---विज्ञापन---

Elvish Yadav ने गले में सांप लपेटे हुए वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आप कह रहे हो जहर सप्लाई कर दिया…

Elvish Yadav: स्नेक वेनम केस में राव साहब का नाम बुरी तरह से फंसा हुआ है। इस बीच अब एल्विश यादव ने गले में सांप डाले हुए वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं कि एल्विश ने गले में सांप डाले वीडियो पर क्या कहा है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 9, 2024 16:30
Share :
Elvish Yadav
Elvish Yadav

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने तो जैसे सुर्खियों में बने रहने की कसम ही खा ली है। जी हां, जबसे स्नेक वेनम केस में एल्विश का नाम फंसा है तबसे राव साहब चर्चा में बने हुए हैं। इस केस में सबसे ज्यादा चर्चा एल्विश की उस फोटो की हुई, जिसमें वो गले में साफ डाले नजर आ रहे हैं। वहीं, अब एल्विश का गले में सांप डाले हुए वीडियो पर रिएक्शन आया है। आइए आपको बताते हैं कि इस बारे में खुद राव साहब का क्या कहना है?

गले में सांप लपेटे हुए वीडियो पर एल्विश का रिएक्शन

दरअसल, हाल ही में ABP लाइव को दिए एक इंटरव्यू में एल्विश ने इस वीडियो के बारे में बात की है। जी हां, एल्विश ने कहा कि जिस वीडियो में मेरे गले में सांप है, उस वीडियो को सबने देखा है और वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। राव साहब ने आगे कहा कि ये वीडियो 32 बोर गाने की शूटिंग के दौरान का है, इस गाने को फाजिलपुरिया नाम के लड़के ने गाया है, ये वहीं हैं जिन्होंने लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल गाना भी गाया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आप कह रहे हो कि जहर सप्लाई कर दिया…

एल्विश ने कहा कि ये वीडियो भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। अगर आप उस गाने के वीडियो के देखेंगे तो आपको उस गाने में सांपों का सीन दिखेगा और मेरे गले में भी जो सांप है वो असल में उसी गाने की शूटिंग के दौरान के ब्लॉग या बीटीएस का है, जो आप कह रहे हो कि जहर सप्लाई कर दिया वो हकीकत में उस गाने का शूट है। 32 बोर गाने के वीडियो में भी आप इसे देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

पुलिस कर रही जांच

बता दें कि वैसे तो एल्विश यादव सांप के जहर सप्लाई केस में जमानत पर जेल से बाहर हैं, लेकिन इस केस में उनका नाम अभी भी फंसा हुआ है। जी हां, पुलिस ने 32 बोर गाने में सांप का इस्तेमाल करने पर एल्विश और फाजिलपुरिया पर एफआईआर भी दर्ज की है। इसके अलावा सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में एल्विश समेत आठ लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट भी दायर हो चुकी है। इसके अलावा एल्विश और उसके दोस्त ईश्वर और विनय के मोबाइल फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

यह भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस ने FM स्टूडियो में अचानक उतार दिए कपड़े, बोलीं- मैं फिगर दिखाने से नहीं डरती

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Apr 09, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें