---विज्ञापन---

Emergency को लेकर चर्चा में Milind Soman, फिटनेस ऐसी कि यंगस्टर्स को भी आएगा पसीना

Milind Soman: फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। ऐसे में फिल्म और इसकी कास्ट दोनों को लेकर ही खूब बातें हो रही हैं। इस बीच फिल्म 'फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ' का रोल निभाने वाले एक्टर मिनिंद सोमन चर्चा में हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 6, 2025 20:55
Share :
Milind Soman
Milind Soman

Milind Soman: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अब अपनी रिलीज के बेहद करीब है। फिल्म कई बार अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है। इस बीच अब ये रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके एक्टर मिलिंद सोमन जो फिल्म में ‘फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ’ के नजर आने वाले हैं, वो चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मिलिंद सोमन किस वजह से लाइमलाइट में हैं?

मिलिंद सोमन की फिटनेस

दरअसल, इस फिल्म को लेकर तमाम तरह की बातें सुनने में आती रहती हैं। इस बीच मिलिंद सोमन की फिटनेस ने लोगों को ध्यान बटोरा है। सुपर मॉडल के तौर पर जाने वाले मिलिंद 59 में 29 साल जैसे दिखते हैं और उनकी बॉडी बेहद कमाल की है। मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहते हैं और खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिनपर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

कौन हैं मिलिंद सोमन?

मिलिंद सोमन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जब मिलिंद ने मॉडलिंग में अपने पैर जमा लिए, तो इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि, सिनेमा में आने के बाद उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। साल 2000 में मिलिंद को फिल्म ‘तरकीब’ का ऑफर मिला, लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद मिलिंद ने 2 साल तक एक्टिंग से दूरी बना ली।

फिल्म ’16 दिसंबर’

हालांकि, मिलिंद ने फिल्म ’16 दिसंबर’ में फिर काम किया और ये फिल्म भी फ्लॉप निकली। इसके बाद मिलिंद ने एक्टिंग से दूर होने का फैसला लिया। हालांकि अब मिलिंद फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं और अब वो अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म क्या कमाल दिखाएगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ इसके पहले साल 2024 में रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी और इसकी रिलीज से एक ही दिन पहले इस पर रोक लगा दी गई। इसके बाद बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन को हटाने को कहा और इसके बाद अब ये फिल्म साल 2025 में रिलीज की जा रही है। हालांकि, इसके पहले भी कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ था और अब फाइनली ये थिएटर्स में आने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को सपोर्ट करना Vidya Balan का पड़ा भारी, जमकर हुई ट्रोलिंग तो देनी पड़ी सफाई

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 06, 2025 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें