Kangana Ranaut on Being Called A Witch: बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर, व्यक्तिगत संघर्षों और अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बातें कही हैं। कंगना ने बताया कि उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की राह आसान नहीं थी और उन्होंने इस दौरान बहुत सी मुश्किलें झेली हैं।
साधारण परिवार में जन्मीं कंगना
कंगना ने ‘द न्यू इंडियन’ के साथ इंटरव्यू में अपने जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के एक साधारण परिवार में हुआ था। हालांकि जब वो शहर आईं, तो उन्हें अपनी सादगी और खुले मिजाज की वजह से कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कंगना का मानना है कि अगर कोई शहर में खुले दिल से रहता है और बिना किसी दिखावे के बर्ताव करता है, तो उसे ‘गंवार’ जैसे शब्दों से बुलाया जाता है।
कंगना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आई, तो मुझे ये एहसास हुआ कि जितनी भी विवादों में मेरी छवि खराब हुई है, वो पुरुषों के कारण हुई है। किसी ने मुझ पर केस किया, तो किसी ने मुझे चुड़ैल कहा और इस तरह की बातों ने मेरी कला और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया। कंगना ने ये भी कहा कि किसी को भी बिना वजह बदनाम करना और उसकी छवि खराब करना बिल्कुल गलत है।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर क्या बोलीं कगना?
जब कंगना से पूछा गया कि उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी के जीवन के कौन से पहलुओं को उन्होंने शामिल किया है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कोई बात नहीं उठाई। कंगना ने साफ तौर पर कहा, ‘जब मैंने इंदिरा गांधी के बारे में रिसर्च किया, तो मैंने ये देखा कि लोग उनके व्यक्तिगत संबंधों या अफेयर के बारे में बात कर रहे थे, जो मुझे बेहद गलत लगा। मैंने इसे फिल्म में शामिल नहीं किया, क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग उन्हें एक प्रधानमंत्री के रूप में ही देखें, न कि सिर्फ उनके पुरुषों के साथ रिश्तों के संदर्भ में।’
‘इंदिरा गांधी को एक सशक्त नेता के तौर पर दिखाया’
कंगना ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी को एक सशक्त नेता के तौर पर दिखाया है, जो अपने देश की दिशा को बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लेती हैं, जैसे इमरजेंसी और ऑपरेशन ब्लूस्टार। कंगना ने अपनी फिल्म के निर्माण और निर्देशन को लेकर भी काफी मेहनत की है और इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेया तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कंगना का कहना है कि वो हमेशा से अपने काम और विचारों को लेकर निडर रही हैं और उन्होंने कभी किसी की परवाह नहीं की, चाहे फिर वो उनकी आलोचना कर रहे हों या उन्हें नीचा दिखा रहे हों। उनका मानना है कि पुरुषों द्वारा दी गई बदनामी के बावजूद, उन्हें अपनी मेहनत और कड़ी मेहनत से रास्ता बनाना ही था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज? एक्टर की हेल्थ पर डॉक्टर ने दिया अपडेट