---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘टॉक्सिक’ के सेट से यश का लेटेस्ट वीडियो वायरल, शर्टलेस दिखे KGF एक्टर

Entertainment News in Hindi LIVE: मनोरंजन से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 15, 2025 09:52
de de pyaar de 2, kantara chapter 1 box office collection
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘केजीएफ’ स्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘टॉक्सिक’ के सेट से यश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों घमासान देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बॉस के घर में घरवालों के बीच राशन टास्क देखने को मिला. इस दौरान मालती चाहर को बड़े से टेडी बियर को पकड़कर चलना था और टेडी बियर को जमीन से टच नहीं करना था, लेकिन मालती ने गुस्से में टेडी को जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद बिग बॉस ने घर का आधा राशन काट दिया. अब घरवाले मालती चाहर के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इसके साथ ही ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया’ यानी अली फजल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.  फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अली आज बॉलीवुड में ‘गुड्डू भैया’ के नाम से फेमस हैं.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 पहली Kantara से कितनी आगे? जानें ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. भारत में मूवी ने 13 दिनों में 465.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ये आंकड़ा 656 करोड़ पहुंच गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘सैयारा’ और ‘कुली’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए. 

---विज्ञापन---
09:51 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ मंदिर के बाहर हुई छेड़छड़

बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आपबीती बताई है. एडिन ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है इसमें एक शख्स उनके साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPxxVjRiCY5/

09:04 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: विक्की कौशल पापा बनने को लेकर एक्साइटेड, कैटरीना की डिलीवरी का दिया हिंट

विक्की कौशल ने पिता बनने की एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कैटरीना कैफ की डिलीवरी का भी हिंट दिया. उन्होंने कहा, 'मैं वाकई इस नए अध्याय के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है कि ये एक बहुत बड़ा आर्शीवाद है. अब वो रोमांचक टाइम भी बस आ ही गया है. फिंगर क्रॉस्ड.' पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/

08:38 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'टॉक्सिक' के सेट से यश का वीडियो वायरल

'केजीएफ' स्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 'टॉक्सिक' के सेट से यश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

07:45 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में मालती चाहर की वजह से कटा घर का राशन

'बिग बॉस 19' के घर में राशन टास्क हुआ. इस दौरान कंटेस्टेंट मालती चाहर की वजह से घर का राशन कट गया और घरवाले मालती पर भड़क गए.

07:19 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने कितनी की कमाई?

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' सिनेमाघरों में छाई हुई है. भारत में मूवी ने 13 दिनों में 465.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर 'कांतारा चैप्टर 1' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ये आंकड़ा 656 करोड़ पहुंच गया है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

07:07 (IST) 15 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अली फजल का बर्थडे आज

'मिर्जापुर' के 'गुड्डू भैया' यानी अली फजल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.  फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अली आज बॉलीवुड में 'गुड्डू भैया' के नाम से फेमस हैं.

https://www.instagram.com/p/C45Awa9KdyA/?img_index=1

First published on: Oct 15, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.