---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Disha Patani संग वेकेशन पर निकलीं Mouni Roy, देख ट्रोलर्स बोले ‘अरे ये कपड़े पहनना भूल गए मोए-मोए’

Disha Patani Mouni Roy Trolled: मौनी रॉय और दिशा पाटनी अब ट्रिप पर निकली हैं और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इसी बीच अब ये दोनों हसीनाएं ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। 

Author Published By : Ishika Jain Updated: Dec 21, 2023 07:05
Disha Patani Mouni Roy Trolled
Image Credit: Instagram

Disha Patani Mouni Roy Trolled: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) असल जिंदगी में कितनी बोल्ड हैं अब इससे तो हर कोई वाकिफ है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया का पारा हाई रखती हैं। दूसरी तरफ उनकी बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) भी उतनी ही बोल्ड हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है जब ये दोनों एक साथ अपनी हॉटनेस दिखाएंगी तो क्या होगा। कुछ नहीं बस लोग के दिल फिसलेंगे और लड़के दीवाने हो जाएंगे। इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। अब ये दोनों साथ में वेकेशन मनाने निकली हैं।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस के साथ Merry Christmas में दिखा Katrina और Vijay Sethupathi का रोमांस, लेकिन ट्रेलर में खटकी ये कमी!

---विज्ञापन---

दिशा और मोनी की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर अब इस गर्ल्स ट्रिप की कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई हैं। दिशा इन फोटोज में रेड बिकिनी पहन कहर ढा रही हैं तो मौनी का डीप नेक आउटफिट भी फैंस का ध्यान खींच रहा है। अब इन दोनों ब्यूटीज को एक साथ एक फ्रेम देख कुछ फैंस बेकाबू हो गए हैं। तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एक्ट्रेसेस को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी ने उनके कपड़ों को निशाना बनाया है तो किसी ने उनके दुगले होने पर तंज कसा है।

मौनी के गले पर दिखी हिक्की?

अब इस पोस्ट पर एक ट्रोलर ने लिखा, ‘दोनों कुपोषित लगती हैं।’एक ने कहा, ‘मोना गलत दिशा में जा रही है।’ एक ने कमेंट किया, ‘दिशा तो लोगों की दिशा अलग कर रही है।’ किसी ने सवाल किया, ‘इनको अनकंफर्टेबल फील नी होता… जितने पैसे उतने छोटे कपड़े।’ इतना ही नहीं एक यूजर ने तो मौनी के गले पर निशान देख ये तक लिख दिया, ‘क्या मुझे यह हिक्की दिख रही है?’ तो कोई मज़ाक बनाते हुए बोला, ‘नागिन बिल से बाहर आ गई।’

यूजर्स ने किया ट्रोल

वहीं, एक कमेंट आया, ‘धूप में निकला न करो प्लास्टिक की रानी, प्लास्टिक पिघल जाए, पोल खुल न जाए नेशनल बेशर्मो की।’ एक ने गुस्से में कहा, ‘दिशा ये भी पहनने की क्या जरूरत थी?’ एक ने लिखा, ‘कुछ खा लो यार सो दुबली।’ एक ट्रोलर बोला, ‘दोनों के शरीर में कुछ भी नहीं है।’ तो कोई कहता है, ‘दोनों के पास गरीबी में कुछ खाने या पहनने को नहीं है इसलिए कुपोषित हो गई हैं।’ एक ने कमेंट किया, ‘अरी ये कपड़े पहनना भूल गए मोए-मोए।’

First published on: Dec 21, 2023 06:13 AM

संबंधित खबरें