---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ajey The Untold Story Of A Yogi:  योगी आदित्यनाथ के किरदार के लिए मेकर्स की पसंद क्यों बने अनंत जोशी?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साधारण लड़के से साधु और फिर सत्ता के शिखर तक पहुंचने की कहानी अब एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के रूप में सामने आ रही है. डायरेक्टर रविंद्र गौतम और उनकी टीम ने इस अनकही यात्रा को पर्दे पर उतारा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 17, 2025 12:42
Ajey The untold story of a yogi
Ajey The untold story of a yogi (Photo: Trailer)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी सभी के लिए आश्चर्य का विषय रही है. उनके एक साधारण लड़के से साधू बनने और फिर एकाएक हिंदुस्तान के चौथे सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की कहानी एक भेद ही है. पॉलिटिक्स में रुचि न रखने वाले भी उनके जीवन के बारे में जानने की इच्छा जरूर रखते हैं. अब रविंद्र गौतम जो की ‘महारानी 2’ वेब सीरीज के डायरेक्टर और ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी सीरियल के सेटअप डायरेक्टर रह चुके हैं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म बनाई है. आपको बताते हैं की E 24 के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत में डायरेक्टर और फिल्म की कास्ट ने क्या कुछ खास बातें साझा की.

अनंत जोशी को कास्ट करने का निर्णय कैसे लिया?

इंटरव्यू के दौरान जब डायरेक्टर से पूछा गया की उन्होंने योगी जी के किरदार के लिए अनंत को ही क्यों चुना? तो उन्होंने कहा की, ‘जब मैंने किताब ‘द मॉन्क हु बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पढ़ी, तो जितना उनके बारे में पढ़ा उन्हें देखा मुझे कहीं ना कहीं एक सादगी दिखी. वो ब्लैक को ब्लैक, व्हाइट को व्हाइट कहते हैं. तो मुझे एक्टर भी वैसा ही चाहिए था. जब हम ऑडिशन कर रहे थे तो हमें अनंत में वो ईमानदारी और सादगी दिखी. उनके अंदर भी वही गुण हैं जो योगी जी में हैं. और मेरा ये मानना है की जब आप अंदर से भी वैसे ही होते हैं तो आपके लिए वो किरदार निभाना आसान होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath के रोल में दिखे अनंत जोशी कौन हैं? जो ‘12वीं फेल’ के बाद बने ‘यूपी के CM’

CBFC से क्या जद्दोजहद चली?

दरअसल फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC ) ने पहले रिजेक्ट कर दिया था लेकिन, बाद में मामला सुलझ गया. इसके बारे में मेकर्स ने जानकारी दी कि जब रिवीजन कमेटी ने दूसरी बार फिल्म देखी तो सारे मेंबर्स ने कहा की उन्होंने बहुत खूबसूरत पिक्चर बनाई है. बाद में उन्होंने 21 कट के साथ अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा की. मेकर्स ने दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया इस बार जज ने खुद फिल्म देखी और फिर अपना निर्णय सुनाया कि अब फिल्म बिना ज्यादा किसी कट्स के वैसे ही रिलीज होगी.

---विज्ञापन---
Paresh Rawal and Dinesh Lal Yadav in Ajey the Untold Story of a Yogi (Photo: Trailer)

आपको बता दें कि फिल्म के इसी साल 19 सितम्बर को रिलीज होने कि खबरें हैं. फिल्म की कास्ट में परेश रावल को भी एक अनकन्वेंशनल और अलग तरह का किरदार निभाया है. मूवी में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ भी देखे जा सकते हैं. उनकी प्रेजेंस ने फिल्म के ट्रेलर को और भी दिलचस्प बना दिया. अब ये देखना मजेदार होगा की क्या फिल्म ट्रेलर की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर भी अपना रंग जमाने में कामयाब हो पाएगी?

यह भी पढ़ें: सीएम योगी पर बनी फिल्म की किस्मत का 2 दिन में होगा फैसला, हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड ने दाखिल किया जवाब

First published on: Sep 17, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.