इशिका जैन, नई दिल्ली
Merry Christmas Trailer Review: जिस दिन का सभी फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे आज वो दिन आ ही गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जो हाल ही में अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई थीं अब उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में कैटरीना पहली बार मशहूर साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। ऐसे में इनकी जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। तो चलिए देखते हैं कि क्या ये ट्रेलर हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं।
यह भी पढ़ें: काफी हटके है Shrenu Parikh और Akshay Mhatre की हल्दी सेरेमनी, स्वैग से दुल्हन ने ली एंट्री
कैटरीना ने विजय संग किया लिप लॉक
सबसे पहले तो इसमें क्या खास है ये जान लेते हैं। ‘मैरी क्रिसमस’ में दो बड़े स्टार्स हैं जिनकी काफी स्ट्रांग फैन फॉलोइंग है। एक तरफ कैटरीना है जिन पर हर कोई फिदा है, तो दूसरी तरफ विजय हैं जो न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रहे हैं। ‘फर्जी’ (Farzi) और फिर ‘जवान’ (Jawan) से बॉलीवुड फैंस को इम्प्रेस करने के बाद इस फिल्म से भी वो एक बार फिर सभी का दिल जीत लेंगे। ट्रेलर में कैटरीना एक बेटी का मां बनी हुई हैं। वहीं, उनका रोमांस विजय के साथ जोरों पर चल रहा है। ट्रेलर में इनकी केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है। कभी फ्लर्ट, कभी डांस तो कभी किस कर ये जोड़ी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेगी।
डायलॉग्स भी हैं सॉलिड
वहीं, कहानी की बात करें तो इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कैटरीना किसी मुसीबत में हैं और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) उसका कारण हो सकते हैं। अपनी बेटी को बचाने के लिए शायद कैटरीना विजय की मदद लेने वाली हैं। ऐसे में कहानी में सस्पेंस और थ्रिल के साथ धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिल सकता है। साथ ही ट्रेलर में डायलॉग्स भी काफी एंटरटेनिंग लग रहे हैं। विजय और कैटरीना ने दमदार लाइन्स बोली हैं। कैटरीना कहती हैं, ‘हम जिससे प्यार करते हैं वो मर जाए या हमारे लिए उसका प्यार मर जाए, मरते तो हम ही हैं न।’ उनका ये डायलाग ट्रेलर की शान है।
ट्रेलर में दिखीं कई कमियां
हालांकि, ट्रेलर में कहानी ठीक तरह से समझ नहीं आई है। इस ट्रेलर को इतना घुमाकर दिखाया गया है कि स्टोरी समझ पाना नामुमकिन है। ऐसे में ये एक प्लस पॉइंट भी हो सकता है और कही न कही आपका मूड ऑफ भी कर सकता है। जब पूरा ट्रेलर देखकर ये ही समझ न आए कि कहानी आखिर है क्या? तो ऑडियंस भी होपलेस हो जाती है। इसके अलावा फिल्म में अगर सबसे बड़ी कमी है तो वो ये है कि दोनों ही एक्टर्स को हिंदी बोलना ठीक से नहीं आता। जहां एक्ट्रेस की हिंदी में भी इंग्लिश एक्सेंट आ रहा है, तो वहीं विजय की हिंदी में साउथ एक्सेंट सुनाई दे रहा है। ऐसे में ट्रेलर देखकर ये भी लग रहा है या तो मेकर्स किसी और को कास्ट कर लेते या फिर इसे बस तमिल में ही बनाते। कम से कम एक स्टार का एक्सेंट तो कहानी में फिट बैठता।