---विज्ञापन---

लाइव शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, शराब-ड्रग्स से जुड़ा मामला

Diljit Dosanjh Received Notice: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज हैदराबाद में अपना लाइव शो करने जा रहे हैं। इससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 15, 2024 09:30
Share :
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh.

Diljit Dosanjh Received Notice: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ वक्त से अपने लाइव कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं, जिसमें फैंस का उनके लिए प्यार साफतौर पर देखने को मिला है। दिल्ली के बाद आज, 15 नवंबर को सिंगर का लाइव शो हैदराबाद में होने जा रहा है, जिसके लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही दिलजीत को तेलंगाना सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

तीन गाने पर लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट आज हैदराबाद में होना है। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने नोटिस जारी करते हुए दिलजीत के 3 गाने पर रोक लगाने की बात कही है। सरकार की तरफ से यह नोटिस सिंगर की टीम और होटल नोवोटेल को भेजा गया है।

---विज्ञापन---

नोटिस में कहा गया है कि दिलजीत दोसांझ हैदराबाद में अपने लाइव शो के दौरान ऐसे गाने (पंज तारा, केस और पटियाला पैग) बिल्कुल भी नहीं गाएं जिनसे शराब, ड्रग्स, नशीली दवाएं या फिर हिंसा को बढ़ावा मिले।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- प्लीज एक बार…

दिल्ली कॉन्सर्ट से मिली थी शिकायत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने यह कदम चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर की उस शिकायत को ध्यान में रखते हुए उठाया है जिसमें सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ इस तरह के गानों पर रोक लगाई जाने की मांग की गई थी।

दरअसल, शिकायतकर्ता की तरफ से कुछ वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे, जो 26 और 27 अक्टूबर में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट के थे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि लाइव शो के दौरान सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाते हुए सुना गया था।

बच्चों को स्टेज पर बुलाने की अनुमति नहीं

तेलंगाना सरकार ने नोटिस में दिलजीत दोसांझ को निर्देश देते हुए कहा, ‘हम आपके लाइव शो में इस तरह के गानों का प्रचार करने से रोक लगाने के लिए यह नोटिस पहले ही जारी कर रहे हैं।’ नोटिस में यह भी कहा गया है कि सिंगर कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर बिल्कुल नहीं बुलाएं। 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान बहुत तेज आवाज नहीं करने की हिदायत भी दी गई है।

गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार से पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने दिलजीत दोसांझ को निर्देश जारी कर चुकी है कि सिंगर अपने लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स या गन कल्चर को बढ़ावा देने जैसे गाने बिल्कुल नहीं गाएं। नोटिस में कहा गया है कि अगर दिलजीत अपने कॉन्सर्ट में इस तरह के गाने गाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 15, 2024 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें