---विज्ञापन---

MMS लीक होने पर Divya Prabha का शॉकिंग बयान, बोलीं ‘फेम के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं…

Divya Prabha MMS Leak: एक्ट्रेस दिव्या प्रभा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने MMS लीक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। अभिनेत्री ने इस वीडियो मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शॉकिंग बयान दिया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 28, 2024 09:55
Share :
Divya Prabha

Divya Prabha MMS Leak: फेमस एक्ट्रेस दिव्या प्रभा (Divya Prabha) इन दिनों लाइमलाइट में छाई हुई हैं। इसके पीछे की वजह है उनका एमएमएस लीक जिसपर फाइनली दिव्या ने चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री हाल ही में ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ (All We Imagine as Light ) में नजर आई हैं। ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई है जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बिना किसी कट और संशोधन हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म का एस सीन सोशल मीडिया पर वायरल (Divya Prabha MMS Leak) हो गया है जिसे MMS लीक मामला बताकर फालतू में तूल दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि भड़की हुई एक्ट्रेस ने क्या कहा।

वायरल वीडियो पर भड़कीं दिव्या प्रभा

दरअसल सोशल मीडिया पर दिव्या प्रभा की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का एक सीन वायरल हो रहा है जिसे MMS वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो में काफी फेरबदल कर इसे वायरल किया गया है। अब इस पर एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उन्होंने इस हरकत को शर्मनाक बताया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एलिनिमेशन! कौन 2 होंगे बेघर? क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड  

भड़की एक्ट्रेस ने दिया बयान

दिव्या प्रभा को इस बात पर बहुत गुस्सा आया है। अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि-
यह वाकई दयनीय है। हालांकि, जब मैंने इस भूमिका के लिए हामी भरी थी, तब भी मुझे केरल के लोगों की एक सोसाइटी से ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। हम एक ऐसे समुदाय से हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म निर्माताओं और यहां तक कि फिल्म में अपने काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली अभिनेत्री का भी जश्न मनाता है। लेकिन हम मलयाली महिलाओं द्वारा ऐसी भूमिकाएं करने को बर्दाश्त नहीं करते हैं।

फेम के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि जो वीडियो लीक हुआ है उसमें सिर्फ 10% लोग ही शामिल हैं। इसके पीछे उनकी छोटी मानसिकता है। एक्ट्रेस ने मलयाली इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि मलयाली भी सेंट्रल बोर्ड का हिस्सा थे, जिसने हमें मंजूरी दी। एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं ऐसी स्क्रिप्ट पर ही काम करती हूं जिसे करने में मैं कंफर्टेबल रहती हूं। मैं ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट में अपने किरदार के बारे में पूरी तरह संतुष्ट थी। मैंने ऐसा भी कोई सीन नहीं किया जिसमें कपड़े उतारे हों। मुझे फेम पाने के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘आश्रम’ में ‘कंगुआ’ स्टार संग हुईं इंटीमेट, बुरी नजर से बचने के लिए पास रखती हैं खूंखार जानवर की आंख

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 28, 2024 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें