फिल्म 'एक चतुर नार' रिलीज हो चुकी है और इसके पहले दिन का कलेक्शन का आ गया है। फिल्म ने 0.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। 'हीर एक्सप्रेस' ने भी पहले दिन 0.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आपको न्यूज 24 के लाइव में मिलने वाली हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सारी चटपटी खबरें आपको यहां पढ़ने को मिलेंगी। बॉक्स ऑफिस पर ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’, ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ क्या कमाल कर रही हैं? चलिए जानते हैं। साथ ही सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के भी सभी अपडेट पर नजर रखते हैं। कैप्टेंसी टास्क में काफी बवाल हुआ है। साथ ही एक्टर आशीष कपूर के केस में भी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: टीवी पर किया ‘रॉक’, बॉलीवुड के शादीशुदा डायरेक्टर से तुड़वाया दिल; पहचाना ये हसीना कौन?
चार्मी जावेरी ने जुल्मी सांवरिया ने बीटीएस फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में चार्मी जावेरी बला की खूबसूरत लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DOgrZ6JiOJU/?img_index=2
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
https://www.instagram.com/p/DOgcYUJiP7D/
जुनैद खान और साई पल्लवी फिल्म 'मेरे रहो' में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म 'मेरे रहो' 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष कपूर को रेप केस में राहत मिली है। आशीष कपूर को कोर्ट ने कहा कि आगे की जांच के लिए मौजूद रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन ये शर्त है कि उन्हें अपना फोन हमेशा ऑन रखना होगा। साथ ही लोकेशन भी ऑन रखनी होगी।
फिल्म 'लोका चैप्टर 1' के अगले अध्याय को मेकर्स ने पहला लुक जारी कर दिया है। इस पोस्टर में दुलकर सलमान और टोविनो थॉमस नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DOgJhivk-vi/?utm_source=ig_embed&ig_rid=75a6325d-626a-4f93-842b-6ad7cd0d71ef
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो चुकी है, लेकिन 13 सितंबर 2025 को कोलकाता में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग की जाएगी।
रणदीप हुड्डा ने सारागढ़ी दिवस पर सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' में एक्टर नजर आने वाले थे, लेकिन उनकी ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।
https://www.instagram.com/p/DOf8w09kqtJ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=149e12c3-6c88-4f77-a7fe-7b3b1c77730e
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हंसिका पर उनकी एक्स भाभी ने क्रूरता का आरोप लगाया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की याचिका को खारिज कर दिया है।
पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने अपने भाई अमाल मलिक को सपोर्ट किया है। अरमान ने अमाल के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि तुम पर गर्व है।
https://www.instagram.com/p/DOgJAXQkk4s/?hl=en
बिग बॉस 19 में बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच खूब हंगामा हुआ। अब इस पर गौरव खन्ना ने अपना रिएक्शन दिया है। गौरव ने कहा कि अगर सामने से दो बैल और भैंसा लड़ना चाहते हैं, तो मैं नहीं रोकूंगा।
https://www.instagram.com/reel/DOfwkrBkRqJ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3f56d12e-108b-48a9-8e56-1389f5c1d830
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से जुड़ा खास अपडेट आया है। इस फिल्म का अगला गाना 'बोल कफ्फारा क्या होगा' 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
https://www.instagram.com/p/DOfhF5eCIj5/?hl=en&img_index=1
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा। मृदुल तिवारी, नतालिया जानोजेक, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं। अब इन दोनों में से नतालिया और नगमा शो से बाहर होने वाली हैं। डबल एविक्शन में 'बिग बॉस 19' की दो हसीनाएं कम वोटों के कारण शो से आउट हो जाएंगी।
#exclusive !! (Double Eviction) #natalya & #nagmamirajkar have been Eliminated from #biggboss19
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
तान्या मित्तल ने 'बिग बॉस 19' में कहा है कि उन्हें अवेज दरबार पर क्रश है। हालांकि, तान्या ने ये बात मजाक में कही है और ये सुनते ही नगमा ने भी कहा, 'मेरे लड़के पर डोरे डालना बंद कर।' तो तान्या ने भी कह दिया कि डोरा ऐसा-वैसा नहीं चांदी का है। ये सुनकर नगमा ने जवाब दिया - 'चांदी हो, सोना हो, पित्तल हो, डोरे काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में शहबाज को खिला दूंगी।' अब इन दोनों की मजाक-मस्ती शो में देखने को मिलेगी।
https://www.instagram.com/p/DOf4fk1E3iZ/
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते मृदुल तिवारी एक खास चीज में विजेता बन गए हैं। बिग बॉस मीटर के विनर इस हफ्ते मृदुल तिवारी हैं। फैंस के प्यार से वो इस हफ्ते के ट्रेंडिंग सदस्य बन गए हैं। बसीर अली, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और नेहल जैसे कंटेस्टेंट्स लड़ते रह गए और मृदुल बाजी मार गए।
https://www.instagram.com/p/DOfcj03EfHC/
'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. इसमें अभिनेत्री ने जानकारी दी कि वह सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं. अनुष्का ने ये फैसला अपनी फिल्म 'घाटी' की रिलीज के बाद लिया. इसे 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
https://www.instagram.com/p/DOfYCRbD6_f/
'बिग बॉस 19' से पहले एलिमिनेशन में नतालिया जानोजेक घर से बाहर होने वाली हैं। चारों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से नतालिया का बेघर होने कन्फर्म हो गया है। ये नतालिया का 'बिग बॉस 19' का आखिरी वीकेंड का वार होने वाला है। यानी अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और मृदुल इस हफ्ते सुरक्षित हैं।
#exclusive!!#nataliajanoszek has been Eliminated from #biggboss19 House!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार पर फराह खान बसीर अली के बर्ताव पर उन्हें सीधा करने वाली हैं। दूसरे कंटेस्टेंट्स को गलत शब्दों से बुलाने पर फराह खान का गुस्सा फूटेगा। साथ ही बसीर दूसरे लोगों को कम्पटीशन नहीं मानते, इस बात पर भी फराह उन्हें सुनाती हुई नजर आएंगी।
#weekendkavaar Updates!! #farahkhan bashed #baseerali!!Farah Bashed Baseer because he doesn’t consider the others as contestants and doesn’t see them as his competition. #biggboss19
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते फराह खान होस्ट बनकर शो संभालती हुई नजर आएंगी। सलमान खान की कमी पूरी करते हुए फराह खान इस वीकेंड का वार पर कुनिका सदानंद की क्लास लगाने वाली हैं। जीशान खान की प्लेट से खाना निकालने पर फराह खान इस बार कुनिका को गलत ठहराने वाली हैं।
#farahkhan bashed #kunicasadanand !! Farah said Kunica was wrong in the "Puri" Matter and told her that she shouldn’t have taken the puri's from Zeishan like that... #biggboss19
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा की मांग के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था। अब हाई कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। एक्टर की आवाज, नाम, फोटो या वीडियो का गलत इस्तेमाल करना अब किसी के लिए भारी पड़ सकता है। हाई कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर अभिषेक बच्चन के नाम या तस्वीरों के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। दरअसल, इसके कारण अभिषेक बच्चन के करियर और प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में कमाई कर रही है। गुरुवार को इस फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। साथ ही बुधवार को भी फिल्म की कमाई 60 लाख रुपये ही थी। अभी तक 'परम सुंदरी' का टोटल कलेक्शन 48.80 करोड़ हुआ है।
विवेक अग्निहोत्री की कंट्रोवर्शियल फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 7 दिनों में महज 11.25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने गुरुवार को 1 करोड़ रुपये और बुधवार को भी 1 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।
मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1’ का क्रेज भी फैंस पर बना हुआ है। इस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज को 15 दिन पूरे हो चुके हैं। अभी भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों को टक्कर दे रही है। गुरुवार यानी 11 सितंबर को 'लोका चैप्टर 1’ ने 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इससे एक दिन पहले फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'लोका चैप्टर 1’ की कुल कमाई 101.70 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। अब फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए एक हफ्ता हो गया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, सोमवार से गेम पलट गया और फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई। गुरुवार यानी 11 सितंबर को ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म ने 7 दिनों में करीब 67.19 करोड़ रुपये कमाए हैं।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सातवें दिन इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने महज 2.29 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। यानी हर दिन के साथ फिल्म की कमाई कम होती जा रही है। अभी तक ये फिल्म कुल 44.69 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई है।
पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष कपूर को एक महिला संग दुष्कर्म के आरोप में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब कोर्ट ने आशीष कपूर को 1 लाख रुपये के बेल बॉन्ड और श्योरिटी बॉन्ड पर जमानत दे दी। एक्टर की बेल को अब मंजूरी मिल गई है।