---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hansika Motwani पति से क्यों रह रहीं अलग? Sohael Khaturiya को लेकर फैली अफवाहों की जानें सच्चाई

Hansika Motwani And Sohael Khaturiya: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के अलग रहने की खबरों ने उनके फैंस को चौंका दिया था लेकिन दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। अब सोहेल कथूरिया ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 19, 2025 09:08
Hansika Motwani And Sohael Khaturiya
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के अलग रहने का सच। Photo Credit- Instagram

Hansika Motwani And Sohael Khaturiya: टीवी से फिल्मी दुनिया तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुकीं हंसिका मोटवानी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले रूमर्स आए थे कि एक्ट्रेस अपने बिजनेसमैन पति सोहेल कथूरिया से शादी के तीन साल के अंदर ही कथित तौर पर अलग रहने लगी हैं। जब दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया तो उनके फैंस भी परेशान हो गए थे। हालांकि अब सोहेल कथूरिया ने इन रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

फैमिली से अलग शिफ्ट हो गया था कपल

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक सूत्र ने कहा था कि हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर, 2022 को सोहेल कथूरिया से शादी करने के बाद उनकी फैमिली के साथ रहने लगी थीं। सूत्र ने बताया था कि फैमिली संग तालमेल बिठाना थोड़ा मुश्किल था। इस वजह से कपल उसी बिल्डिंग के एक एक कॉन्डो में शिफ्ट हो गया था।

---विज्ञापन---

मां के घर रहने चली गईं हंसिका?

सूत्र ने रिपोर्ट में आगे बताया था कि अलग बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बावजूद लगता है कि दिक्कतें बनी रहीं जिसके चलते हंसिका मोटवानी अब अपनी मां के घर पर रहने चली गई हैं, जबकि सोहेल कथूरिया अपने पेरेंट्स के साथ में रह रहे हैं। इन खबरों पर पहले तो हंसिका और सोहेल का कोई भी रिएक्शन नहीं आया था लेकिन अब बिजनेसमैन ने एक मैसेज के जरिए इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Hansika Motwani की पोस्ट वायरल, भाभी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में

सोहेल कथूरिया ने तोड़ी चुप्पी

सोहेल कथूरिया ने पत्नी हंसिका मोटवानी से अलग रहने के रूमर्स पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘नहीं, ये सच नहीं है।’ चंद शब्दों के साथ उन्होंने रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया लेकिन ये क्लियर नहीं किया कि उनका इशारा अलग रहने या फिर अलग-अलग रास्ते पर चलने की अटकलों के बारे में था। दरअसल, हंसिका और सोहेल के अलग रहने के रूमर्स आने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार के कयास भी लगाए जाने लगे थे।

First published on: Jul 19, 2025 09:08 AM

संबंधित खबरें