Ayushmann Khurrana South Debut: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने तगड़ी कमाई के साथ आयुष्मान खुराना की नैया भी पार लगा दी है। एक्टर को इन दिनों खूब सरहाया जा रहा है। उनकी दमदार परफॉरमेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक्टर इंडस्ट्री में क्यों जाने जाते हैं। वहीं, अब ऐसा सुनने में आया है कि आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद साउथ की ओर अपना रुख करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की Ex Harleen Sethi को फिर हुआ प्यार, अब इस एक्टर संग जल्द करेंगी रोका!
आयुष्मान की ये फिल्में थी साउथ की रीमेक
दरअसल, इन दिनों साउथ की मूवी रीमेक करने का ट्रेंड चल रहा है। बॉलीवुड में लगातार ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं जो साउथ में पहले ही बन चुकी हैं। खुद आयुष्मान खुराना भी कई साउथ की कई हिंदी रीमेक में काम कर चुके हैं। जैसे उनकी फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) भी तेलुगु में ‘नरुदा डोनोरुदा’ की रीमेक थी। वहीं, ‘अंधाधुन’ (Andhadhun) और ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) जैसी फिल्में भी साउथ की कहानियों को देखकर ही बनाई गई थी। ऐसे में अब एक्टर ने साउथ में डेब्यू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
किस तरह की स्क्रिप्ट पर करेंगे काम?
अब आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्हें बाकी स्टार्स की तरह साउथ या बाकी भाषाओं में काम करने में कोई आपत्ति नहीं है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने से अच्छा है कि वो मेरी फिल्मों का रीमेक बनाएं। दरअसल, आयुष्मान हमेशा ऐसी स्क्रिप्ट चुनना चाहते हैं जो हटके और एकदम नई हो। एक्टर बोलें कि हम लम्बे समय से साउथ कंटेंट का रीमेक बनाते रहे हैं। इसलिए जब भी वो वहां जाएंगे तो फ्रेश कंटेंट देने के लिए उनकी रिस्पेक्ट की जाएगी।
साउथ से मिले कितने ऑफर?
साथ ही आयुष्मान खुराना ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें अभी तक उनकी फिल्म के साउथ रीमेक का ऑफर नहीं आया है। ना ही कभी एक्टर ने उन फिल्मों को अभी तक देखा है। आयुष्मान खुराना ने रिवील किया कि उन्हें कई साउथ फिल्मो के ऑफर आए हैं। हालांकि उन्हें वो स्क्रिप्ट्स कुछ खास पसंद नहीं आई और वो किसी जल्दबाज़ी में गलत फैसला लेने के मूड में नहीं हैं। वहीं, जवान (Jawan) की सक्सेस के बाद अब आयुष्मान खुराना ने एटली (Atlee) के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। इसके अलावा वो एक और शख्स के साथ काम करना चाहते हैं और वो हैं मलयालम सुपरस्टार फहद फासिल। वैसे तो ये दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और उनकी फिल्मोग्राफी भी एकदम जुदा है।