---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भोजपुरी-OTT के बाद हॉलीवुड की राह पर दिनेश लाल यादव निरहुआ? हाथ लगी ‘मुर्गा ट्रॉफी’, जानिए पूरा मामला

Bhojpuri News Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ 'मुर्गा ट्रॉफी को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें लेकर चर्चा जोरों पर है कि वह भोजपुरी-OTT के बाद अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए नजर आने वाले हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 15, 2025 16:14
Bhojpuri News Dinesh Lal Yadav Nirahua
हॉलीवुड की राह पर दिनेश लाल यादव निरहुआ? (Photo- Nirahua/Instagram)

Dinesh Lal Yadav Nirahua News: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका ‘मरून कलर सड़िया’ 300 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है. वहीं, इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से वह यूट्यूब क्वीन आम्रपाली के साथ स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. निरहुआ भोजपुरी के साथ ही ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. उन्हें वेब शो ‘स्कैम 2003’ में देखा गया था. ऐसे में अब अभिनेता इंटरनेशनल पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. उनके हाथ ‘मुर्गा ट्रॉफी’ लगी है. चलिए बताते हैं पूरा मामला.

दरअसल, निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव इन दिनों अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसे लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वह हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं? खैर, अभी इसके बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘मुर्गा ट्रॉफी’ है. जी हां आपने एकदम सही पढ़ा. ये उनकी फिल्म का नाम है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बताया जा रहा है. इसकी शूटिंग रांची में की जा रही है. मेकर्स का मानना है कि उनकी ये फिल्म भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाएगी. इसके निर्देशक शशि वर्मा हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भोजपुरी के पावरस्टार क्यों कहे जाते हैं Pawan Singh? इन 6 बड़ी वजहों से हैं इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया जाएगा निरहुआ की फिल्म का प्रदर्शन

इसके साथ ही निरहुआ ने खुद अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ को लेकर कहा कि वह इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं और इस फिल्म का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया जाएगा और उनका मानना है कि ऐसा भोजपुरी में पहली बार होने जा रहा है कि वह किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं. इसकी स्टार कास्ट के बारे में बात की जाए तो निरहुआ के साथ इस फिल्म में प्रद्युम्न नायक भी मौजूद हैं. इसके साथ ही बाल कलाकार शौर्य राज भी शामिल हैं. निर्माता नलिनी सिन्हा, चंदन आनंद, मनीषा वर्मा, मुकेश गिरी हैं.

---विज्ञापन---

भोजपुरी के बाद बॉलीवुड में भी काम कर चुके निरहुआ

गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव को केवल भोजपुरी फिल्मों और उनके गानों के लिए ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लिए भी जाना जाता है. वह ओटीटी पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘हीरो वर्दीवाला’, ‘पूर्वांचल’, ‘माई’ और ‘अजय: एक योगी की अनकही कहानी’ में देखा गया है. इसके अलावा उनकी सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज ‘स्कैम 2003’ में देखा गया था.

Dinesh Lal Yadav Nirahua Upcoming Bhojpuri Movie Murga Trophy

यह भी पढ़ें: 6.16 मिनट का वो हिंदी सॉन्ग, जिस पर 100 करोड़ रुपये हुए थे खर्च! 65 साल पहले बाथरूम में हुआ था रिकॉर्ड

‘निरहुआ सटल रहे’ से स्टार बने थे दिनेश लाल यादव

बहरहाल, अगर दिनेश लाल यादव निरहुआ के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने छोटी उम्र में गायिकी शुरू की थी. पहले वह स्टेज शो किया करते थे. उन्हें गायिकी के गुर बड़े भाई और बिरहा गायक विजय लाल यादव और प्यारे लाल यादव से मिले थे. निरहुआ को पहली बार पॉपुलैरिटी म्यूजिक एलबम ‘निरहुआ सटल रहे’ से साल 2003 में मिली थी. इससे वह रातों रात स्टार बन गए थे. वहीं फिल्मों में उन्होंने एंट्री साल 2006 में ‘हमका ऐसा वैसा ना समझा’ से की थी. इसमें उनके अपोजिट पाखी हेगड़े को देखा गया था. हालांकि, उनकी फिल्मों में किस्मत ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से साल 2008 में चमकी थी.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar के लिए 1300 लड़कियों के हुए थे ऑडिशन, फिर 20 साल छोटी सारा अर्जुन को ही क्यों किया गया कास्ट?

First published on: Dec 15, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.