---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आई है दिवाली’, दीपावली से पहले आम्रपाली दुबे के भोजपुरी सॉन्ग ने मचाई धूम, विक्रांत सिंह संग मनाया जश्न

Amrapali Dubey Bhojpuri Song: दिवाली 2025 का जश्न शुरू हो गया है. इस खास मौके पर आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना रिलीज होते ही छा गया है, जिसमें वह मोनालिसा के पति और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 18, 2025 16:07
Diwali 2025, Bhojpuri Diwali Songs, Bhojpuri Songs, Bhojpuri Diwali Song Aai Hai Diwali, Aamrapali Dubey
आम्रपाली दुबे का भोजपुरी दिवाली सॉन्ग. (Photo- Youtube)

Bhojpuri Diwali Song 2025: दिवाली 2025 का जश्न शुरू हो गया है. सोमवार यानी कि 20 अक्टूबर को देशभर में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाएगा. लेकिन, इस त्योहार के जश्न की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. बॉलीवुड में प्री-दिवाली पार्टी होस्ट की जा रही है. वहीं, भोजपुरी में स्टार्स के एक के बाद एक दिवाली भोजपुरी सॉन्ग्स को रिलीज किया जा रहा है. इस त्योहार के मौके पर यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना ‘आई है दिवाली’ रिलीज किया गया है, जिसमें दिवाली के जश्न को देखा जा सकता है.

दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का भोजपुरी गाना ‘आई है दिवाली’ एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है. इसमें उनके साथ मोनालिसा के पति और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. आम्रपाली दुबे को इसमें विक्रांत की पत्नी की भूमिका में देखा जा सकता है. इसमें उनके साथ अन्य सितारे भी हैं. ये गाना अश्लील से दूर परिवार के साथ देखा जा सकता है. इसमें आम्रपाली और विक्रांत अपनी ऑनस्क्रीन फैमिली के साथ दिवाली का जश्न मना रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 35 लाख का सोना, 3 करोड़ की कार, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल यादव, कभी दूध बेचकर करते थे गुजारा

भोजपुरी दिवाली सॉन्ग ‘आई है दिवाली’ को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज में ये बेहद ही प्यारा लग रहा है. खुशियों और एन्जॉयमेंट से भरा ये भोजपुरी गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, विक्रांत और आम्रपाली की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वीडियो को साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

---विज्ञापन---

यहां देखें भोजपुरी सॉन्ग ‘आई है दिवाली’

इस भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगे विक्रांत और आम्रपाली

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू यमराज’ में नजर आने वाली है और ये भोजपुरी दिवाली गाना भी उसी फिल्म का है. इस मूवी में दोनों स्टार्स के साथ समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, साहिल सिद्दीकी, रितु चौहान जैसे अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. गौरतलब है कि विक्रांत और आम्रपाली साथ में पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके पहले दोनों को भोजपुरी फिल्म ‘लांछन एगो दाग’ में देखा गया था. इसमें उनके साथ एक्टर और सिंगर रितेश पांडेय भी थे. ये फिल्म हिट रही थी.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा के साथ दिखेगी आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री? इवेंट में साथ दिखे दोनों स्टार्स

First published on: Oct 18, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.