुशखबरी दिवाली से पहले ही दी है. उनके घर की इनसाइड फोटोज भी सामने आई है, जिसमें उन्हें परिवार के साथ गृह प्रवेश की पूजा करते हुए देखा गया.

https://www.instagram.com/p/DP1CebPjN5A/

17:12 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: फेमस एक्ट्रेस मधुमती का निधन

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और डांसर मधुमती का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार को सुबह अपनी अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस के निधन की दुखद खबर विंदू दारा सिंह ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

17:12 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पंकज धीर के निधन के बाद बेटे निकितिन की पोस्ट वायरल

पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऐसे में अब उनके बेटे निकितिन धीर की पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्हें उनके पिता के जाने का अंदेशा पहले ही हो गया था. पढ़िए पूरी खबर.

16:33 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का पोस्टर रिलीज

संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' काफी चर्चा में है. इसका फर्स्ट लुक पोस्टर शादी कार्ड के स्टाइल में शेयर की किया गया है. ये उनका दुल्हनिया तलाशने का इस्तिहार है.

https://www.instagram.com/p/DP0sf8pE6mF/

14:38 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मानुषी छिल्लर और दिलजीत दोसांझ का गाना 'कुफ़र' हुआ

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और ग्लोबल म्यूज़िक आइकन दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित गीत ‘कुफ़र’ रिलीज कर दिया गया है, जो कि दिलजीत के एल्बम 'ऑरा' का हिस्सा है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. देखिए वीडियो...

14:35 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पंकज धीर के निधन पर भावुक हुए ‘महाभारत’ के अर्जुन

बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऐसे में दोस्त फिरोज खान उनकी मौत से सदमे में हैं. पढ़िए पूरी खबर.

13:56 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘महाभारत’ में कर्ण नहीं अर्जुन बनने वाले थे पंकज धीर

टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है कि कैंसर की वजह से उनकी जान चली गई है. पढ़िए पूरी खबर.

13:02 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 100 मिलियन के पार पहुंचा खेसारी लाल यादव-वरुण धवन का गाना 'पनवाड़ी'

खेसारी लाल यादव और वरुण धवन का गाना 'पनवाड़ी' को फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में फिल्माया गया है. इसे लोगों ने काफी पसंद किया है. ये गाना फिल्म की रिलीज से पहले ही हिट हो गया था. ऐसे में अब इसने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

https://www.instagram.com/p/DP0kxvfDKwa/

12:53 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'सुपर डांसर 5' जीतकर जुबीन गर्ग की समाधि पर पहुंचीं आद्याश्री उपाध्‍याय

असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में हुआ. उनकी मौत से इंडस्ट्री में मातम पसर गया. ऐसे में अब रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 5' की विनर आद्याश्री उपाध्याय उनकी समाधि पर पहुंचीं. पढ़िए पूरी खबर.

12:28 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'सूबेदार' की पूरी हुई डबिंग

अनिल कपूर ने सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूबेदार' की डबिंग को पूरी हो चुकी है. निर्देशक द्वारा साझा की गई एक दमदार बिहाइंड-द-सीन्स पोस्ट के साथ इसकी जानकारी शेयर की गई है. बीटीएस सामने आने के बाद लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.

12:19 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ऋतिक रोशन को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत

ऋतिक रोशन ने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विभिन्न इंटरनेट और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर कुछ लिंक और लिस्टिंग को हटाने का निर्देश दिया. ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन सहित कई मशहूर हस्तियों इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं.

Delhi High Court indicates that it would pass an injunction order restraining the misuse of actor Hrithik Roshan’s personality rights for monetary gains, including the use of artificial intelligence (AI) and creation of disparaging content.The Court, however, clarifies that no…— ANI (@ANI) October 15, 2025
11:47 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी

अमिताभ बच्चन टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों 5वीं क्लास के इशित के व्यवहार पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच अब बिग बी ने उनसे माफी मांगी है. पढ़िए पूरी खबर.

11:26 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अविका गौर ने अपने वेडिंग लुक पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

अविका गौर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है. अविका अपने वेडिंग लुक को लेकर खूब ट्रोल हुईं, अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे लोगों की परवाह नहीं है.

https://www.instagram.com/p/DPynxlSk1yT/?hl=en

11:04 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सपना चौधरी के साथ बदतमीजी

सपना चौधरी को लेकर बड़ी खबरे सामने आ रही है कि उनके साथ बदतमीजी हुई है. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का है, जहां पर वह एक कॉन्सर्ट के लिए गई थीं. घटना 13 अक्टूबर की रात की है, जब कोरबा के एक रिसॉर्ट में सपना चौधरी के कॉन्सर्ट के दौरान उनसे बदतमीजी हुई. उपद्रवियों ने शराब पीकर उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा और आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

09:51 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ मंदिर के बाहर हुई छेड़छड़

बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आपबीती बताई है. एडिन ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है इसमें एक शख्स उनके साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPxxVjRiCY5/

09:04 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: विक्की कौशल पापा बनने को लेकर एक्साइटेड, कैटरीना की डिलीवरी का दिया हिंट

विक्की कौशल ने पिता बनने की एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कैटरीना कैफ की डिलीवरी का भी हिंट दिया. उन्होंने कहा, 'मैं वाकई इस नए अध्याय के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है कि ये एक बहुत बड़ा आर्शीवाद है. अब वो रोमांचक टाइम भी बस आ ही गया है. फिंगर क्रॉस्ड.' पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/

08:38 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'टॉक्सिक' के सेट से यश का वीडियो वायरल

'केजीएफ' स्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 'टॉक्सिक' के सेट से यश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

07:45 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में मालती चाहर की वजह से कटा घर का राशन

'बिग बॉस 19' के घर में राशन टास्क हुआ. इस दौरान कंटेस्टेंट मालती चाहर की वजह से घर का राशन कट गया और घरवाले मालती पर भड़क गए.

07:19 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने कितनी की कमाई?

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' सिनेमाघरों में छाई हुई है. भारत में मूवी ने 13 दिनों में 465.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर 'कांतारा चैप्टर 1' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ये आंकड़ा 656 करोड़ पहुंच गया है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

07:07 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अली फजल का बर्थडे आज

'मिर्जापुर' के 'गुड्डू भैया' यानी अली फजल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.  फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अली आज बॉलीवुड में 'गुड्डू भैया' के नाम से फेमस हैं.

https://www.instagram.com/p/C45Awa9KdyA/?img_index=1

First published on: Oct 15, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.