Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की। इस बीच अब जान लेते हैं कि इस फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है। साथ ही आपको बताते हैं कि इस साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन कितना कारोबार किया। आइए जानते हैं…
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरुआती अनुमान), किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन लगभग 26.16 करोड़ रुपये की भारतीय कमाई की है। हालांकि ये अभी अनुमानित आंकडे़ हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद कुछ बदलाव हो सकता है। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 75.48 करोड़ रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- जब Dunki देखने गईं Ridhi Dogra, तो लोगों को आई ‘Jawan की मम्मी’ की याद
साल 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों की तीसरे दिन की कमाई
जवान
कुछ महीने पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 77.83 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 640.25 करोड़ रुपये रहा था।
पठान
साल 2023 के शुरू में आई किंग खान की फिल्म ‘पठान’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन शानदार कमाई की। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने 540.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
एनिमल
रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ ने भी टिकट खिड़ती पर जमकर नोट छापे हैं। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 71.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि फिल्म ने अभी भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बना रखी है। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी।
टाइगर 3
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने भी अपनी रिलीज के दिन शानदार कमाई की। इस फिल्म ने तीसरे दिन 44.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। साथ ही इस फिल्म की कुल कमाई 282.79 करोड़ रुपये रही।
गदर 2
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने भी अपनी रिलीज के तीसरे दिन जमकर नोट छापे। इस फिल्म ने तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, फिल्म की टोटल कमाई 525.7 करोड़ रुपये रही।