---विज्ञापन---

Emiway Bantai ने सिद्धू मूसेवाला को दिया ट्रिब्यूट, SRK के लिए खास तोहफा, कुछ घंटों में मिले 6 लाख व्यूज

Emiway bantai: रैपर एमिवे बंटाई एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद रैपर ने अपने आने वाले एल्बम के टीजर में कहा है जो उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख को सम्मान दिया और सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट। घंटों में लाखों व्यूज मिल गए हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 2, 2025 08:18
Share :
Emiway bantai
Emiway bantai

Emiway bantai: फेमस रैपर एमिवे बंटाई (Emiway bantai) ने हाल ही में अपनी प्रेमिका स्वालिना के साथ शादी रचाई है। कपल की वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही थीं। अभी शादी को कुछ ही दिन हुए हैं कि रफ्तार की एक एल्बम का टीजर आउट हो गया है जिसका नाम है ‘बाजीस’ (BAJIS EP) है। ये उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को सम्मान दिया और अब सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को ट्रिब्यूट किया है। अभी तो सिर्फ टीजर सामने आया है तो ये हंगामा है जरा अंदाजा लगाइए कि जब पूरी एल्बम आ जाएगी तो क्या होगा।

कुछ घंटों में मिले लाखों व्यूज

रैपर एमिवे बंटाई की फैन फॉलोइंग बहुत ही शानदार है। रैपर ने अभी कुछ दिन पहले शादी की और अब नई म्यूजिक एल्बम के साथ साल 2025 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिस समय हम खबर लिख रहे हैं उसके अनुसार ने रैपर ने 11 घंटे पहले  ‘बाजीस’ टीजर आउट किया। इसके सामने आते ही लोगों में देखने की होड़ शुरू हो गई और सिर्फ कुछ ही घंटों में 538,311 (5 लाख, 38 हजार, 3 11) व्यूज मिल चुके हैं। अब आप देख लीजिए की कैसा धमाका होने वाला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कास्टिंग काउच पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, बोलीं- निर्देशक ने की गंदी डिमांड

---विज्ञापन---

एक्टर शाहरुख खान को दिया सम्मान

जैसे ही एल्बम का टीजर सामने आता है सबसे पहले अपने धांसू अंदाज में रैपर एमीवे सामने आते हैं और कहते हैं सपने पूरे होंगे तब जब तू सपना देखेगा। एसआरके के क्लासिक गानों को लिपसिंंग करने से लेकर मिक्सिंग तक का सफर शेयर करने आया हूं आप लोगों के साथ। इसके बाद एक के बाद एक शाहरुख खान के गाने प्ले होते हैं और रफ्तार के करियर का ग्राफ सामने आता है।

अंत में सिद्धू मूसेवाला को दिया ट्रिब्यूट

रैपर एमीवे बंटाई ने शाहरुख खान के गानों से अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने दिवंगत रैप और सिंगर सिद्धू मूसेवाला को याद किया और कहा कभी-कभी कुछ काम अधूरे रह जाते हैं, लेकिन मेरे भाई सपने कभी नहीं मरते। इसके बाद वो प्लेन से उतर मूसेवाला के गानों के साथ एक अलग ही जोश पैदा कर देते हैं। अंत में अपनी एल्बम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वो कहते हैं, मैं क्या बोल रहा हूं, 2025 है, अभी किधर नहीं लगने का आ-रे-ला बाजीस है।

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan को देखने पहुंची भीड़ में मची भगदड़, कई लोग घायल, कैसी हैं ‘सारा’?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 02, 2025 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें