मुंबई: देशभर में बारिश ने लोगों का मिजाज़ बदल रखा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से भी रहा ना गया और मुंबई में हो रही बारिश का आनंद लेने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म के गाने का इस्तेमाल किया।
एक्ट्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो (Karisma Kapoor video) शेयर किया है, जिसमें वो मुंबई की बारिश का मजा लेती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में साल 1997 से उन्हीं की फिल्म 'दिल तो पागल है' का गाना 'चक धूम धूम' सुना जा सकता है।
अभी पढ़ें – जुड़वा बच्चों के माता पिता बने Nayanthara और Vignesh Shivan, तस्वीरों में देखें पहली झलक
फिल्म के 25 साल बाद करिश्मा (Karisma Baarish Video) का यूं अपने ही गाने पर झूमना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 'दिल तो पागल है'में करिश्मा कपूर, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे और ये एक रोमांटिक लव ट्रायएंगल मूवी है।
करिश्मा ने इस दौरान स्लीवलेस पेप्लम टॉप और ग्रे जॉगर्स पहनी हुई है और काफी खूबसूरत और फ्रेश दिख रही हैं। रील वीडियो को करिश्मा ने साझा करते हुए, कैप्शन दिया, “ओह सावन राजा, कहा से आए तुम?☔️” ।
https://www.instagram.com/reel/CjdGscNOnGa/?utm_source=ig_web_copy_link
अभी पढ़ें – Sahar Afsha quits acting industry: इस्लाम की राह पर चलने के लिए पवन सिंह की हिरोइन ने छोड़ी एक्टिंग इंडस्ट्री
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में नेटिजेंस करिश्मा की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित की प्रतिक्रिया ने हर किसी का ध्यान खींचा। धक धक गर्ल ने करिश्मा की रील पर हार्ट आई इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। करिश्मा अब फिल्मी पर्दे से काफी दूर हैं मगर सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
मुंबई: देशभर में बारिश ने लोगों का मिजाज़ बदल रखा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से भी रहा ना गया और मुंबई में हो रही बारिश का आनंद लेने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म के गाने का इस्तेमाल किया।
एक्ट्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो (Karisma Kapoor video) शेयर किया है, जिसमें वो मुंबई की बारिश का मजा लेती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में साल 1997 से उन्हीं की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का गाना ‘चक धूम धूम’ सुना जा सकता है।
अभी पढ़ें – जुड़वा बच्चों के माता पिता बने Nayanthara और Vignesh Shivan, तस्वीरों में देखें पहली झलक
फिल्म के 25 साल बाद करिश्मा (Karisma Baarish Video) का यूं अपने ही गाने पर झूमना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ‘दिल तो पागल है’में करिश्मा कपूर, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे और ये एक रोमांटिक लव ट्रायएंगल मूवी है।
करिश्मा ने इस दौरान स्लीवलेस पेप्लम टॉप और ग्रे जॉगर्स पहनी हुई है और काफी खूबसूरत और फ्रेश दिख रही हैं। रील वीडियो को करिश्मा ने साझा करते हुए, कैप्शन दिया, “ओह सावन राजा, कहा से आए तुम?☔️” ।
अभी पढ़ें – Sahar Afsha quits acting industry: इस्लाम की राह पर चलने के लिए पवन सिंह की हिरोइन ने छोड़ी एक्टिंग इंडस्ट्री
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में नेटिजेंस करिश्मा की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित की प्रतिक्रिया ने हर किसी का ध्यान खींचा। धक धक गर्ल ने करिश्मा की रील पर हार्ट आई इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। करिश्मा अब फिल्मी पर्दे से काफी दूर हैं मगर सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें