Katrina Kaif, Vicky Kaushal: बॉलीवुड के शानदार कपल में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. कैटरीना ने 7 नवंबर को एच.एन. रिलायंस अस्पताल में एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि कैटरीना और विक्की के बच्चे के अनाउंसमेंट की पोस्ट पर सलमान खान ने भी कमेंट किया है. हालांकि, सच क्या है? आइए जानते हैं…
इंटरनेट पर स्क्रीनशॉट वायरल
दरअसल, कैटरीना और विक्की ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए जो पोस्ट शेयर किया था, उस पर तमाम सेलेब्स ने अपना रिएक्शन देते हुए कपल को बधाई दी. इस बीच जो स्क्रीनशॉट सामने आया, वो सलमान खान के कमेंट का था, जिसमें लिखा था कि ये सब प्राइवेट चीजें इंटरनेट पर मत डाला करो यार, इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी और एक मुरझाया फूल.
— Aditi (@aditiraaaj1) November 8, 2025
झूठा है वायरल स्क्रीनशॉट
अब सवाल ये है कि क्या सच में सलमान खान ने कैटरीना और विक्की के पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया है, तो आपको बता देते हैं कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से नकली है, क्योंकि सलमान खान ने ऐसा कोई भी कमेंट कपल के पोस्ट पर नहीं किया है. हालांकि, ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से ऐसा लग रहा है कि असली है, लेकिन जब कैटरीना और विक्की के पोस्ट को खंगाला गया, तो सलमान की ओर से कोई भी कमेंट नहीं मिला, जिससे ये झूठ साबित हुआ.
कपल को सभी दे रहे बधाई
गौरतलब है कि इंटरनेट पर कई बार इस तरह की झूठी चीजें वायरल हो जाती हैं. हालांकि, बाद में ये रूमर्स ही निकलती हैं. वहीं, अगर कैटरीना और विक्की की बात करें तो इन दिनों कौशल परिवार में खुशियां छाई हुई हैं और कपल अपने बेटे के वेलकम में बिजी है. साथ ही फैंस से लेकर चाहने वाले तक हर कोई उन्हें बधाई देने में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें- क्या जल्द आएगा India’s Got Latent 2? दिल्ली में शो के दौरान Samay Raina ने दिया हिंट










