Ek Deewane Ki Deewaniyat, Thamma Box Office Collection: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही हैं. दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीज हुई थीं और दोनों में ओपनिंग डे पर क्लैश देखने को मिला. आज इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन है. आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘थामा’ का कलेक्शन
Sacnilk.com के अनुसार, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 55.10 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, अभी ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है.
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई
इसी के साथ अगर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 6.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 22.75 करोड़ रुपये हो गया है. दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन तीसरे दिन भी फिल्म ‘थामा’ का जादू चला है.
‘थामा’ ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
इसके अलावा अगर इन दोनों ही फिल्मों के टोटल कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म ‘थामा’ ने 50 करोड़ के आंकड़े को तीन ही दिन में पार कर लिया है, लेकिन फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को 50 करोड़ पार करने में समय लगेगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को कितने दिन में पार करेगी?
किसकी कमाई कहां रुकेगी?
इसके अलावा अगर इन दोनों फिल्मों के रिव्यू पर जाए, तो दोनों ही फिल्मों को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं, तो जाहिर है कि इनकी कमाई पर भी इसका असर होगा, लेकिन दोनों ही फिल्मों से बड़े कलेक्शन की उम्मीदें हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों का कलेक्शन कहां जाकर रुकेगा? और ये कितनी कमाई करेगी?
यह भी पढ़ें- 2 करोड़ में बनी भारत की पहली 100 करोड़ी फिल्म, 43 साल पहले हुई थी रिलीज










