B Praak And Ranveer Allahbadia: बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील कमेंट करने के बाद से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर थू-थू हो रही है। कानून भी उन पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच एक नया अपडेट आया है जिसमें कहा जा रहा है कि सिंगर बी प्राक को रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में इनवाइट ही नहीं किया गया था। दरअसल, पिछले दिनों बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को बताया था कि उन्हें रणवीर के पॉडकास्ट में आना था लेकिन उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया। उन्होंने रणवीर के कमेंट की निंदा भी की थी। अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ और ही सच्चाई सामने आ रही है।
वायरल वीडियो से सामने आया सच
सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पेज @dostcast और @thecarvakapodcast की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिंगर बी प्राक को कभी भी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बुलाया नहीं गया था। वीडियो में @thecarvakapodcast के होस्ट ने बताया है, ‘रणवीर अल्लाहबादिया ने सबसे बड़ा गुनाह कर दिया। सिंगर बी प्राक ने भी बहती गंगा में हाथ धो दिया। उनको इनवाइट ही नहीं किया था।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो में आगे यह भी बताया गया है कि ‘सिंगर बी प्राक ने अब उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।’ वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का कहना है कि ‘उनके पास किसी का कॉल आया था। वो कहता है, हमने तो बी प्राक को कभी बुलाया ही नहीं था।’ अब इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि News24 नहीं कर रहा है, क्योंकि बी प्राक के इंस्टाग्राम पर अभी भी वो वीडियो मौजूद है, जिसमें सिंगर ने कहा था कि उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़… Ranveer Allahbadia की कंट्रोवर्सी पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
क्या कहा था बी प्राक ने?
दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी के बाद सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘मुझे बीयरबाइसेप्स पर एक पॉडकास्ट में आना था, हमने उसे कैंसिल कर दिया। क्यों? क्योंकि हम सब देख रहे हैं कि उनकी सोच कितनी दयनीय है। समय रैना के शो में उन्होंने जिन शब्दों का यूज किया है।’
सिंगर ने आगे कहा था, ‘ये हमारी संस्कृति नहीं है और ना ही ये हमारा कल्चर है। आप अपने पेरेंट्स के बारे में कौन सी कहानी बता रहे हैं? कौन सी बातें कर रहे हैं? क्या ये कॉमेडी है? बिल्कुल नहीं।’ बी प्राक ने आगे कहा था, ‘शो में लोगों को गालियां देना, गालियां सिखाना, ये कौन सी पीढ़ी है? मुझे समझ नहीं आ रहा है।’