---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Divya Dutta Birthday: ‘वीरगति’ से ‘सुरक्षा’ तक, ये हैं दिव्या दत्ता की यादगार फिल्में, ‘वीरा जारा’ ने दिलाई थी पहचान

Divya Dutta Birthday: दिव्या दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में की थी और तब से उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम करके अपना टैलेंट साबित किया है. आज वह अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 25, 2025 13:08
Divya Dutta Birthday
दिव्या दत्ता की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट (photo source- instagram)

Divya Dutta Birthday: दिव्या दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘इश्क में जीना, इश्क में मरना’ से की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन माहरुख मिर्जा ने किया था. दिव्या के अलावा इस फिल्म से एक्टर रवि सागर ने भी अपना डेब्यू किया था. फिल्म जब रिलीज हुई थी तब इसने खूब सुर्खियां बटोरी और यहां तक कि उत्तर प्रदेश में फिल्म पर टैक्स भी हटा दिया गया था. इसके बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म में आसिफ शेख, दलीप ताहिल और राजू श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

Surakshaa

साल 1995 में रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सुरक्षा’ में दिव्या दत्ता ने बिंदिया का किरदार निभाया था. हालांकि यह उनकी लीड फिल्म नहीं थी और उन्होंने फिल्म में सपोर्टिंग रोल अदा किया, फिर भी उनकी एक्टिंग दर्शकों को पसंद आई. फिल्म का डायरेक्शन राजू मवानी ने किया था. ‘सुरक्षा’ ने खासकर ओवरसीज मार्केट में अच्छी कमाई की, जैसे नॉर्वे और स्वीडन में. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान,आदित्य पंचोली और सुनील शेट्टी जैसे बड़े सितारे भी नजर आए.

---विज्ञापन---

Veergati

साल 1995 दिव्या दत्ता के करियर के लिए खास साबित हुआ, क्योंकि इसी साल उन्हें पहला लीड रोल मिला था. यह फिल्म थी ‘वीरगति’, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया. के. के. सिंह के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं हासिल की लेकिन इसका डीवीडी रिलीज काफी सक्सेसफुल साबित हुआ था

Shaheed-e-Mohabbat Boota Singh

साल 1999 में दिव्या दत्ता ने पंजाबी सिनेमा में कदम रखा और अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह’ में नजर आईं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर गुरदास मान भी थे. फिल्म में सिख बूटा सिंह की असली कहानी दिखाई गई है और दिव्या ने उनकी मुस्लिम पत्नी का किरदार निभाया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और दिव्या के परफॉरमेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था.

---विज्ञापन---

Veer-Zaara

साल 2004 दिव्या दत्ता के करियर के लिए एक रोमांचक मोड़ साबित हुआ. इस साल उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर एपिक लव स्टोरी फिल्म ‘वीर जारा’ में शब्बो का किरदार निभाया था. डायरेक्टर यश चोपड़ा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और दर्शकों ने दिव्या के किरदार को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला. यह फिल्म उनकी करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, इसके बाद इंडस्ट्री में दिव्या को और भी ज्यादा पहचान मिलने लगी.

Gippi

साल 2013 में आई फिल्म ‘गिप्पी’ में दिव्या दत्ता ने प्रदीप यानी पप्पी कौर का किरदार निभाया था. सोनम नायर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था. फिल्म में रिया विज और ताहा शाह ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म में सिंगल मदर का रोल निभाने के लिए उन्होंने इंस्पिरेशन अपनी मां से लिया था.

Irada

साल 2018 में आई फिल्म ‘इरादा’ दिव्या के लिए बेहद खास थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था. इस फिल्म में उन्होंने रमनदीप ब्रैच का रोल निभाया था. इसका डायरेक्शन अपर्णा सिंह ने किया था. उनके साथ उस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और शरद केलकर जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.  

First published on: Sep 25, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.