Amanda Holden: कुछ सितारे ऐसे होते हैं, जो कुछ भी नहीं करने से कतराते। जी हां, हाल ही में खबर आई थी कि अमेरिका की मशहूर सिंगर ब्रिटनी जीन स्पीयर्स ने बीच पर जाकर बिना कपड़ों के हॉट फोटोशूट कराया है। जैसे ही ब्रिटनी का ये पोस्ट सामने आया तो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया।
एक्ट्रेस ने FM स्टूडियो में उतारे कपड़े
हालांकि ब्रिटनी ने अपने हॉट फोटोज को लेकर कहा था कि उन्हें ऐसा करने में खुशी मिलती है। वहीं, अब इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अमांडा लुईस होल्डन (Amanda Louise Holden) का नाम भी शामिल हो गया। जी हां, उन्होंने भी हाल ही उन्होंने भी FM स्टूडियो में अचानक से कपड़े उतार दिए।
मैं अपना फिगर दिखाने से कभी नहीं डरती- अमांडा
अमांडा होल्डन ने आज यानी सोमवार को ‘हार्ट ब्रेकफास्ट’ शो के दौरान अचानक से कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं बल्कि अमांडा ने लाइफ ड्राइंग सेशन के दौरान अपने कपड़े उतारते हुए कहा कि मेरा अपना फिगर है और मैं इसे दिखाने से कभी नहीं डरती हूं। बता दें कि जैसे ही अमांडा ने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारे तो जेमी ने कहा कि ये थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन अमांडा स्टूडियो में बिना कपड़ों के हैं।
View this post on Instagram
‘क्या आप टॉप पहन सकती हैं?’
हालांकि ये उसके लिए कुछ नहीं लेकिन हम सभी लोगों के लिए पहली बार ऐसा अनुभव है। इतना ही नहीं बल्कि वहां मौजूद 42 उम्र के एशले ने कहा कि वो बेहद सुंदर लग रही है। बता दें कि इसके बाद जेमी ने इसे तुरंत बंद करवाया और कहा कि ‘क्या आप टॉप पहन सकती हैं क्योंकि यह थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है?’ कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अमांडा के ऐसा करने से वहां मौजूद कोई भी खुश नहीं था और सभी हैरान थे।
View this post on Instagram
कौन हैं अमांडा होल्डन?
अमांडा होल्डन की बात करें तो वो एक मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हैं। इसके अलावा वो एक अंग्रेजी मीडिया पर्सनलिटी के तौर पर भी जानी जाती हैं। साल 2007 से अमांडा आईटीवी पर टेलीविजन टैलेंट शो प्रतियोगिता ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में जज रही हैं। इसके अलावा अमांडा नेशनल हार्ट ब्रेकफ़ास्ट रेडियो शो की को-होस्ट भी हैं।
यह भी पढ़ें- MC Stan ने की Rap छोड़ने की अनाउंसमेंट, सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल