---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: Abhishek Bachchan की अपील पर हाई कोर्ट का फैसला, एक्टर की आवाज, तस्वीरों या वीडियो का अवैध इस्तेमाल पड़ेगा भारी

Entertainment News in Hindi Live: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सभी जरूरी खबरें यहां देख सकते हैं। चलिए जानते हैं आज की बड़ी खबरें क्या हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 12, 2025 13:47
bigg boss 19, ashish kapoor, the bengal files
जानें मनोरंजन जगत की सभी लेटेस्ट खबरें। (Photo Credit- News 24 GFX)

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आपको न्यूज 24 के लाइव में मिलने वाली हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सारी चटपटी खबरें आपको यहां पढ़ने को मिलेंगी। बॉक्स ऑफिस पर ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’, ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ क्या कमाल कर रही हैं? चलिए जानते हैं। साथ ही सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के भी सभी अपडेट पर नजर रखते हैं। कैप्टेंसी टास्क में काफी बवाल हुआ है। साथ ही एक्टर आशीष कपूर के केस में भी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: टीवी पर किया ‘रॉक’, बॉलीवुड के शादीशुदा डायरेक्टर से तुड़वाया दिल; पहचाना ये हसीना कौन?

---विज्ञापन---

14:48 (IST) 12 Sep 2025
Bigg Boss 19 News LIVE: Baseer Ali पर भड़केंगी फराह खान

'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार पर फराह खान बसीर अली के बर्ताव पर उन्हें सीधा करने वाली हैं। दूसरे कंटेस्टेंट्स को गलत शब्दों से बुलाने पर फराह खान का गुस्सा फूटेगा। साथ ही बसीर दूसरे लोगों को कम्पटीशन नहीं मानते, इस बात पर भी फराह उन्हें सुनाती हुई नजर आएंगी।

14:19 (IST) 12 Sep 2025
Bigg Boss 19 News LIVE: फराह खान लगाएंगी कुनिका की क्लास, Zeishan को मिलेगा इन्साफ

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते फराह खान होस्ट बनकर शो संभालती हुई नजर आएंगी। सलमान खान की कमी पूरी करते हुए फराह खान इस वीकेंड का वार पर कुनिका सदानंद की क्लास लगाने वाली हैं। जीशान खान की प्लेट से खाना निकालने पर फराह खान इस बार कुनिका को गलत ठहराने वाली हैं।

14:02 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Abhishek Bachchan की व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा की मांग पर क्या बोला हाई कोर्ट?

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा की मांग के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था। अब हाई कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। एक्टर की आवाज, नाम, फोटो या वीडियो का गलत इस्तेमाल करना अब किसी के लिए भारी पड़ सकता है। हाई कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर अभिषेक बच्चन के नाम या तस्वीरों के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। दरअसल, इसके कारण अभिषेक बच्चन के करियर और प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है।

13:26 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 'परम सुंदरी' की कमाई में नहीं हुआ सुधार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में कमाई कर रही है। गुरुवार को इस फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। साथ ही बुधवार को भी फिल्म की कमाई 60 लाख रुपये ही थी। अभी तक 'परम सुंदरी' का टोटल कलेक्शन 48.80 करोड़ हुआ है।

13:03 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 'द बंगाल फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा जादू

विवेक अग्निहोत्री की कंट्रोवर्शियल फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 7 दिनों में महज 11.25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने गुरुवार को 1 करोड़ रुपये और बुधवार को भी 1 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।

12:40 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 100 करोड़ से पार हुआ 'लोका चैप्टर 1’ का कलेक्शन

मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1’ का क्रेज भी फैंस पर बना हुआ है। इस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज को 15 दिन पूरे हो चुके हैं। अभी भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों को टक्कर दे रही है। गुरुवार यानी 11 सितंबर को 'लोका चैप्टर 1’ ने 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इससे एक दिन पहले फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'लोका चैप्टर 1’ की कुल कमाई 101.70 करोड़ रुपये हो चुकी है।

12:18 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News LIVE: ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने किया कितना कलेक्शन?

‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। अब फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए एक हफ्ता हो गया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, सोमवार से गेम पलट गया और फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई। गुरुवार यानी 11 सितंबर को ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म ने 7 दिनों में करीब 67.19 करोड़ रुपये कमाए हैं।

11:51 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News LIVE: फिल्म 'बागी 4' की कमाई में गिरावट, बेहद कम रहा सातवें दिन का कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सातवें दिन इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने महज 2.29 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। यानी हर दिन के साथ फिल्म की कमाई कम होती जा रही है। अभी तक ये फिल्म कुल 44.69 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई है।

11:27 (IST) 12 Sep 2025
Entertainment News Live: टीवी एक्टर आशीष कपूर को दुष्कर्म मामले में मिली बेल

पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष कपूर को एक महिला संग दुष्कर्म के आरोप में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब कोर्ट ने आशीष कपूर को 1 लाख रुपये के बेल बॉन्ड और श्योरिटी बॉन्ड पर जमानत दे दी। एक्टर की बेल को अब मंजूरी मिल गई है।

First published on: Sep 12, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.