बॉलीवुड सितारों के लिए साल 2025 काफी शानदार साबित हुआ है. इस साल कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरा है. एक्शन फिल्म हो या फिर रोमांटिक फिल्म हो, हर किसी ने धमाकेदार कमाई कर अपनी जगह बड़ी फिल्मों में बनाई है. आज हम एक ऐसी मूवी की बात करने जा रहे हैं जिसका बजट 25 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया. मूवी ने रातोंरात एक फ्लॉप एक्टर को 2025 का स्टार बना दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं इस साल रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
बजट से 4 गुना ज्यादा की कमाई
‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे वापस से एक रोमांटिक अवतार में नजर आए. हर्षवर्धन के साथ इस फिल्म में सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आई हैं. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और इसका रिजल्ट भी ये निकला कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ साल 2025 की टॉप फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म ने अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई की और हर्षवर्धन राणे को रातों रात स्टार बना दिया.
यह भी पढ़ें: December OTT Release: ‘मिसेज देशपांडे’ से ‘थामा’ तक, ये 7 फिल्में-सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल
फिल्म ने बनाया स्टार
‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म का बजट 25 करोड़ था. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इससे पहले हर्षवर्धन राणे की किसी भी फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई नहीं की थी. उनके करियर की ये पहली फिल्म साबित हुई जिसने एक ही झटके में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी स्टार एक्टर की पॉजिशन दे दी. इसका क्रेडिट हर्षवर्धन राणे की प्रमोशन्स स्किल्स को भी जाता है. फिल्म की रिलीज के दौरान एक्टर ने ग्राउंड लेवल पर जाकर फिल्म का प्रमोशन किया.
यह भी पढ़ें: Deewaniyat में मेकर्स से हुई बड़ी भूल, बुरी तरह ट्रोल हो रही Harshvardhan Rane की फिल्म
क्यों कहा जाता था फ्लॉप एक्टर?
वहीं इस फिल्म से पहले हर्षवर्धन की फिल्म को फ्लॉप एक्टर का टैग मिल चुका था. दरअसल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार अभी तक हर्षवर्धन राणे की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया था. जिससे वो बॉक्स ऑफिस पर हमेशा फ्लॉप ही रहे. उनकी ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म ने भी री-रिलीज के दौरान ही अच्छी कमाई की. वहीं साल 2016 में जब ‘सनम तेरी कसम’ पहली बार थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी. वहीं अब री-रिलीज के दौरान फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर डाली थी. बता दें इस फिल्म को इसी साल मार्च में री-रिलीज किया गया था.










