Disha Patani Father: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस को लेकर बातें होती रहती हैं. इस बीच अब दिशा के पिता चर्चा में आ गए हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी को जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस जारी किया है.
दिशा के घर पर हुई थी फायरिंग
दरअसल, सितंबर के महीने में दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था. दिशा के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी. अब परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इस फैसले को लिया गया है. आज 16 नवंबर को वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
शस्त्र लाइसेंस के लिए किया ता आवेदन
बता दें कि दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी, जो सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रह चुके हैं, उन्होंने अपने घर पर फायरिंग के बाद शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इस फायरिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें सुरक्षा देने के लिए आदेश जारी किया था. हथियार का लाइसेंस मिलने के बाद पाटनी की सुरक्षा और बढ़ गई है.
दो संदिग्ध मारे गए
गौरतलब है कि 12 सितंबर को दो बाइक सवारों ने दिशा के बरेली वाले घर पर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच की थी और जांच में रवींद्र और अरुण नाम के दो संदिग्ध मारे गए थे. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने मामले पर कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद भी पाटनी की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आएगी.
कानून के दायरे में रहकर यूज करना होगा हथियार
दिशा के पिता को लाइसेंस हथियार मिलने के बाद को किसी भी इमरजेंसी में उचित कदम उठा सकते हैं. हालांकि, प्रशासन ने यह भी साफ किया कि उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ कानून के दायरे में रहकर ही लाइसेंस का उपयोग करना होगा. पुलिस ने अपील की है कि वो कानून का पालन करें और कुछ भी ऐसा ना करें, जिससे कोई नुकसान हो. साथ ही कुछ भी अजीब होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा है.
यह भी पढ़ें- 1 घंटे 52 मिनट की वो फिल्म, जिसको देख कांप जाएगी रूह, हलक में अटक सकती है सांस










