---विज्ञापन---

दिवाली पार्टी में चाहिए लाइमलाइट? तो Sara Ali Khan के ‘बॉम्ब’ लुक आप भी कर सकते हैं ट्राई

Sara Ali Khan Looks For Diwali 2023: सारा अली खान अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा ही तारीफ बटोरती हैं। ऐसे में दिवाली का त्यौहार आ गया है और आप भी उनसे आउटफिट्स के मामले में कुछ इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 10, 2023 12:23
Share :
Sara Ali Khan Looks For Diwali 2023
Image Credit: Instagram

Sara Ali Khan Looks For Diwali 2023: दिवाली (DIWALI) का त्यौहार सिर पर है। हर तरफ पार्टी ही पार्टी हो रही हैं। बॉलीवुड सितारे भी जमकर दिवाली का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में सारा अली खान ( Sara Ali Khan) के घर पर भी दिवाली पार्टी हुई है। जहां बी- टाउन की सभी बड़ी हस्तियां सज-धजकर पहुंची थीं। वहीं, अगर आपको भी कोई दिवाली पार्टी अटेंड करनी है और आपको भी अपने परफेक्ट दिवाली लुक के लिए कोई आईडिया चाहिए तो आप भी सारा अली खान के ये ट्रेडिशनल लुक ट्राई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 11 साल बाद दिवाली पर Tiger 3 तोड़ेगी रिकॉर्ड, आखिर मेकर्स ने लक्ष्मी पूजा के दिन क्यों लिया ऐसा रिस्क

---विज्ञापन---

पिंक लहंगा

इस खूबसूरत पिंक लहंगे और एसिमिट्रिकल-हेम ब्लाउज के साथ सारा का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को और भी खास बना देता है। वहीं, उन्होंने एक सुंदर चोकर और स्टेटमेंट रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

लाल लहंगा चोली

सारा अली खान का ये लाल रंग का लहंगा चोली भी दिवाली के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। मैचिंग दुपट्टे के साथ उनका एथनिक लुक न्यूली मैरिड के लिए एकदम परफेक्ट है। साथ ही प्यारा सा मांग टीका पेयर कर एक्ट्रेस ने इसे और भी अट्रैक्टिव बना दिया है। ड्रामेटिक आई मेकअप और बाउंसी हेयर डू के साथ उनका लुक और भी उभरकर आ रहा है।

केप जैकेट वाला लुक

सारा इस फोटो में मैचिंग केप जैकेट और सेक्विन ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत लहंगा कैरी किए हुए नज़र आ रही हैं। गोल्डन कढ़ाई और फ्लोरल वर्क के साथ उनका ये ऑउटफिट लाइमलाइट लूटने के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। एक्ट्रेस की इस तस्वीर से ड्रेस के साथ हेयर स्टाइल को लेकर भी आप आईडिया ले सकते हैं। कैसे सारा ने बड़े खूबसूरत तरीके से अपने बालों को बांधा हुआ है।

 

स्कर्ट और ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज

सारा ने पेस्टल लहंगे से एक बार सेट कर दिया है। उन्होंने स्कर्ट को मैचिंग ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया है। साथ ही उन्होंने जिस तरह से अपने दुपट्टे को स्टाइल किया है वो काफी बढ़िया और फैंसी लग रहा है। उनका ये लुक भी सभी को पसंद आएगा तो दिवाली के लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

शरारा लुक

एक्ट्रेस का ये वाइट शरारा देखकर कोई इसकी तारीफ न करे ये तो हो ही नहीं सकता। जिस तरह से उन्होंने चिकन की कढ़ाई का खूबसूरत शरारा स्टाइल किया है वो एकदम एलिगेंट लग रहा है। साथ ही इस पर लगा गोल्डन लेस इस ऑउटफिट को और भी हाईलाइट कर रहा है। शरारे के ऊपर दुपट्टे को फुल लेंथ जैकेट से रिप्लेस कर आप भी इसे मॉडर्न टच दे सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 10, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें