बॉलीवुड सितारे प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई मुश्किलों का सामना करते हैं. फिर भी ऑडियंस के सामने ये सितारे अपने चेहरे पर एक भी शिकन नहीं आने देते. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिनके सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था. वहीं इसके साथ ही उन्होंने अपनी लव लाइफ में भी बहुत कुछ झेला. सगाई टूटने के बाद एक्ट्रेस ताउम्र कुंवारी रह गईं. हम बात कर रहे हैं दिव्या दत्ता की. 25 सितंबर को दिव्या अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए इस खास मौके पर एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में डिटेल में जानते हैं.
‘छावा’ में जीता दिल
पंजाब के लुधियाना में जन्मीं दिव्या दत्ता ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है. इसके साथ ही दिव्या मलयालम और इंग्लिश फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. सपोर्टिंग एक्ट्रेस से उन्होंने अपने दम पर लीड एक्ट्रेस की पहचान बनाई. आज दिव्या दत्ता को इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल की ‘छावा’ में सोयराबाई का किरदार बखूबी निभाया. नेगेटिव किरदार में दिव्या ने सबका दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: Indigo की फ्लाइट कैंसल होने पर भड़कीं दिव्या दत्ता, एयरपोर्ट के एक्सपीरियंस पर लिखी पोस्ट
बचपन में छूटा पिता का साथ
दिव्या का फिल्मी करियर जितना शानदार रहा उतना ही मुश्किल उनकी पर्सनल लाइफ रही है. जब दिव्या 7 साल की थीं तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता के निधन के बाद दिव्या की मां ने दिव्या और उनके भाई राहुल दत्ता की परवरिश अकेले ही की थी. वहीं दिव्या की लव लाइफ भी इतनी कुछ खास नहीं रही है.
यह भी पढ़ें: “Male Attention तो बहुत मिला, लेकिन…”, Divya Dutta ने बताई शादी न करने की वजह
नहीं की कभी शादी
48 साल की उम्र में भी दिव्या आज भी सिंगल हैं. एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार दिव्या दत्ता की सगाई साल 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल हुई थी. हालांकि दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई थी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था और सगाई भी टूट गई थी. सगाई टूटने के बाद दिव्या दत्ता ने कभी शादी ही नहीं की और वो ताउम्र कुंवारी रही गईं. वहीं बता दें दिव्या दत्ता ‘वीर जारा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘हीरोइन’, ‘बदलापुर’ और ‘स्टेनली का डब्बा’ जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दे चुकी हैं.